ETV Bharat / bharat

RTH हड़ताल को लेकर डॉक्टरों ने सीएम से मुलाकात की खबरों को किया खारिज, कही ये बड़ी बात

राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्राइवेट डॉक्टर्स लगातार इसको विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, इस बीच खबर आई की हड़ताल कर रहे डॉक्टर्स और सरकार के बीच बात बन गई है. वहीं, इसका प्राइवेट हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम सोसाइटी के सचिव ने खंडन किया.

doctors protest against Right to health bill
doctors protest against Right to health bill
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 10:21 AM IST

Updated : Apr 4, 2023, 10:38 AM IST

डॉक्टरों ने सीएम से मुलाकात की खबरों को किया खारिज

जयपुर. राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी डॉक्टर पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं. इस बीच मंगलवार को सोशल मीडिया पर खबर आई की, निजी हॉस्पिटल और डॉक्टरों से सीएम अशोक गहलोत ने मुलाकात की. डॉक्टरों और सरकार के बीच सकारात्मक वार्ता हुई है. साथ ही जल्दी हड़ताल खत्म हो जाएगी. वहीं, अब इस खबर का प्राइवेट हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम सोसाइटी के सचिव डॉक्टर विजय कपूर ने खंडन किया है. डॉक्टर विजय कपूर ने वीडियो जारी कर कहा कि डॉक्टरों और सीएम के बीच कोई मुलाकात नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि देर रात किसी अधिकारी से कोई वार्ता नहीं हुई है. डॉक्टरों की हड़ताल लगातार जारी है, आज जो रैली होनी है वह तय समय पर होगी. जिसमें लाखों डॉक्टर्स और उनके परिजन शामिल होंगे.

रात भर दबाव था, लेकिन कोई वार्ता नहीं हुई : प्राइवेट हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम सोसाइटी के सचिव डॉक्टर विजय कपूर ने कहा कि मैं पूरी रात बहुत ही ज्यादा प्रेशर में रहा हूं. रात भर अलग-अलग तरह से दबाव डाला जा रहा था, लेकिन आप भरोसा रखिए मैं अपने घर से बाहर नहीं गया हूं और न ही किसी से वार्ता करने जा रहा हूं. हमारी हड़ताल और रैली दोनों लगातार जारी हैं. इस रैली में राजस्थान से बाहर से साथी शामिल होंगे. कपूर ने डॉक्टर्स से आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा अपने परिवार के सदस्यों के साथ इस रैली में शामिल हो.

पढ़ें : Protest against Right to Health Bill : डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार से चरमराई प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल की व्यवस्था

ये चली खबरें : बता दें कि देर रात से सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो रही थी कि डॉक्टर्स और मुख्यमंत्री के बीच बैठक हुई है. इस बैठक में कई बिंदुओं पर सहमति बन गई है. जल्द ही डॉक्टर की हड़ताल खत्म होने जा रही है. इस बीच में ईटीवी भारत ने प्राइवेट हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम सोसाइटी के सचिव डॉक्टर विजय कपूर से फोन पर बात की, तो उन्होंने इन खबरों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि हमारी सोमवार को सचिवालय में प्रमुख चिकित्सा सचिव टी रविकांत , विधि विभाग और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता हुई थी. जिसमें हमने सरकार से साफ कह दिया कि राइट टू हेल्थ को पहले सरकारी अस्पतालों पर लागू करें, उसके बाद प्राइवेट हॉस्पिटल पर लागू होगा. दो घंटे की वार्ता की सकारात्मक जरूर हुई, लेकिन हड़ताल खत्म करने या रैली स्थगित करने पर कोई फैसला नहीं हुआ है.

डॉक्टरों ने सीएम से मुलाकात की खबरों को किया खारिज

जयपुर. राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी डॉक्टर पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं. इस बीच मंगलवार को सोशल मीडिया पर खबर आई की, निजी हॉस्पिटल और डॉक्टरों से सीएम अशोक गहलोत ने मुलाकात की. डॉक्टरों और सरकार के बीच सकारात्मक वार्ता हुई है. साथ ही जल्दी हड़ताल खत्म हो जाएगी. वहीं, अब इस खबर का प्राइवेट हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम सोसाइटी के सचिव डॉक्टर विजय कपूर ने खंडन किया है. डॉक्टर विजय कपूर ने वीडियो जारी कर कहा कि डॉक्टरों और सीएम के बीच कोई मुलाकात नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि देर रात किसी अधिकारी से कोई वार्ता नहीं हुई है. डॉक्टरों की हड़ताल लगातार जारी है, आज जो रैली होनी है वह तय समय पर होगी. जिसमें लाखों डॉक्टर्स और उनके परिजन शामिल होंगे.

रात भर दबाव था, लेकिन कोई वार्ता नहीं हुई : प्राइवेट हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम सोसाइटी के सचिव डॉक्टर विजय कपूर ने कहा कि मैं पूरी रात बहुत ही ज्यादा प्रेशर में रहा हूं. रात भर अलग-अलग तरह से दबाव डाला जा रहा था, लेकिन आप भरोसा रखिए मैं अपने घर से बाहर नहीं गया हूं और न ही किसी से वार्ता करने जा रहा हूं. हमारी हड़ताल और रैली दोनों लगातार जारी हैं. इस रैली में राजस्थान से बाहर से साथी शामिल होंगे. कपूर ने डॉक्टर्स से आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा अपने परिवार के सदस्यों के साथ इस रैली में शामिल हो.

पढ़ें : Protest against Right to Health Bill : डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार से चरमराई प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल की व्यवस्था

ये चली खबरें : बता दें कि देर रात से सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो रही थी कि डॉक्टर्स और मुख्यमंत्री के बीच बैठक हुई है. इस बैठक में कई बिंदुओं पर सहमति बन गई है. जल्द ही डॉक्टर की हड़ताल खत्म होने जा रही है. इस बीच में ईटीवी भारत ने प्राइवेट हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम सोसाइटी के सचिव डॉक्टर विजय कपूर से फोन पर बात की, तो उन्होंने इन खबरों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि हमारी सोमवार को सचिवालय में प्रमुख चिकित्सा सचिव टी रविकांत , विधि विभाग और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता हुई थी. जिसमें हमने सरकार से साफ कह दिया कि राइट टू हेल्थ को पहले सरकारी अस्पतालों पर लागू करें, उसके बाद प्राइवेट हॉस्पिटल पर लागू होगा. दो घंटे की वार्ता की सकारात्मक जरूर हुई, लेकिन हड़ताल खत्म करने या रैली स्थगित करने पर कोई फैसला नहीं हुआ है.

Last Updated : Apr 4, 2023, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.