ETV Bharat / bharat

पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत पर मारपीट का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार - पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत हिरासत में

राजस्थान में पूर्व विधायक और भाजपा नेता भवानी सिंह राजावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने राजावत के खिलाफ राजकार्य में बाधा और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

rajasthan police detained former mla bhavani singh rajawat
पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत पर मारपीट का आरोप
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 9:55 PM IST

Updated : Apr 1, 2022, 7:21 AM IST

कोटा : लाडपुरा के पूर्व विधायक और पूर्व संसदीय सचिव भवानी सिंह राजावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर राजकार्य में बाधा और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है. यह एफआईआर कोटा टेरिटोरियल डीएफओ रवि मीणा ने दर्ज करवाई है. रवि मीणा ने भवानी सिंह राजावत पर चांटा मारना और गाली गलौज करने का आरोप भी लगाया है.

पुलिस भवानी सिंह राजावत को वल्लभबाड़ी स्थित उनके घर से पहले पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी. इसके बाद हिरासत में ले लिया. संभवत है उन्हें कुछ देर में गिरफ्तार भी किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक नवरात्र शुरू होने वाले हैं और दाढ़ देवी माताजी के जाने वाले रास्ते की स्थिति जर्जर है. उसके पैच वर्क के लिए राशि स्वीकृत हुई थी, जिसका काम भी चल रहा था. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया था कि वन विभाग के अधिकारियों ने काम बंद करवा दिया, जिसके चलते हजारों की संख्या में वहां जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. भाजपा नेताओं ने गुरुवार को दाढ़ देवी जाने वाले रास्ते को जाम किया था. साथ ही तुरंत पैच वर्क शुरू करवाने की मांग की थी. इसी मांग को लेकर पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत उप वन संरक्षक टेरिटोरियल के ऑफिस में रवि मीणा से मिलने पहुंच गए.

देखिए वीडियो

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में भाजपा पार्षद ने नगर निगम गेट पर फेंका कचरा, जानें वजह

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए डीएफओ रवि मीणा को खरी-खोटी सुनाई. रवि मीणा ने आरोप लगाया है कि इस दौरान पूर्व विधायक ने उनको चांटा मार दिया. नयापुरा थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह चारण ने बताया कि रवि मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है.,जिसके बाद पूर्व विधायक राजावत अन्य 15 से 20 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. राजावत को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. उधर, राजावत को हिरासत में लेने के बाद उनके समर्थक थाने के बाहर एकत्रित हो गए, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया है.

कोटा : लाडपुरा के पूर्व विधायक और पूर्व संसदीय सचिव भवानी सिंह राजावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर राजकार्य में बाधा और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है. यह एफआईआर कोटा टेरिटोरियल डीएफओ रवि मीणा ने दर्ज करवाई है. रवि मीणा ने भवानी सिंह राजावत पर चांटा मारना और गाली गलौज करने का आरोप भी लगाया है.

पुलिस भवानी सिंह राजावत को वल्लभबाड़ी स्थित उनके घर से पहले पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी. इसके बाद हिरासत में ले लिया. संभवत है उन्हें कुछ देर में गिरफ्तार भी किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक नवरात्र शुरू होने वाले हैं और दाढ़ देवी माताजी के जाने वाले रास्ते की स्थिति जर्जर है. उसके पैच वर्क के लिए राशि स्वीकृत हुई थी, जिसका काम भी चल रहा था. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया था कि वन विभाग के अधिकारियों ने काम बंद करवा दिया, जिसके चलते हजारों की संख्या में वहां जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. भाजपा नेताओं ने गुरुवार को दाढ़ देवी जाने वाले रास्ते को जाम किया था. साथ ही तुरंत पैच वर्क शुरू करवाने की मांग की थी. इसी मांग को लेकर पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत उप वन संरक्षक टेरिटोरियल के ऑफिस में रवि मीणा से मिलने पहुंच गए.

देखिए वीडियो

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में भाजपा पार्षद ने नगर निगम गेट पर फेंका कचरा, जानें वजह

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए डीएफओ रवि मीणा को खरी-खोटी सुनाई. रवि मीणा ने आरोप लगाया है कि इस दौरान पूर्व विधायक ने उनको चांटा मार दिया. नयापुरा थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह चारण ने बताया कि रवि मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है.,जिसके बाद पूर्व विधायक राजावत अन्य 15 से 20 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. राजावत को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. उधर, राजावत को हिरासत में लेने के बाद उनके समर्थक थाने के बाहर एकत्रित हो गए, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया है.

Last Updated : Apr 1, 2022, 7:21 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.