ETV Bharat / bharat

Rajasthan : करौली में दलित युवती की हत्या का मामला, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, प्रेम-प्रसंग बनी वारदात की वजह - Accused of Karauli Dalit Girl Murder case

राजस्थान के करौली जिले में दलित युवती की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने घटना को प्रेम-प्रसंग के चलते अंजाम दिया है.

Accused of Karauli Dalit Girl Murder case
दलित युवती की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 4:23 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 6:31 PM IST

दलित युवती की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

करौली. राजस्थान के करौली जिले में दलित युवती के साथ हुई हैवानियत के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में प्रेम-प्रसंग के चलते घटना को अंजाम देना सामने आया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी के पिता को भी डिटेन भी किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि युवती के निर्मम हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी और युवती एक ही गांव के रहने वाले हैं. दोनों के बीच काफी लंबे समय से जान पहचान थी. साथ ही प्रेम-प्रसंग का भी मामला था.

पढ़ें. हैवानियत की हद : दलित युवती का किया अपरहण, मुंह पर डाला तेजाब, फेंका कुएं में

युवती सगाई से खुश नहीं थीः पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवती अपनी सगाई से खुश नहीं थी. वह आरोपी के साथ रहना चाहती थी, जिसके चलते उसके और आरोपी के बीच विवाद हो गया. इसके कारण आरोपी ने इस निर्मम हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी और युवती दोनों एक-दूसरे से मोबाइल पर भी बात करते थे. आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है.

  • दलित बेटी को न्याय दिलाने के लिए आज तीसरे दिन भी परिजनों के साथ धरने पर बैठा ,भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री अरुण सिंह जी भी मौके पर आए l

    प्रशासन के साथ आज वार्ता हुई जिसमें परिजनों को संविदा नौकरी, आर्थिक मदद, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है
    (1/2) pic.twitter.com/F0J8UXd6iX

    — Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऐसे दिया हत्यकांड को अंजामः पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी से हत्याकांड में उपयोग लिए गए हथियार की बरामदगी और प्लानिंग में साथ देने वाले आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि 20 वर्षीय आरोपी ने अपने पिता के पुराने मकान में इस हत्याकांड को अंजाम दिया. उसके बाद युवती के शव को कुएं मे फेंक दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवती के साथ रेप और एसिड डालने की घटना के बारे में एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी. आरोपी के पिता को भी डिटेन किया है और उससे भी गहनता से पूछताछ की जा रही है.

मुख्य आरोपी के पिता ने दिया हत्याकांड में साथः पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि मृतका द्वारा शादी करने का दबाव बनाने पर नाराज होकर आरोपी मृतका को बहला फुसलाकर अपने फार्म हाउस पर ले गया. पहले उसके साथ गलत काम किया और उसके बाद मृतका पर देशी कटटे से वार कर हत्या की. हत्या करने के बाद घटना पर पर्दा डालने व अपने पुत्र पर आरोप न लगे, इसलिये आरोपी के साथ मिलकर उसके पिता ने लाश को भीलपाड़ा ग्राम से आगे ले जाकर कुएं में डाल दिया. साथ ही सबूत मिटाने का प्रयास किया और घर पर आकर सो गए और दूसरे दिन गांव से फरार हो गए. प्रकरण मे मुख्य आरोपी और उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

दलित युवती की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

करौली. राजस्थान के करौली जिले में दलित युवती के साथ हुई हैवानियत के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में प्रेम-प्रसंग के चलते घटना को अंजाम देना सामने आया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी के पिता को भी डिटेन भी किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि युवती के निर्मम हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी और युवती एक ही गांव के रहने वाले हैं. दोनों के बीच काफी लंबे समय से जान पहचान थी. साथ ही प्रेम-प्रसंग का भी मामला था.

पढ़ें. हैवानियत की हद : दलित युवती का किया अपरहण, मुंह पर डाला तेजाब, फेंका कुएं में

युवती सगाई से खुश नहीं थीः पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवती अपनी सगाई से खुश नहीं थी. वह आरोपी के साथ रहना चाहती थी, जिसके चलते उसके और आरोपी के बीच विवाद हो गया. इसके कारण आरोपी ने इस निर्मम हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी और युवती दोनों एक-दूसरे से मोबाइल पर भी बात करते थे. आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है.

  • दलित बेटी को न्याय दिलाने के लिए आज तीसरे दिन भी परिजनों के साथ धरने पर बैठा ,भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री अरुण सिंह जी भी मौके पर आए l

    प्रशासन के साथ आज वार्ता हुई जिसमें परिजनों को संविदा नौकरी, आर्थिक मदद, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है
    (1/2) pic.twitter.com/F0J8UXd6iX

    — Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऐसे दिया हत्यकांड को अंजामः पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी से हत्याकांड में उपयोग लिए गए हथियार की बरामदगी और प्लानिंग में साथ देने वाले आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि 20 वर्षीय आरोपी ने अपने पिता के पुराने मकान में इस हत्याकांड को अंजाम दिया. उसके बाद युवती के शव को कुएं मे फेंक दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवती के साथ रेप और एसिड डालने की घटना के बारे में एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी. आरोपी के पिता को भी डिटेन किया है और उससे भी गहनता से पूछताछ की जा रही है.

मुख्य आरोपी के पिता ने दिया हत्याकांड में साथः पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि मृतका द्वारा शादी करने का दबाव बनाने पर नाराज होकर आरोपी मृतका को बहला फुसलाकर अपने फार्म हाउस पर ले गया. पहले उसके साथ गलत काम किया और उसके बाद मृतका पर देशी कटटे से वार कर हत्या की. हत्या करने के बाद घटना पर पर्दा डालने व अपने पुत्र पर आरोप न लगे, इसलिये आरोपी के साथ मिलकर उसके पिता ने लाश को भीलपाड़ा ग्राम से आगे ले जाकर कुएं में डाल दिया. साथ ही सबूत मिटाने का प्रयास किया और घर पर आकर सो गए और दूसरे दिन गांव से फरार हो गए. प्रकरण मे मुख्य आरोपी और उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Jul 15, 2023, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.