ETV Bharat / bharat

Rajasthan : करौली में दलित युवती की हत्या पर गरमाई राजनीति, किरोड़ी का धरना जारी, एसपी बोलीं-जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी - रेहाना रियाज धरना स्थल पर पहुंची

राजस्थान के करौली में दलित युवती के साथ हुई हैवानियत के मामले ने तूल पकड़ (Dalit Girl Found dead in Well) लिया है. भाजपा, बसपा, आप पार्टी के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

karauli Dalit Girl Murder Case
करौली में दलित युवती की हत्या
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 5:55 PM IST

Updated : Jul 14, 2023, 8:25 PM IST

धरने पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा

करौली. राजस्थान के करौली जिले के नादौती इलाके में दलित युवती का अपहरण करके मारने और शव पर एसिड डालने का मामला तूल पकड़ गया है. शुक्रवार को भाजपा, बसपा, आप के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. साथ ही परिजनों को राहत देने की मांग की है. वहीं, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरना पिछले 24 घंटे से जारी है.

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक धरने पर बैठे रहेंगे. प्रदेश भाजपा की ओर से नियुक्त किए गए महिला डेलिगेशन ने पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए घटना की जानकारी ली. इसके बाद जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता से मांगों को लेकर वार्ता की. करीब एक घंटे तक चली वार्ता में कोई नतीजा नहीं निकल सका. वहीं, पुलिस इस हत्याकांड के मामले में आरोपियों को लेकर लीड मिलने की सूचना है. पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं. वहीं, पीड़ित परिवार ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें. हैवानियत की हद : दलित युवती का किया अपरहण, मुंह पर डाला तेजाब, फेंका कुएं में

भाजपा प्रतिनिधिमंडल जयपुर रवानाः घटना को लेकर भाजपा की ओर से डेलिगेशन में शामिल सांसद दीया कुमारी, रंजीता कोली और भाजपा नेता सुमन शर्मा धरना स्थल पर पहुंची. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इसके बाद कलेक्टर और एसपी के साथ हुई वार्ता में कुछ मांगों पर सहमति बनी, लेकिन कई बिंदुओं पर सहमति नहीं बन पाई. इसके बाद भाजपा डेलिगेशन ने वार्ता को विफल बताया है. इस दौरान सांसद दीया कुमारी, रंजीता कोली और सुमन शर्मा ने कहा कि राजस्थान में जंगलराज बना हुआ है. दलितों के साथ आए दिन अत्याचार हो रहे हैं, आज करौली में यह घटना देखने को मिली है. इससे पहले चुरू में भी दलितों के साथ घटना देखने को मिली थी. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. आए दिन राजस्थान में हत्या और रेप की घटना देखने को मिल रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गृहमंत्री होने के नाते इस्तीफे की मांग की.

कई पार्टियों के प्रतिनिधि पहुंचे

पुलिस प्रशासन पर भी लगाए गंभीर आरोपः भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने करौली पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार जब नजदीकी पुलिस थाने में गया तो उनकी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की. अगर समय रहते पुलिस सतर्क हो जाती तो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता था. आरोप है कि अभी भी पुलिस प्रशासन की ओर से पीड़ित परिजनों की ओर से लगाए गए आरोपों पर कार्रवाई नहीं की गई है. डेलिगेशन ने लापरवाह पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के साथ पीड़ित परिजनों को आर्थिक मुआवजा, नौकरी और दोषियों को गिरफ्तार कर राहत देने की मांग की है. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि वार्ता विफल हुई है, अब जयपुर मे डीजीपी से वार्ता कर घटना के तथ्यों को रखेंगे. उन्होंने कहा की धरने को सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा संभालेंगे.

