जयपुर. राजस्थान में अधिक से अधिक निवेश हो, बाहरी कंपनियां भी राजस्थान को तवज्जो दे, इसके लिए राजस्थान की भजनलाल सरकार ने काम शुरू कर दिया. इसी क्रम में एक दिन के प्रवास पर राजस्थान आए चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री से सीएम भजनलाल ने मुलाकात की और चेक गणराज्य के निवेशकों को राजस्थान के लिए आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री ने राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने, तकनीकी क्षेत्र में नवाचार कर रोजगार सृजित करने, औद्योगिक विकास सहित विभिन्न मुद्दों पर पीएम पेट्र फियाला से चर्चा की. इस बीच फियाला ने मुख्यमंत्री की ओर से किए गए परंपरागत स्वागत के लिए उनको धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वे राजस्थान की आतिथ्य परंपरा से अत्यधिक प्रभावित हैं.
चेक और संस्कृत में समानता : सीएम शर्मा ने कहा कि चेक गणराज्य के साथ भारत के संबंध हमेशा मधुर और मैत्रीपूर्ण रहे हैं. दोनों देशों के बीच सहयोग का एक लंबा इतिहास रहा है. चेक नेशनल रिवाइवल के दौरान प्रमुख चेक विद्वान प्राचीन भारतीय संस्कृति से प्रेरित हुए. उन्होंने चेक और संस्कृत के बीच समानता पाई. प्राग में इंडोलॉजी की बहुत पुरानी परंपरा रही है. उन्होंने कहा कि योग चेक गणराज्य में लोगों के जीवन का हिस्सा बन रहा है. चेक गणराज्य के लोग 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भी भाग ले रहे हैं, जो कि प्रसन्नता का विषय है.
इसे भी पढ़ें : पुष्कर में सीएम भजनलाल ने पूर्व सरकार पर साधा निशाना, कहा-इंदिरा रसोई में हुए घोटाले की करेंगे जांच
-
आज राजधानी जयपुर में चेक गणराज्य के माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान पेट्र फियाला जी से शिष्टाचार भेंट की।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 11, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पराक्रम, त्याग और बलिदान की पावन धरा राजस्थान पधारने पर मैं उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं ।#आपणो_अग्रणी_राजस्थान #पधारो_सा@P_Fiala pic.twitter.com/j1jlx02R4X
">आज राजधानी जयपुर में चेक गणराज्य के माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान पेट्र फियाला जी से शिष्टाचार भेंट की।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 11, 2024
पराक्रम, त्याग और बलिदान की पावन धरा राजस्थान पधारने पर मैं उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं ।#आपणो_अग्रणी_राजस्थान #पधारो_सा@P_Fiala pic.twitter.com/j1jlx02R4Xआज राजधानी जयपुर में चेक गणराज्य के माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान पेट्र फियाला जी से शिष्टाचार भेंट की।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 11, 2024
पराक्रम, त्याग और बलिदान की पावन धरा राजस्थान पधारने पर मैं उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं ।#आपणो_अग्रणी_राजस्थान #पधारो_सा@P_Fiala pic.twitter.com/j1jlx02R4X
प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं : मुख्यमंत्री ने कहा कि चेक गणराज्य भारतीय पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य बन रहा है. प्रतिवर्ष हजारों भारतीय पर्यटक चेक गणराज्य जाते हैं और बड़ी संख्या में चेक नागरिक भी प्रति वर्ष भारत आते हैं. भारत की ई-वीजा योजना का उपयोग वर्तमान में 85 प्रतिशत चेक पर्यटकों की ओर से किया जा रहा है. शर्मा ने पेट्र फियाला को राजस्थान के विश्वप्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पूरी दुनिया से हर साल लाखों पर्यटक राजस्थान घूमने आते हैं.
उन्होंने राजस्थान में पर्यटन के क्षेत्र में उभरती हुई संभावनाओं के बारे में भी जानकारी दी. इस दौरान राजस्थान पर्यटन पर बनी एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई. शर्मा ने कहा कि राजस्थान में भीलवाड़ा कपड़ा उद्योग का हब है और चेक गणराज्य की कंपनियों की टेक्निकल टेक्सटाइल के क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में व्यापार और निवेश की भरपूर संभावनाएं हैं. मुख्यमंत्री ने चेक गणराज्य के उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ संवाद करते हुए उन्हें राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया.