ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी सभी राज्यों के सीएम से खुलकर चर्चा करें तो वास्तविकता पता लगे-सीएम गहलोत - पीएम मोदी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा (CM Gehlot targets PM Modi on inflation) कि महंगाई के मुद्दे पर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करें और सभी की बात सुनें. इससे राज्यों को भी अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा और उनका दृष्टिकोण भी केन्द्र सरकार को पता लग सकेगा.

CM Gehlot targets PM Modi on inflation
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 11:40 AM IST

जयपुर: पेट्रोल और डीजल पर वैट को लेकर के बाद गुरुवार को दूसरे दिन भी सियासी बयानबाजी जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई के मुद्दे पर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करें और सभी की बात सुनें. इससे राज्यों को भी अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा और उनका दृष्टिकोण भी केन्द्र सरकार को पता लग सकेगा. सीएम गहलोत ने कहा (CM Gehlot tweets on PM Modi) कि कल पीएम मोदी ने कोविड को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग की. इस मीटिंग में सिर्फ 5 मुख्यमंत्रियों को अपनी बात रखने का मौका मिला.

आखिर में स्वयं प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में अचानक से महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमतों का जिक्र कर दिया और इसका ठीकरा गैर-भाजपा शासित राज्यों पर फोड़ने का प्रयास किया. गहलोत ने कहा कि पूरे देशभर में महंगाई से जनता त्रस्त (CM Gehlot targets PM Modi on inflation) है. देश की आर्थिक नीतियां मुख्य तौर पर केन्द्र सरकार की ओर से ही निर्मित और संचालित होती हैं, लेकिन इसका असर राज्यों पर ही होता है.

पढ़ें: पीएम मोदी की विपक्ष शासित राज्यों से VAT कम करने की अपील से देश का राजनीतिक माहौल गर्माया

पीएम सभी सीएम से करें संवाद: गहलोत ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि वह महंगाई के मुद्दे पर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करें और सभी की बात सुनें. इससे राज्यों को भी अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा और उनका दृष्टिकोण भी केन्द्र सरकार को पता लग सकेगा. महंगाई के साथ ही केन्द्रीय प्रवर्तित योजनाओं, जीएसटी, जल जीवन मिशन इत्यादि समेत अनेक गंभीर मुद्दों पर सभी राज्यों का केन्द्र सरकार से संवाद आवश्यक है. इसलिए मैं पीएम मोदी से अपील करूंगा कि राज्यों के हितों और देशहित के मुद्दों को लेकर आप सभी मुख्यमंत्रियों से बैठक करें जिससे इनका समाधान निकालकर आमजन को अधिक से अधिक राहत प्रदान की जा सके.

जयपुर: पेट्रोल और डीजल पर वैट को लेकर के बाद गुरुवार को दूसरे दिन भी सियासी बयानबाजी जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई के मुद्दे पर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करें और सभी की बात सुनें. इससे राज्यों को भी अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा और उनका दृष्टिकोण भी केन्द्र सरकार को पता लग सकेगा. सीएम गहलोत ने कहा (CM Gehlot tweets on PM Modi) कि कल पीएम मोदी ने कोविड को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग की. इस मीटिंग में सिर्फ 5 मुख्यमंत्रियों को अपनी बात रखने का मौका मिला.

आखिर में स्वयं प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में अचानक से महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमतों का जिक्र कर दिया और इसका ठीकरा गैर-भाजपा शासित राज्यों पर फोड़ने का प्रयास किया. गहलोत ने कहा कि पूरे देशभर में महंगाई से जनता त्रस्त (CM Gehlot targets PM Modi on inflation) है. देश की आर्थिक नीतियां मुख्य तौर पर केन्द्र सरकार की ओर से ही निर्मित और संचालित होती हैं, लेकिन इसका असर राज्यों पर ही होता है.

पढ़ें: पीएम मोदी की विपक्ष शासित राज्यों से VAT कम करने की अपील से देश का राजनीतिक माहौल गर्माया

पीएम सभी सीएम से करें संवाद: गहलोत ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि वह महंगाई के मुद्दे पर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करें और सभी की बात सुनें. इससे राज्यों को भी अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा और उनका दृष्टिकोण भी केन्द्र सरकार को पता लग सकेगा. महंगाई के साथ ही केन्द्रीय प्रवर्तित योजनाओं, जीएसटी, जल जीवन मिशन इत्यादि समेत अनेक गंभीर मुद्दों पर सभी राज्यों का केन्द्र सरकार से संवाद आवश्यक है. इसलिए मैं पीएम मोदी से अपील करूंगा कि राज्यों के हितों और देशहित के मुद्दों को लेकर आप सभी मुख्यमंत्रियों से बैठक करें जिससे इनका समाधान निकालकर आमजन को अधिक से अधिक राहत प्रदान की जा सके.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.