ETV Bharat / bharat

Rajasthan : फिलिस्तीन मुद्दे पर कांग्रेस सीडब्ल्यूसी में पारित प्रस्ताव पर सांसद रमेश विधूड़ी ने साधा निशाना, कहा- ये कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति का असली चेहरा

राजस्थान के टोंक जिले के भाजपा चुनाव प्रभारी बनाए गए सांसद रमेश बिधूड़ी ने मंगलवार को कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी की बैठक में फिलिस्तीन मुद्दे पर पारित प्रस्ताव को लेकर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति का असली चेहरा है.

ramesh Bidhuri Counterattacks Congress
सांसद रमेश बिधूड़ी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 9:46 PM IST

टोंक प्रभारी रमेश बिधूड़ी का कांग्रेस पर पलटवार.

टोंक. संसद में बसपा विधायक पर अमर्यादित टिप्पणी करने को लेकर चर्चा में आए सांसद व टोंक चुनाव प्रभारी रमेश बिधूड़ी ने मंगलवार को कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी की बैठक में फिलिस्तीन मुद्दे पर पारित प्रस्ताव को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति का असली चेहरा है. इनके बयानों पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जामिया में जश्न मनाया जाता है, लेकिन देश की जनता आज पीएम मोदी के साथ है.

शांति-अहिंसा के मूल सिद्धांत को तार-तार किया : मीडिया से बातचीत करते हुए बिधूड़ी ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि कल कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में फिलिस्तीन मुद्दे पर प्रस्ताव पारित किया गया. उन्होंने कहा कि आपने देखा किस प्रकार इजरायल पर आतंकवादी हमला हुआ और वहां की बहन-बेटियों को अपहरण करके उनकी इज्जत लूटी गई. पर कांग्रेस सिर्फ एक समुदाय को खुश करने और उसका वोट लेने के लिए ऐसा करती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने समर्थन करके अपना चरित्र बता दिया है. ऐसे बयान आने से ही देश मे मौजूद देश विरोधी ताकतों की हिम्मत बढ़ती है. बिधूड़ी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने हमारे शांति-अहिंसा के मूल सिद्धांत को तार-तार किया है.

पढ़ें. Congress Slams BJP : कांग्रेस ने फिलिस्तीन के समर्थन में CWC के प्रस्ताव का किया बचाव, बीजेपी को मोदी-वाजपेयी के शब्दों की दिलाई याद

वोट लेने के लिए समर्थन कर रही कांग्रेस : बिधूड़ी ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ कुर्सी बचाने में लगी रही. विधायकों को भी लूट की खुली छूट दे दी, जिसका हिसाब इन्हें अब चुकाना होगा. राजस्थान भ्रष्टाचार और महिला अत्याचार में नंबर वन पर है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस आतंकवादी गतिविधियों और एक विशेष समुदाय से वोट लेने के लिए उनका समर्थन कर रही है. हमारी संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम, सर्वे भवंतु सुखिनः की है, लेकिन कांग्रेस ने उसे तार-तार करने का काम किया. उन्होंने कहा कि टोंक जिलेवासियों को समझना पड़ेगा कि किस प्रकार से कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया जाए. राजस्थान की जनता अब विकास के लिए डबल इंजन की सरकार चाहती है.

पढ़ें. Rajasthan : सांसद रमेश बिधूड़ी को भाजपा ने दी टोंक जिले की कमान, पायलट को घेरने की रणनीति

टोंक जिला भाजपा चुनाव प्रभारी और दक्षिण दिल्ली सांसद रमेश विधूड़ी मंगलवार को मालपुरा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. रमेश विधूड़ी ने मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा के भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया समेत पार्टी के कई नेता मौजूद थे.

टोंक प्रभारी रमेश बिधूड़ी का कांग्रेस पर पलटवार.

टोंक. संसद में बसपा विधायक पर अमर्यादित टिप्पणी करने को लेकर चर्चा में आए सांसद व टोंक चुनाव प्रभारी रमेश बिधूड़ी ने मंगलवार को कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी की बैठक में फिलिस्तीन मुद्दे पर पारित प्रस्ताव को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति का असली चेहरा है. इनके बयानों पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जामिया में जश्न मनाया जाता है, लेकिन देश की जनता आज पीएम मोदी के साथ है.

शांति-अहिंसा के मूल सिद्धांत को तार-तार किया : मीडिया से बातचीत करते हुए बिधूड़ी ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि कल कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में फिलिस्तीन मुद्दे पर प्रस्ताव पारित किया गया. उन्होंने कहा कि आपने देखा किस प्रकार इजरायल पर आतंकवादी हमला हुआ और वहां की बहन-बेटियों को अपहरण करके उनकी इज्जत लूटी गई. पर कांग्रेस सिर्फ एक समुदाय को खुश करने और उसका वोट लेने के लिए ऐसा करती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने समर्थन करके अपना चरित्र बता दिया है. ऐसे बयान आने से ही देश मे मौजूद देश विरोधी ताकतों की हिम्मत बढ़ती है. बिधूड़ी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने हमारे शांति-अहिंसा के मूल सिद्धांत को तार-तार किया है.

पढ़ें. Congress Slams BJP : कांग्रेस ने फिलिस्तीन के समर्थन में CWC के प्रस्ताव का किया बचाव, बीजेपी को मोदी-वाजपेयी के शब्दों की दिलाई याद

वोट लेने के लिए समर्थन कर रही कांग्रेस : बिधूड़ी ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ कुर्सी बचाने में लगी रही. विधायकों को भी लूट की खुली छूट दे दी, जिसका हिसाब इन्हें अब चुकाना होगा. राजस्थान भ्रष्टाचार और महिला अत्याचार में नंबर वन पर है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस आतंकवादी गतिविधियों और एक विशेष समुदाय से वोट लेने के लिए उनका समर्थन कर रही है. हमारी संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम, सर्वे भवंतु सुखिनः की है, लेकिन कांग्रेस ने उसे तार-तार करने का काम किया. उन्होंने कहा कि टोंक जिलेवासियों को समझना पड़ेगा कि किस प्रकार से कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया जाए. राजस्थान की जनता अब विकास के लिए डबल इंजन की सरकार चाहती है.

पढ़ें. Rajasthan : सांसद रमेश बिधूड़ी को भाजपा ने दी टोंक जिले की कमान, पायलट को घेरने की रणनीति

टोंक जिला भाजपा चुनाव प्रभारी और दक्षिण दिल्ली सांसद रमेश विधूड़ी मंगलवार को मालपुरा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. रमेश विधूड़ी ने मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा के भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया समेत पार्टी के कई नेता मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.