भीलवाड़ा. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावित दौरे से पहले सभा स्थल का जायजा लेने के लिए पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के समय ईडी, सीबीआई आती है. ये दबाव में काम कर रही है, यह उचित नहीं है, अगर कहीं करप्शन हो रहा है और उसके खिलाफ कार्रवाई करे तो हम ईडी का स्वागत करते हैं. वही, गहलोत ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' को लेकर कहा कि चुनाव के समय केंद्र सरकार ऐसा शिगुफा छोड़ देती है.
करप्शन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का स्वागत : सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान में ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि मुझे भी मीडिया के जरिए पता चला है, लेकिन हकीकत क्या है ये पता नहीं है, हम पता कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव है इसलिए ईडी तो आएगी. सीएम ने कहा कि इनकम टैक्स हो चाहे सीबीआई हो, मैं उनको सपोर्ट करता हूं. करप्शन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें हम स्वागत करेंगे, लेकिन अगर इन संस्थाओं का दुरुपयोग करते हुए ऊपर के दबाव में टारगेट करते हैं तो वह गलत है.
पढ़ें. One Nation One Election : केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी बोले- मंथन होगा तो अमृत ही निकलेगा
वन नेशन, वन इलेक्शन पर कई बार हो चुकी चर्चाः सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ये कोई नई बात नहीं है. इस पर कई बार चर्चा हो चुकी है. सन 1967 तक यही था. उसके बाद पार्लियामेंट बंद हुई. कई राज्य सरकारें भी भंग हो गई थी, उसके बाद चुनाव आयोग और लॉ कमीशन ने कई बार प्रस्ताव सुझाव दिए हैं, लेकिन आज यह देश में बहस का विषय बना हुआ है. उन्होंने कहा कि राजनेता क्या खेल खेलना चाहते हैं, यह टाइम आने पर पता चलेगा. केंद्र सरकार को किसी भी तरह से चुनाव जीतना है.
'इंडिया' गठबंधन से घबराए पीएम मोदी: उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी 'इंडिया' नाम के गठबंधन से घबरा गए हैं. यह गठबंधन इतना स्ट्रॉन्ग बन गया है कि पीएम मोदी को लग रहा है कि वह चुनाव नहीं जीत पाएंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव हैं. भाजपा की हार इस बार निश्चित है, इसलिए मैं समझता हूं कि केन्द्र सरकार ने ऐसा शिगुफा छोड़ा है. अभी तो यह है, आगे और भी कुछ कर सकते हैं.
गहलोत ने गिनाई उपलब्धियांः सीएम अशोक गहलोत ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य के साथ ही हर क्षेत्र में बेहतर काम किया है. राजस्थान में गुड गवर्नेंस दी है, जिसको जनता भी मान रही है. प्रदेश में हमारी सरकार ने काम में कोई कमी नहीं रखी. जनप्रतिनिधियों ने जो मांगा हमने दिया. उन्होंने बताया कि 6 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा की धरती से कामधेनु योजना का आगाज किया जाएगा. इसमें राजस्थान में 80 लाख पशु लाभांवित होंगे. इस योजना से पशुओं का इंश्योरेंस करवाएंगे. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्व मंत्री रामलाल जाट आदि मौजूद थे.