  • करौली में दलित युवती हत्याकांड मामले में बालघाट थाना पुलिस को शिकायत करने के बावजूद त्वरित कार्यवाही न करने व परिजनों को डराने-धमकाने को लेकर आज डीजीपी उमेश मिश्रा जी से मुलाकात की।
    डीजीपी से इस वीभत्स घटना में संलिप्त दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने व इस शर्मनाक कृत्य में… pic.twitter.com/KVIgxX6xEZ

    — Diya Kumari (@KumariDiya) July 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महिला आयोग की अध्यक्ष ने बंधाया ढांढसः घटना की जानकारी मिलने के बाद राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज धरना स्थल पर पहुंची और पीड़ित परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली. साथ ही आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का अश्वासन दिया. पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर से घटना की जानकारी ली और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने बताया कि पुलिस की पांच टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है, जल्दी ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की जो भी मांगें है, उन पर प्रशासन से वार्ता चल रही है, जल्दी धरना भी समाप्त हो जाएगा.

पढे़ं. Rajasthan Gangrape : नादौती में दलित बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या पर गरमाई सियासत, बीजेपी ने बनाई तीन महिला नेत्रियों की जांच टीम

घटना को लेकर गरमाई राजनीतिः दलित युवती की निर्मम हत्या के बाद करौली जिले में राजनीति गरमा गई. विधानसभा चुनावों को देखते हुए हर पार्टी के लीडर धरना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दे रहे हैं. देर रात भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर दोषियों को फांसी की सजा की मांग की. वहीं शुक्रवार को राजस्थान बसपा के प्रदेश प्रभारी राम जी गौतम, प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा घटनास्थल पर पहुंचे और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. वहीं, आप पार्टी के पदाधिकारी भी धरना स्थल पर बैठकर सरकार से पीड़ित परिजनों को न्याय देने की मांग कर रहे हैं.

DM और SP बोली आरोपियों की मिल चुकी है लीडः जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि धरने पर नजर बनाए हुए हैं. भाजपा की ओर से भेजे गए डेलिगेशन से भी पुलिस अधीक्षक और मेरी सकारात्मक वार्ता हुई है. उन्होंने कहा कि कुछ मांगों पर तो सहमति बन गई, लेकिन कुछ मांगों पर सहमति नहीं बन पाई. जिला कलेक्टर ने बताया कि डेलिगेशन ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का आर्थिक मुआवजा देने, संविदा पर नौकरी देने, दोषियों को गिरफ्तार करने और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी है. कलेक्टर ने कहा कि मृतका की मां से भी बात की है. उन्होंने किसी भी आरोपी का नाम नहीं बताया.

पढ़ें. Rajasthan Vidhansabha : करौली में दलित युवती की हत्या के विरोध में भाजपा विधायकों ने लहराए पर्चे, स्पीकर जोशी हुए नाराज

पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने कहा की युवती के शव से बुलेट मिले हैं. पुलिस ने हत्या और रेप का मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस को आरोपियों की लीड भी मिली है. पुलिस की टीमों का गठन किया गया है. पुलिस आरोपियों के ठिकानों पर दबीश दे रही है. शीघ्र हत्याकांड में शामिल हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं पुलिसकर्मियों पर लगे आरोप पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उस मामले की निष्पक्षता के साथ जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा.

करौली में दलित युवती की हत्या पर गरमाई राजनीति.

स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा थी मृतकाः पीड़ित परिजनों ने बताया कि बालघाट थाना इलाका निवासी युवती बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी. पिता बाहर रहकर काम करते हैं. उन्होंने बताया कि घर की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है. युवती और उसकी एक बहन की परिजनों ने पिछले महीने सगाई की थी, सर्दी में शादी करने का विचार था.

यह है पूरा मामलाः करौली जिले के टोडाभीम उपखंड के बालघाट थाना क्षेत्र में युवती गुरुवार तड़के घर से लापता हो गई. युवती का शव नादौती उपखंड के भीलापाड़ा के एक कुंए मे मिला. आसपास के ग्रामीण जब कुंए में पानी भरने गए तो उनको शव दिखाई दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला और शिनाख्ती के प्रयास किए. गुरूवार को सोशल मिडिया के माध्यम से परिजनों को लापता युवती की जानकारी मिली. शव की शिनाख्तगी के बाद पुलिस ने शव को हिण्डौन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम के दौरान युवती के शव से बुलेट मिले हैं. इस पर पुलिस हत्या और रेप का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. घटना की सूचना के बाद सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा हिंडौन जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए हैं.

