ETV Bharat / bharat

दुबई में प्रो कबड्डी में दमखम दिखाएगी भरतपुर की बेटी कल्पना, पति की वजह से थीं सुर्खियों में

author img

By

Published : May 22, 2023, 8:34 AM IST

कल्पना स्कूल समय से ही कबड्डी की अच्छी खिलाड़ी रही हैं. अब तक कल्पना वर्ष 2017-18 और 2018-19 में स्कूल स्टेट चैंपियनशिप में, वर्ष 2019-20 में जूनियर स्टेट चैंपियनशिप, वर्ष 2021-22 में वेस्ट जोन इंटर स्टेट यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में खेल चुकी हैं.

Kalpana Kuntal selected for pro kabaddi in Dubai
Kalpana Kuntal selected for pro kabaddi in Dubai
दुबई में प्रो कबड्डी में दमखम दिखाएगी भरतपुर की बेटी कल्पना

भरतपुर. दुबई के शबाब अल अहली स्पोर्ट्स क्लब में 16 जून से 27 जून तक महिला कबड्डी लीग (प्रो कबड्डी) का आयोजन होने जा रहा है. इस कबड्डी लीग में भरतपुर की बेटी कल्पना कुंतल भी दमखम दिखाएगी. जिले के डीग की रहने वाली कल्पना कुंतल को पंजाब पैंथर्स ने बोली लगाकर खरीदा है. कबड्डी लीग के लिए देशभर की 102 महिला खिलाड़ियों को खरीदा गया है.

असल में महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन देने के लिए दुबई में महिला कबड्डी लीग आयोजित होने जा रहा है. इन सभी खिलाड़ियों को बॉलीवुड स्टार गोविंदा प्रोत्साहित कर रहे हैं. उन्हें महिला कबड्डी लीग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. डीग निवासी कल्पना कुंतल ने बताया कि बीते दिनों महिला कबड्डी लीग के लिए ऑक्शन हुआ था, जिसमें 131 महिला खिलाडियों ने भाग लिया था. इनमें से कुल 102 महिला खिलाडियों को अलग-अलग टीमों ने खरीदा. इन खिलाड़ियों की 8 अलग अलग टीमें तैयार होंगी. कल्पना को पंजाब पैंथर्स ने बोली लगाकर खरीदा है.

13 जून को होंगी रवाना : खिलाड़ी कल्पना कुंतल ने बताया दुबई के शबाब अल अहली स्पोर्ट्स क्लब में महिला कबड्डी लीग का आयोजन 16 जून से 27 जून के बीच होने वाला है. इसके लिए कल्पना 13 जून को दुबई के लिए रवाना हो जाएगी. कल्पना के चयन कबड्डी कोच पति आरव कुंतल और परिजन खुशी है.

पढ़ें : Top Six Players Of IPL 2023 : इन 6 खिलाड़ियों ने इस सीजन में बनाया है खास रिकॉर्ड

पति आरव कुंतल ने बताया कि कल्पना स्कूल समय से ही कबड्डी की अच्छी खिलाड़ी रही हैं. अब तक कल्पना वर्ष 2017-18 और 2018-19 में स्कूल स्टेट चैंपियनशिप में, वर्ष 2019-20 में जूनियर स्टेट चैंपियनशिप, वर्ष 2021-22 में वेस्ट जोन इंटर स्टेट यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में खेल चुकी हैं. कल्पना ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षक, कोच और परिजनों को दिया है. आरव से शादी करने के बाद आई चर्चा में जेंडर चेंज कराकर मीरा से आरव बने शारीरिक शिक्षक से कल्पना कुंतल ने नवंबर 2022 में शादी की थी. आरव कुंतल शारीरिक शिक्षक हैं और कबड्डी के बेहतरीन कोच भी हैं. उन दिनों आरव और कल्पना की शादी काफी चर्चित रही थीं.

दुबई में प्रो कबड्डी में दमखम दिखाएगी भरतपुर की बेटी कल्पना

भरतपुर. दुबई के शबाब अल अहली स्पोर्ट्स क्लब में 16 जून से 27 जून तक महिला कबड्डी लीग (प्रो कबड्डी) का आयोजन होने जा रहा है. इस कबड्डी लीग में भरतपुर की बेटी कल्पना कुंतल भी दमखम दिखाएगी. जिले के डीग की रहने वाली कल्पना कुंतल को पंजाब पैंथर्स ने बोली लगाकर खरीदा है. कबड्डी लीग के लिए देशभर की 102 महिला खिलाड़ियों को खरीदा गया है.

असल में महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन देने के लिए दुबई में महिला कबड्डी लीग आयोजित होने जा रहा है. इन सभी खिलाड़ियों को बॉलीवुड स्टार गोविंदा प्रोत्साहित कर रहे हैं. उन्हें महिला कबड्डी लीग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. डीग निवासी कल्पना कुंतल ने बताया कि बीते दिनों महिला कबड्डी लीग के लिए ऑक्शन हुआ था, जिसमें 131 महिला खिलाडियों ने भाग लिया था. इनमें से कुल 102 महिला खिलाडियों को अलग-अलग टीमों ने खरीदा. इन खिलाड़ियों की 8 अलग अलग टीमें तैयार होंगी. कल्पना को पंजाब पैंथर्स ने बोली लगाकर खरीदा है.

13 जून को होंगी रवाना : खिलाड़ी कल्पना कुंतल ने बताया दुबई के शबाब अल अहली स्पोर्ट्स क्लब में महिला कबड्डी लीग का आयोजन 16 जून से 27 जून के बीच होने वाला है. इसके लिए कल्पना 13 जून को दुबई के लिए रवाना हो जाएगी. कल्पना के चयन कबड्डी कोच पति आरव कुंतल और परिजन खुशी है.

पढ़ें : Top Six Players Of IPL 2023 : इन 6 खिलाड़ियों ने इस सीजन में बनाया है खास रिकॉर्ड

पति आरव कुंतल ने बताया कि कल्पना स्कूल समय से ही कबड्डी की अच्छी खिलाड़ी रही हैं. अब तक कल्पना वर्ष 2017-18 और 2018-19 में स्कूल स्टेट चैंपियनशिप में, वर्ष 2019-20 में जूनियर स्टेट चैंपियनशिप, वर्ष 2021-22 में वेस्ट जोन इंटर स्टेट यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में खेल चुकी हैं. कल्पना ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षक, कोच और परिजनों को दिया है. आरव से शादी करने के बाद आई चर्चा में जेंडर चेंज कराकर मीरा से आरव बने शारीरिक शिक्षक से कल्पना कुंतल ने नवंबर 2022 में शादी की थी. आरव कुंतल शारीरिक शिक्षक हैं और कबड्डी के बेहतरीन कोच भी हैं. उन दिनों आरव और कल्पना की शादी काफी चर्चित रही थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.