ETV Bharat / bharat

Rajasthan : चुनाव आचार संहिता लगते ही फोन टैपिंग केस में CM के OSD लोकेश शर्मा को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने भेजा बुलावा

राजस्थान के कथित फोन टैपिंग केस में एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को क्राइम ब्रांच ने दिल्ली तलब किया है. इसे लोकेश शर्मा ने द्वेषतापूर्ण की कई कार्रवाई बताया है.

Rajasthan Phone Tapping case
ओएसडी लोकेश शर्मा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 7:58 PM IST

जयपुर. राजस्थान में हुए कथित फोन टैपिंग मामले में सीएम ओएसडी और प्रदेश कांग्रेस सेंट्रल वॉर रूम के को-चेयरमैन लोकेश शर्मा को फिर एक बार क्राइम ब्रांच ने दिल्ली तलब किया है. लोकेश शर्मा को मंगलवार सुबह 11 बजे क्राइम ब्रांच के रोहिणी स्थित दफ्तर में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है. आचार संहिता लगने के साथ ही क्राइम ब्रांच की ओर से बुलावे के नोटिस को लोकेश शर्मा ने द्वेषतापूर्ण कार्रवाई बताया है. उन्होंने बयान जारी कर कहा कि इस नोटिस से यह लगता है कि दिल्ली पुलिस प्रदेश में आचार संहिता लगने का ही इंतजार कर रही थी.

8 बार किया जा चुका है तलब : लोकेश शर्मा ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट में इसी से जुड़े मामले में 11 अक्टूबर को सुनवाई होनी है. इसके बावजूद 10 अक्टूबर को जांच के लिए पेश होने के लिए कहना अनुचित है. लोकेश शर्मा को अब तक 8 बार क्राइम ब्रांच की ओर से नोटिस देकर तलब किया जा चुका है, जिसमें से वे 4 बार क्राइम ब्रांच में पेश हुए हैं. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले में 8 अगस्त को सुनवाई टलने से लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी पर 7 फरवरी तक रोक लगा दी गई थी. वहीं, फोन टैपिंग प्रकरण में दिल्ली में मार्च 2021 में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोकेश शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी.

पढे़ं. केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने गहलोत सरकार को बताया 'पापी', फोन टैपिंग केस में कहा- मैं वॉयस सैंपल देने को तैयार

ये है मामला : बता दें कि कि साल 2020 के राजस्थान के सियासी संकट के दौरान राजस्थान की सरकार को विधायकों की खरीद-फरोख्त के जरिए अस्थिर करने की कोशिशों से जुड़े कुछ ऑडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इनमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की आवाज होने का दावा किया गया था. इस मामले में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह ने दिल्ली पुलिस में जनप्रतिनिधियों के फोन टैप करने और उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए 25 मार्च 2021 को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ओएसडी लोकेश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.

जयपुर. राजस्थान में हुए कथित फोन टैपिंग मामले में सीएम ओएसडी और प्रदेश कांग्रेस सेंट्रल वॉर रूम के को-चेयरमैन लोकेश शर्मा को फिर एक बार क्राइम ब्रांच ने दिल्ली तलब किया है. लोकेश शर्मा को मंगलवार सुबह 11 बजे क्राइम ब्रांच के रोहिणी स्थित दफ्तर में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है. आचार संहिता लगने के साथ ही क्राइम ब्रांच की ओर से बुलावे के नोटिस को लोकेश शर्मा ने द्वेषतापूर्ण कार्रवाई बताया है. उन्होंने बयान जारी कर कहा कि इस नोटिस से यह लगता है कि दिल्ली पुलिस प्रदेश में आचार संहिता लगने का ही इंतजार कर रही थी.

8 बार किया जा चुका है तलब : लोकेश शर्मा ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट में इसी से जुड़े मामले में 11 अक्टूबर को सुनवाई होनी है. इसके बावजूद 10 अक्टूबर को जांच के लिए पेश होने के लिए कहना अनुचित है. लोकेश शर्मा को अब तक 8 बार क्राइम ब्रांच की ओर से नोटिस देकर तलब किया जा चुका है, जिसमें से वे 4 बार क्राइम ब्रांच में पेश हुए हैं. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले में 8 अगस्त को सुनवाई टलने से लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी पर 7 फरवरी तक रोक लगा दी गई थी. वहीं, फोन टैपिंग प्रकरण में दिल्ली में मार्च 2021 में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोकेश शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी.

पढे़ं. केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने गहलोत सरकार को बताया 'पापी', फोन टैपिंग केस में कहा- मैं वॉयस सैंपल देने को तैयार

ये है मामला : बता दें कि कि साल 2020 के राजस्थान के सियासी संकट के दौरान राजस्थान की सरकार को विधायकों की खरीद-फरोख्त के जरिए अस्थिर करने की कोशिशों से जुड़े कुछ ऑडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इनमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की आवाज होने का दावा किया गया था. इस मामले में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह ने दिल्ली पुलिस में जनप्रतिनिधियों के फोन टैप करने और उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए 25 मार्च 2021 को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ओएसडी लोकेश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.