  • हिंडौन के नादौती में 19 वर्षीय दलित मासूम के साथ हुई एसिड अटैक की घटना निंदनीय है। ये घटना प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करती है। इस घटना के प्रकरण में भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने हिंडौन सिटी पहुंचकर पीड़ित परिवार के साथ धरना दिया।

    धरना स्थल पर… pic.twitter.com/sEdultjNY0

    — BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) July 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा सांसदों ने डीजीपी से की मुलाकातः करौली जिले के हिंडौन सिटी में दलित युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में भाजपा सांसद दीया कुमारी, रंजीता कोली व राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने डीजीपी से मुलाकात की. उन्होंने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने ऐसे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग भी रखी. उन्होंने इस वारदात में शामिल बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग रखी. इसके साथ ही थाने के स्टाफ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग रखी. मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में सांसद दीया कुमारी ने कहा की जो कार्रवाई समय पर होनी चाहिए थी, वह नहीं हुई. जब परिवार वाले पहली बार पुलिस थाने गए तो उनकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की गई और उल्टे परिजनों को ही हवालात में बंद करने की धमकी दी. ऐसे पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करना चाहिए. जिन्होंने वारदात को अंजाम दीया उन्हें भी तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने आरोपियों को बचाने का प्रयास करने का भी पुलिस पर आरोप लगाया है. भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने भी घटना में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए ऐसे कार्मिकों पर कार्रवाई करने और बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

घर, अस्पताल, थाना कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं बेटियांः राजस्थान महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कहा कि आज घर, अस्पताल या थाना कहीं भी बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. यह बेटी घर पर मां के साथ सो रही थी. उसे अगवा कर वारदात को अंजाम दिया गया. राजस्थान में बेटियां कहीं सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अपराध की रिपोर्ट करवाने थाने जाती हैं तो वहां अस्मत लुट जाती है. अस्पताल में इज्जत चली जाती है. दुःख तो तब होता है जब सीएम कहते हैं कि ऐसे आधे से ज्यादा मामले झूठे होते हैं. विधानसभा में शांति धारीवाल कहते हैं कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है. ऐसे बयानों से अपराधियों के हौसले बढ़ते हैं.

धरने पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा

करौली. राजस्थान के करौली जिले के नादौती इलाके में दलित युवती का अपहरण करके मारने और शव पर एसिड डालने का मामला तूल पकड़ गया है. शुक्रवार को भाजपा, बसपा, आप के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. साथ ही परिजनों को राहत देने की मांग की है. वहीं, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरना पिछले 24 घंटे से जारी है.

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक धरने पर बैठे रहेंगे. प्रदेश भाजपा की ओर से नियुक्त किए गए महिला डेलिगेशन ने पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए घटना की जानकारी ली. इसके बाद जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता से मांगों को लेकर वार्ता की. करीब एक घंटे तक चली वार्ता में कोई नतीजा नहीं निकल सका. वहीं, पुलिस इस हत्याकांड के मामले में आरोपियों को लेकर लीड मिलने की सूचना है. पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं. वहीं, पीड़ित परिवार ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें. हैवानियत की हद : दलित युवती का किया अपरहण, मुंह पर डाला तेजाब, फेंका कुएं में

भाजपा प्रतिनिधिमंडल जयपुर रवानाः घटना को लेकर भाजपा की ओर से डेलिगेशन में शामिल सांसद दीया कुमारी, रंजीता कोली और भाजपा नेता सुमन शर्मा धरना स्थल पर पहुंची. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इसके बाद कलेक्टर और एसपी के साथ हुई वार्ता में कुछ मांगों पर सहमति बनी, लेकिन कई बिंदुओं पर सहमति नहीं बन पाई. इसके बाद भाजपा डेलिगेशन ने वार्ता को विफल बताया है. इस दौरान सांसद दीया कुमारी, रंजीता कोली और सुमन शर्मा ने कहा कि राजस्थान में जंगलराज बना हुआ है. दलितों के साथ आए दिन अत्याचार हो रहे हैं, आज करौली में यह घटना देखने को मिली है. इससे पहले चुरू में भी दलितों के साथ घटना देखने को मिली थी. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. आए दिन राजस्थान में हत्या और रेप की घटना देखने को मिल रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गृहमंत्री होने के नाते इस्तीफे की मांग की.

