प्रतापगढ़. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में विधानसभा चुनाव के तहत पुलिस की सख्ती बढ़ गई है. इसके साथ ही नाकाबंदी के दौरान मादक पदार्थों की धरपकड़ भी बढ़ गई है. अभियान के तहत मंगलवार को धमोतर पुलिस ने एनएच 56 पर नाकाबंदी में एक ट्रक से करीब 33 क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पुलिस की ओर से शराब और ड्रग माफिया के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इसमें मुख्य मार्गों, बॉर्डर आदि स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है. इस दौरान धमोतर पुलिस की ओर से मंगलवार तड़के नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान प्रतापगढ़ की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया. पुलिस की नाकाबंदी को देखकर ट्रक चालक ने ट्रक रोक दिया.
बाजार में कीमत करीब 7 करोड़ : पुलिस ने चालक से ट्रक में भरे माल के बारे में पूछा, लेकिन उसने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया. इस पर ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमें मक्का के कट्टों की आड़ अवैध मादक पदार्थ डोडा-चूरा भरा हुआ मिला. इन 166 कट्टों में लगभग 33 क्विंटल डोडा चूरा बरामद किया है. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. अवैध डोडा चूरा की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 7 करोड़ रुपए बताई गई है. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.