कोटा. राजस्थान के कोटा शहर के गुमानपुरा इलाके के छावनी में एक महिला की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपी महिला का पड़ोसी है, जिससे कुछ दिन पहले कहासुनी हुई थी. पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह ने बताया कि मृतका के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी को डिटेन कर लिया गया है.
शक के कारण महिला से रखता था रंजिश : उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार शाम को घटित हुई. पड़ोसी वीरू (25) ने महिला कमलेश कुमावत (35) पर बीच सड़क पीछे से हमला कर दिया. आरोपी ने महिला के गले पर चाकू से कई वार किए, जिससे वो गंभीर घायल हो गई. आसपास के लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि आरोपी वीरू को डिटेन कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि वीरू को शक था कि महिला कमलेश ने उसकी बहन को भगाया था. इसी बात को लेकर आरोपी महिला से रंजिश रखता था.
पढ़ें. Kota Crime News : शराब पार्टी के बाद दोस्त की हत्या, पत्थर से चेहरा कुचला
झाड़ू-पोछा का काम करती थी महिला : प्रत्यक्षदर्शी लाड़ वर्मा का कहना है कि कमलेश कुमावत छावनी इलाके के लोगों के घरों में झाड़ू पोछा का काम करती थी. शुक्रवार को आरोपी वीरू ने कमलेश पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उनका आरोप है कि घटना के समय कोई आसपास का व्यापारी महिला को बचाने के लिए नहीं आया, वरना उसकी जान बच सकती थी.