Rajasthan Crime News: गृह कलह में पिता ने कर दी बेटे की हत्या,पत्नी को भी चाकू से किया जख्मी - गृह कलह में पिता ने कर दी बेटे की हत्या
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से एक खौफनाक खबर सामने आई है. यहां गृह कलह के चलते एक निर्दयी पिता ने अपने नाबालिग बेटे पर चाकू से हमला कर उसे मार डाला. इतना ही नहीं उसने बीच-बचाव करने आई अपनी पत्नी को भी चाकू मारकर जख्मी कर दिया.
हनुमानगढ़. जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना प्रकाश में आई है. यहां घरेलू कलह के चलते एक निर्दयी बाप ने अपने ही नाबालिग बेटे पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी. इसके अलावा उसने बेटे को बचाने अपनी पत्नी को भी चाकू मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. पत्नी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पत्नी और पिता को भी चाकू मारकर किया जख्मीः इस खौफनाक घटना की जानकारी मिलने पर आस-पड़ोस के लोग एकत्रित हो गये. उन्होंने आनन-फानन में बेटे और मां को टाउन स्थित सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया. जिसके बाद डॉक्टरों ने नाबालिग बेटे को उसे मृत घोषित कर दिया. बीच-बचाव में बुरी तरह घायल हुई पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पीलीबंगा थाना प्रभारी विजय मीणा ने बताया कि सरोज पत्नी देवेंद्र जाट ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया की हमेशा बाप-बेटों में लड़ाई होती रहती थी. बुधवार को सुबह घर में उसके पति देवेंद्र, बेटा विवेक और ससुर सुखराम मौजूद थे. उसका बेटा गंगानगर में मामा के यहां घर पर मुहूर्त पर जाने के लिए तैयार हो रहा था. उसी दौरान उसके बेटे विवेक और उसके पति में बहस होने लगी. देखते ही देखते यह बहस मारपीट में बदल गई. जिसके बाद ये बड़ा हादसा हो गया.
Also Read: कोटा : खेत के रास्ते को लेकर को लेकर चल रहा था विवाद, भांजे ने की थी मामा की हत्या, अब गिरफ्तार
23 साल पहले हुई थी शादीः आरोपी की पत्नी ने पुलिस को आगे बताया कि वह दूसरे कमरे में थी. अचानक से उसके बेटे के चीखने की आवाजें आने लगीं. जब वो कमरे में गई तो देखा उसके पति देवेंद्र के हाथ में चाकू था. जिससे वह बेटे पर हमला कर रहा था. यह देखकर उसने जब बेटे को छुड़ाना चाहा तो पति देवेंद्र ने उसके ही पेट में चाकू से वार कर दिया. इतना ही नहीं घर से भागते वक्त उसके पति ने अपने पिता पर भी हमला कर दिया. घटना की जानकारी पर पड़ोसियों ने बेटे व घायल मां को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया. महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 23 साल पूर्व हुई थी. उसके बेटे विवेक की उम्र 17 साल है और उसका पति खेती का काम करता है. पुलिस ने फिलहाल महिला के बयानों के आधार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाधिकारी विजय मीणा ने बताया कि पुलिस ने नाबालिग का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. इसके अलावा आरोपी पति देवेंद्र को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.