ETV Bharat / bharat

सीएम भजनलाल का अधिकारियों को दो टूक, कहा- जीरो टॉलरेंस पर हो काम, अगले 25 साल को ध्यान में रखकर बनाएं योजना - CM Bhajanlal Sharma held meeting with officials

CM Bhajanlal held meeting with officials, मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम भजनलाल ने सोमवार को सभी विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ अहम बैठक की. सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई इस बैठक में सीएम ने अधिकारियों को जीरो टॉलरेंस पर अमल करने को कहा. साथ ही अगले 100 दिन की कार्य योजना बनाने और विभागीय योजनाओं को अगले 25 साल को ध्यान में रखकर तैयार करने का निर्देश दिया.

CM Bhajanlal held meeting with officials
CM Bhajanlal held meeting with officials
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2023, 8:36 PM IST

जयपुर. राजस्थान में भजनलाल सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम करेगी. साथ ही किसी भी भ्रष्टाचारी को अब बख्शा नहीं जाएगा. सीएम भजनलाल ने अधिकारियों संग हुई उनकी पहली बैठक में ही साफ संदेश दे दिया कि आम जनता से जुड़ी योजनाओं और काम में किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दरअसल, मुख्यमंत्री बनने के बाद सोमवार को सीएम ने सभी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों के साथ पहली बैठक की, जिसमें उन्होंने योजनाओं से लेकर भ्रष्टाचार तक के मामलों में जीरो टॉलरेंस के तहत काम करने का निर्देश दिया.

25 साल का हो विजन : बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों से पहले तो परिचय लिया और फिर इसके बाद उन्होंने कहा कि सभी विभाग अगले 100 दिन की कार्य योजना बनाएं. साथ ही जो भी विभाग अपनी योजना तैयार करे, उसका विजन अगले 25 साल को ध्यान में रखकर हो. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि जो भी योजना हो वो लॉन्ग टर्म की हो. देश और राज्य के विकास के लिए बड़ी योजना के साथ काम करने की जरूरत है. ऐसे में सभी विभाग जो भी अपनी योजना बनाएं वो अगले 25 साल की विजन को ध्यान में रखकर तैयार करें.

CM Bhajanlal held meeting with officials
सीएम भजनलाल ने अधिकारियों संग बैठक

इसे भी पढ़ें - नई सरकार पर दिल्ली से आया यह अपडेट, भजनलाल करेंगे टीम राजस्थान का विस्तार

जीरो टॉलरेंस पर हो काम : मुख्यमंत्री ने अपनी पहली ही बैठक में अधिकारियों को दो टूक संदेश दे दिया है. सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम करेगी. किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भ्रष्टाचार के मामलों में सख्ती से करवाई की जाए. साथ ही आमजन को किसी भी तरह की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए, इसका सभी को खास तौर पर ध्यान रखना होगा. शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभान्वित करना है और इसी सोच के साथ सबको काम करना होगा.

केंद्र की योजनाओं को मिले गति : सीएम ने बैठक में कहा कि पिछले 5 सालों में केंद्र सरकार की योजनाओं को राजस्थान में गति नहीं मिल पाई है, जिसकी वजह से आमजन को जो लाभ मिलना चाहिए था, वो लाभ नहीं मिल पाया है. ऐसे में अब राजस्थान में भाजपा सरकार है तो केंद्र की जो भी योजना हैं उन योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक भी पात्र व्यक्ति अगर योजना से वंचित रहता है तो उसकी जवाबदेही तय होगी, जो भी लापरवाह अधिकारी या कर्मचारी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. सीएम ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है. यह डबल इंजन की सरकार राजस्थान में विकास की गति को तेजी से आगे बढ़ाएगी. सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभाग में इस दिशा व मंशा के साथ काम करना होगा.

जयपुर. राजस्थान में भजनलाल सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम करेगी. साथ ही किसी भी भ्रष्टाचारी को अब बख्शा नहीं जाएगा. सीएम भजनलाल ने अधिकारियों संग हुई उनकी पहली बैठक में ही साफ संदेश दे दिया कि आम जनता से जुड़ी योजनाओं और काम में किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दरअसल, मुख्यमंत्री बनने के बाद सोमवार को सीएम ने सभी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों के साथ पहली बैठक की, जिसमें उन्होंने योजनाओं से लेकर भ्रष्टाचार तक के मामलों में जीरो टॉलरेंस के तहत काम करने का निर्देश दिया.

25 साल का हो विजन : बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों से पहले तो परिचय लिया और फिर इसके बाद उन्होंने कहा कि सभी विभाग अगले 100 दिन की कार्य योजना बनाएं. साथ ही जो भी विभाग अपनी योजना तैयार करे, उसका विजन अगले 25 साल को ध्यान में रखकर हो. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि जो भी योजना हो वो लॉन्ग टर्म की हो. देश और राज्य के विकास के लिए बड़ी योजना के साथ काम करने की जरूरत है. ऐसे में सभी विभाग जो भी अपनी योजना बनाएं वो अगले 25 साल की विजन को ध्यान में रखकर तैयार करें.

CM Bhajanlal held meeting with officials
सीएम भजनलाल ने अधिकारियों संग बैठक

इसे भी पढ़ें - नई सरकार पर दिल्ली से आया यह अपडेट, भजनलाल करेंगे टीम राजस्थान का विस्तार

जीरो टॉलरेंस पर हो काम : मुख्यमंत्री ने अपनी पहली ही बैठक में अधिकारियों को दो टूक संदेश दे दिया है. सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम करेगी. किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भ्रष्टाचार के मामलों में सख्ती से करवाई की जाए. साथ ही आमजन को किसी भी तरह की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए, इसका सभी को खास तौर पर ध्यान रखना होगा. शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभान्वित करना है और इसी सोच के साथ सबको काम करना होगा.

केंद्र की योजनाओं को मिले गति : सीएम ने बैठक में कहा कि पिछले 5 सालों में केंद्र सरकार की योजनाओं को राजस्थान में गति नहीं मिल पाई है, जिसकी वजह से आमजन को जो लाभ मिलना चाहिए था, वो लाभ नहीं मिल पाया है. ऐसे में अब राजस्थान में भाजपा सरकार है तो केंद्र की जो भी योजना हैं उन योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक भी पात्र व्यक्ति अगर योजना से वंचित रहता है तो उसकी जवाबदेही तय होगी, जो भी लापरवाह अधिकारी या कर्मचारी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. सीएम ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है. यह डबल इंजन की सरकार राजस्थान में विकास की गति को तेजी से आगे बढ़ाएगी. सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभाग में इस दिशा व मंशा के साथ काम करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.