ETV Bharat / bharat

जन्मदिन से 3 दिन पहले सीएम गहलोत का होर्डिंग चोरी, प्रशासन में मचा हड़कंप - Rajasthan hindi news

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का होर्डिंग हो चोरी हो गया. दरअसल, 3 मई को गहलोत का जन्मदिन है. इस मौके पर महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान में ब्लड कैम्प होना था, लेकिन सीकर रोड पर लगाया गया कार्यक्रम और सीएम का होर्डिंग चोर चुरा ले गए.

cm gehlot hoarding stolen before his birthday
cm gehlot hoarding stolen before his birthday
author img

By

Published : May 1, 2023, 12:43 PM IST

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का होर्डिंग चोरी होने का मामला सामने आया है. जयपुर के विश्वकर्मा इलाके से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन की शुभकामनाओं का होर्डिंग चोरी हुआ है. 3 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन है. जन्मदिन के अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन रखा गया है. कार्यक्रम को लेकर सीकर रोड पर सीएम का हार्डिंग लगाया गया था, जो चोरी हो गया है. इस संबंध में परिवादी सीताराम सैनी ने रविवार को विश्वकर्मा थाने में मामला दर्ज कराया है.

विश्वकर्मा थाना अधिकारी रमेश सैनी के मुताबिक रिपोर्ट में बताया गया है कि 3 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होना था. विश्वकर्मा स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले राष्ट्रीय संस्थान में भी एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए मुख्यमंत्री का एक होर्डिंग लगाया गया था, लेकिन 30 अप्रैल को संस्थान में होर्डिंग नहीं मिलने पर हड़कंप मच गया. काफी तलाश के बाद जब मुख्यमंत्री के होर्डिंग की जानकारी नहीं मिली तो विश्वकर्मा थाने में मामला दर्ज कराया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेकर होर्डिंग चोरी करने वाले की तलाश तेज की है. पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले है.

पढ़ें : कर्नाटक चुनावों के नतीजों का असर राजस्थान की सियासत पर भी होगा! पढ़िए पूरी रिपोर्ट

परिवादी सीताराम सैनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 29 अप्रैल को 1:30 बजे हुंडई शोरूम के पास सीकर रोड पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन को लेकर होर्डिंग लगवाया गया था. 3 मई 2023 को महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के मुख्य संरक्षक हैं. अज्ञात लोगों ने जानबूझकर सामाजिक वैमनस्य फैलाने की नीयत से होर्डिंग बैनर को उतार कर चोरी कर लिया है. सूचना मिलने पर समाज के लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस को मौके पर बुलाकर घटनास्थल का मौका निरीक्षण करवाया. मौके पर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए गए. सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति काले कपड़े पहने हुए था और पिल्लर पर चढ़कर बैनर को नीचे गिराकर और फिर समेटकर कंधे पर रखकर ले जाता हुआ नजर आया. पुलिस बैनर चोरी करने वाले की तलाश कर रही है.

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का होर्डिंग चोरी होने का मामला सामने आया है. जयपुर के विश्वकर्मा इलाके से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन की शुभकामनाओं का होर्डिंग चोरी हुआ है. 3 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन है. जन्मदिन के अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन रखा गया है. कार्यक्रम को लेकर सीकर रोड पर सीएम का हार्डिंग लगाया गया था, जो चोरी हो गया है. इस संबंध में परिवादी सीताराम सैनी ने रविवार को विश्वकर्मा थाने में मामला दर्ज कराया है.

विश्वकर्मा थाना अधिकारी रमेश सैनी के मुताबिक रिपोर्ट में बताया गया है कि 3 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होना था. विश्वकर्मा स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले राष्ट्रीय संस्थान में भी एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए मुख्यमंत्री का एक होर्डिंग लगाया गया था, लेकिन 30 अप्रैल को संस्थान में होर्डिंग नहीं मिलने पर हड़कंप मच गया. काफी तलाश के बाद जब मुख्यमंत्री के होर्डिंग की जानकारी नहीं मिली तो विश्वकर्मा थाने में मामला दर्ज कराया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेकर होर्डिंग चोरी करने वाले की तलाश तेज की है. पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले है.

पढ़ें : कर्नाटक चुनावों के नतीजों का असर राजस्थान की सियासत पर भी होगा! पढ़िए पूरी रिपोर्ट

परिवादी सीताराम सैनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 29 अप्रैल को 1:30 बजे हुंडई शोरूम के पास सीकर रोड पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन को लेकर होर्डिंग लगवाया गया था. 3 मई 2023 को महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के मुख्य संरक्षक हैं. अज्ञात लोगों ने जानबूझकर सामाजिक वैमनस्य फैलाने की नीयत से होर्डिंग बैनर को उतार कर चोरी कर लिया है. सूचना मिलने पर समाज के लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस को मौके पर बुलाकर घटनास्थल का मौका निरीक्षण करवाया. मौके पर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए गए. सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति काले कपड़े पहने हुए था और पिल्लर पर चढ़कर बैनर को नीचे गिराकर और फिर समेटकर कंधे पर रखकर ले जाता हुआ नजर आया. पुलिस बैनर चोरी करने वाले की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.