सोलन : जिला सोलन के परवाणु टोल प्लाजा पर एक बार फिर दबंगई देखने को मिली है. बीती शाम परवाणु टोल प्लाजा पर राजस्थान के विधायक के बेटे ने टोल प्लाजा पर जमकर दादागिरी दिखाई. वहीं, ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिस गाड़ी में व्यक्ति सवार था उस गाड़ी पर विधायक लिखा था.
टोल प्लाजा के कर्मचारी ब्रिज मोहन ने बताया कि चंद रुपयों के चलते विधायक के बेटे ने टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया. ब्रिज मोहन ने बताया कि विधायक के बेटे ने टोल प्लाजा पर वाहन नहीं रोका और वहां से बिना पैसे दिए भागने लगा. जिस पर उसे रोका गया तो वह गाली-गलौज करने लगा.
जानकारी के अनुसार राजस्थान से सबंध रखने वाले एक विधायक के बेटे ने टोल प्लाजा पर पहले तो टोल नहीं दिया और फिर जब उसे रोका गया तो वह गाली-गलौज पर उतर आया. कुछ देर में टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारी को मारने लग गया. इसके चलते टोल प्लाजा कर्मचारी भी तैश में आ गया और वह भी डंडा ले कर आ गया और उसने भी गाड़ी पर डंडा दे मारा.
वहीं, वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने भी स्थिति को संभालने की बेहद कोशिश की, लेकिन विधायक का बेटा बहसबाजी करता रहा. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. दूसरी ओर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी परवाणु योगेश रोलटा ने बताया कि परवाणु टोल प्लाजा का मामला उनके ध्यान में आया था, बाद में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया था.
पढ़ेंः बिहार : जदयू के विधायक को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर से हुआ 'प्यार', कहा- आई लव यू