कई पार्टियों के प्रतिनिधि पहुंचे

पुलिस प्रशासन पर भी लगाए गंभीर आरोपः भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने करौली पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार जब नजदीकी पुलिस थाने में गया तो उनकी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की. अगर समय रहते पुलिस सतर्क हो जाती तो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता था. आरोप है कि अभी भी पुलिस प्रशासन की ओर से पीड़ित परिजनों की ओर से लगाए गए आरोपों पर कार्रवाई नहीं की गई है. डेलिगेशन ने लापरवाह पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के साथ पीड़ित परिजनों को आर्थिक मुआवजा, नौकरी और दोषियों को गिरफ्तार कर राहत देने की मांग की है. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि वार्ता विफल हुई है, अब जयपुर मे डीजीपी से वार्ता कर घटना के तथ्यों को रखेंगे. उन्होंने कहा की धरने को सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा संभालेंगे.

  • करौली में दलित युवती हत्याकांड मामले में बालघाट थाना पुलिस को शिकायत करने के बावजूद त्वरित कार्यवाही न करने व परिजनों को डराने-धमकाने को लेकर आज डीजीपी उमेश मिश्रा जी से मुलाकात की।
    डीजीपी से इस वीभत्स घटना में संलिप्त दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने व इस शर्मनाक कृत्य में… pic.twitter.com/KVIgxX6xEZ

    — Diya Kumari (@KumariDiya) July 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महिला आयोग की अध्यक्ष ने बंधाया ढांढसः घटना की जानकारी मिलने के बाद राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज धरना स्थल पर पहुंची और पीड़ित परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली. साथ ही आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का अश्वासन दिया. पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर से घटना की जानकारी ली और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने बताया कि पुलिस की पांच टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है, जल्दी ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की जो भी मांगें है, उन पर प्रशासन से वार्ता चल रही है, जल्दी धरना भी समाप्त हो जाएगा.

पढे़ं. Rajasthan Gangrape : नादौती में दलित बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या पर गरमाई सियासत, बीजेपी ने बनाई तीन महिला नेत्रियों की जांच टीम

घटना को लेकर गरमाई राजनीतिः दलित युवती की निर्मम हत्या के बाद करौली जिले में राजनीति गरमा गई. विधानसभा चुनावों को देखते हुए हर पार्टी के लीडर धरना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दे रहे हैं. देर रात भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर दोषियों को फांसी की सजा की मांग की. वहीं शुक्रवार को राजस्थान बसपा के प्रदेश प्रभारी राम जी गौतम, प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा घटनास्थल पर पहुंचे और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. वहीं, आप पार्टी के पदाधिकारी भी धरना स्थल पर बैठकर सरकार से पीड़ित परिजनों को न्याय देने की मांग कर रहे हैं.

DM और SP बोली आरोपियों की मिल चुकी है लीडः जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि धरने पर नजर बनाए हुए हैं. भाजपा की ओर से भेजे गए डेलिगेशन से भी पुलिस अधीक्षक और मेरी सकारात्मक वार्ता हुई है. उन्होंने कहा कि कुछ मांगों पर तो सहमति बन गई, लेकिन कुछ मांगों पर सहमति नहीं बन पाई. जिला कलेक्टर ने बताया कि डेलिगेशन ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का आर्थिक मुआवजा देने, संविदा पर नौकरी देने, दोषियों को गिरफ्तार करने और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी है. कलेक्टर ने कहा कि मृतका की मां से भी बात की है. उन्होंने किसी भी आरोपी का नाम नहीं बताया.

पढ़ें. Rajasthan Vidhansabha : करौली में दलित युवती की हत्या के विरोध में भाजपा विधायकों ने लहराए पर्चे, स्पीकर जोशी हुए नाराज

पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने कहा की युवती के शव से बुलेट मिले हैं. पुलिस ने हत्या और रेप का मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस को आरोपियों की लीड भी मिली है. पुलिस की टीमों का गठन किया गया है. पुलिस आरोपियों के ठिकानों पर दबीश दे रही है. शीघ्र हत्याकांड में शामिल हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं पुलिसकर्मियों पर लगे आरोप पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उस मामले की निष्पक्षता के साथ जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा.

करौली में दलित युवती की हत्या पर गरमाई राजनीति.

स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा थी मृतकाः पीड़ित परिजनों ने बताया कि बालघाट थाना इलाका निवासी युवती बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी. पिता बाहर रहकर काम करते हैं. उन्होंने बताया कि घर की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है. युवती और उसकी एक बहन की परिजनों ने पिछले महीने सगाई की थी, सर्दी में शादी करने का विचार था.

यह है पूरा मामलाः करौली जिले के टोडाभीम उपखंड के बालघाट थाना क्षेत्र में युवती गुरुवार तड़के घर से लापता हो गई. युवती का शव नादौती उपखंड के भीलापाड़ा के एक कुंए मे मिला. आसपास के ग्रामीण जब कुंए में पानी भरने गए तो उनको शव दिखाई दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला और शिनाख्ती के प्रयास किए. गुरूवार को सोशल मिडिया के माध्यम से परिजनों को लापता युवती की जानकारी मिली. शव की शिनाख्तगी के बाद पुलिस ने शव को हिण्डौन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम के दौरान युवती के शव से बुलेट मिले हैं. इस पर पुलिस हत्या और रेप का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. घटना की सूचना के बाद सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा हिंडौन जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए हैं.

  • हिंडौन के नादौती में 19 वर्षीय दलित मासूम के साथ हुई एसिड अटैक की घटना निंदनीय है। ये घटना प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करती है। इस घटना के प्रकरण में भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने हिंडौन सिटी पहुंचकर पीड़ित परिवार के साथ धरना दिया।

    धरना स्थल पर… pic.twitter.com/sEdultjNY0

    — BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) July 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा सांसदों ने डीजीपी से की मुलाकातः करौली जिले के हिंडौन सिटी में दलित युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में भाजपा सांसद दीया कुमारी, रंजीता कोली व राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने डीजीपी से मुलाकात की. उन्होंने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने ऐसे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग भी रखी. उन्होंने इस वारदात में शामिल बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग रखी. इसके साथ ही थाने के स्टाफ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग रखी. मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में सांसद दीया कुमारी ने कहा की जो कार्रवाई समय पर होनी चाहिए थी, वह नहीं हुई. जब परिवार वाले पहली बार पुलिस थाने गए तो उनकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की गई और उल्टे परिजनों को ही हवालात में बंद करने की धमकी दी. ऐसे पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करना चाहिए. जिन्होंने वारदात को अंजाम दीया उन्हें भी तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने आरोपियों को बचाने का प्रयास करने का भी पुलिस पर आरोप लगाया है. भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने भी घटना में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए ऐसे कार्मिकों पर कार्रवाई करने और बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

घर, अस्पताल, थाना कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं बेटियांः राजस्थान महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कहा कि आज घर, अस्पताल या थाना कहीं भी बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. यह बेटी घर पर मां के साथ सो रही थी. उसे अगवा कर वारदात को अंजाम दिया गया. राजस्थान में बेटियां कहीं सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अपराध की रिपोर्ट करवाने थाने जाती हैं तो वहां अस्मत लुट जाती है. अस्पताल में इज्जत चली जाती है. दुःख तो तब होता है जब सीएम कहते हैं कि ऐसे आधे से ज्यादा मामले झूठे होते हैं. विधानसभा में शांति धारीवाल कहते हैं कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है. ऐसे बयानों से अपराधियों के हौसले बढ़ते हैं.

Last Updated : Jul 14, 2023, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.