ETV Bharat / bharat

Rajasthan : ट्विटर के पूर्व सीईओ ने भारत सरकार पर उठाए सवाल, CM अशोक गहलोत ने दी यह प्रतिक्रिया - Rajasthan Hindi News

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को उदयपुर में भाजपा के खिलाफ जमकर बरसे और साथ ही ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

CM Ashok Gehlot reaction on jack dorsey comments
अशोक गहलोत की जैक डॉर्सी के बयान पर प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 4:05 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 8:26 PM IST

अशोक गहलोत ने यह दी प्रतिक्रिया.

उदयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज मंगलवार को उदयपुर के एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर जमकर बरसे. साथ ही ट्विटर के पूर्व सीईओ के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. सीएम गहलोत ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी अपनी आलोचना सह नहीं सकती है, इसलिए जो कोई भी उनकी आलोचना करता है उसे हवालात में बंद कर देती है. जहां तक सीईओ जैक डॉर्सी की बात है तो उनके साहस की तारीफ करनी चाहिए.

जैक डॉर्सी का बयान : दरअसल ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने आरोप लगाया कि भारत सरकार किसान आंदोलन के समय ट्विटर पर भाजपा सरकार की आलोचना वाले कंटेंट को न दिखाने का दबाव बनाती थी. इसके साथ ही भारत में उनके दफ़्तरों पर छापे मारने की धमकी भी देती थी. शर्मनाक भाजपा सरकार अपनी तानाशाही सोच का प्रदर्शन करके पूरे विश्व में भारत के लोकतंत्र का अपमान कर रही थी. इस पूरे मामले पर सीएम अशोक गहलोत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ट्विटर के पूर्व सीईओ ने यह बात कहने का साहस कर लिया, लेकिन ऐसी घटनाएं देश के अंदर कितनी हो रही होगी इसका अनुमान लगाना भी मुश्किल है.

पढ़ें. Twitter के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने कहा- किसानों के विरोध के दौरान भारत सरकार ने बनाया दबाव, कहा- बात नहीं मानी तो बंद कर देंगे दफ्तर

हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार : सीएम ने आरोप लगाया है कि देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है. पत्रकार, लेखक और साहित्यकार जेलों में बंद हैं. सीएम ने कहा कि लोकतंत्र के अंदर आलोचना का अपना एक अलग ही महत्व है. सीएम ने कहा कि आप मेरी सरकार में तथ्यों के साथ आलोचना करो, जिसका उपयोग मैं जनता की परेशानियों को दूर करने में करूंगा. उन्होंने कहा कि हर किसी को जनता के बीच में अपनी बात रखने का अधिकार है.

सीएम अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री रहते हुए वसुंधरा राजे ने अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय और हरदेव जोशी को बंद किया था. राजस्थान के इतिहास में पहली बार हुआ होगा जब किसी विश्वविद्यालय को बंद किया गया हो. उन्होंने आरोप लगाया कि वसुंधरा राजे ने हमेशा कांग्रेस की योजनाओं को बंद किया, जबकि हमने कभी योजना बंद नहीं की. गहलोत ने आरोप लगाया कि इस दौरान राजस्थान के पत्रकार भी मौन रहे और इस मामले का व्यापक रूप से विरोध नहीं हो सका.

पढ़ें. ट्विटर के पूर्व सीईओ के दावे से लोकतंत्र को कमजोर करने की बात फिर प्रमाणित हुई : कांग्रेस

जनता की सेवा के दम पर चुनाव लड़ेंगे : मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि धर्म के नाम पर लोगों को भटकाया जा रहा है. भाजपा सरकार ने रिफाइनरी के काम को बंद करवा दिया. हमारी योजनाओं के नाम बदले जा रहे हैं. ERCP को लेकर भी केंद्र सरकार कोई रुचि नहीं दिखा रही. राजस्थान में ध्रुवीकरण नहीं चलेगा, हम अपने काम और जनता की सेवा के दम पर चुनाव लड़ेंगे.

सीएम गहलोत ने अपनी योजनाओं का बखान किया. उन्होंने कहा कि हमने बिना टैक्स के बजट पेश किए, महंगाई राहत शिविर की देश भर में चर्चा हो रही है. हमारा वित्तीय प्रबंधन शानदार है. आज देश में 25 लाख का फ्री इलाज राजस्थान को छोड़कर कहीं नहीं मिल रहा है. राजस्थान अपनी योजनाओं के दम पर देश में रोल मॉडल बन गया है. हम हर साल 500 बच्चों को पढ़ने के लिए विदेश भी भेज रहे हैं. अनुप्रति योजना के तहत बच्चों को प्रतिष्ठित संस्थानों में कोचिंग करा रहे हैं. हम 500 रुपए में गैस सिलेंडर दे रहे हैं, गोशालाओं को लेकर अनुदान भी दिया जा रहा है. कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी नहीं आने दी. किसी को भूखा नहीं सोने दिया. इसमें विभिन्न संगठनों ने भी सरकार का साथ दिया. राजस्थान में आज कांग्रेस के पक्ष में माहौल है.

अशोक गहलोत ने यह दी प्रतिक्रिया.

उदयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज मंगलवार को उदयपुर के एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर जमकर बरसे. साथ ही ट्विटर के पूर्व सीईओ के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. सीएम गहलोत ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी अपनी आलोचना सह नहीं सकती है, इसलिए जो कोई भी उनकी आलोचना करता है उसे हवालात में बंद कर देती है. जहां तक सीईओ जैक डॉर्सी की बात है तो उनके साहस की तारीफ करनी चाहिए.

जैक डॉर्सी का बयान : दरअसल ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने आरोप लगाया कि भारत सरकार किसान आंदोलन के समय ट्विटर पर भाजपा सरकार की आलोचना वाले कंटेंट को न दिखाने का दबाव बनाती थी. इसके साथ ही भारत में उनके दफ़्तरों पर छापे मारने की धमकी भी देती थी. शर्मनाक भाजपा सरकार अपनी तानाशाही सोच का प्रदर्शन करके पूरे विश्व में भारत के लोकतंत्र का अपमान कर रही थी. इस पूरे मामले पर सीएम अशोक गहलोत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ट्विटर के पूर्व सीईओ ने यह बात कहने का साहस कर लिया, लेकिन ऐसी घटनाएं देश के अंदर कितनी हो रही होगी इसका अनुमान लगाना भी मुश्किल है.

पढ़ें. Twitter के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने कहा- किसानों के विरोध के दौरान भारत सरकार ने बनाया दबाव, कहा- बात नहीं मानी तो बंद कर देंगे दफ्तर

हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार : सीएम ने आरोप लगाया है कि देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है. पत्रकार, लेखक और साहित्यकार जेलों में बंद हैं. सीएम ने कहा कि लोकतंत्र के अंदर आलोचना का अपना एक अलग ही महत्व है. सीएम ने कहा कि आप मेरी सरकार में तथ्यों के साथ आलोचना करो, जिसका उपयोग मैं जनता की परेशानियों को दूर करने में करूंगा. उन्होंने कहा कि हर किसी को जनता के बीच में अपनी बात रखने का अधिकार है.

सीएम अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री रहते हुए वसुंधरा राजे ने अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय और हरदेव जोशी को बंद किया था. राजस्थान के इतिहास में पहली बार हुआ होगा जब किसी विश्वविद्यालय को बंद किया गया हो. उन्होंने आरोप लगाया कि वसुंधरा राजे ने हमेशा कांग्रेस की योजनाओं को बंद किया, जबकि हमने कभी योजना बंद नहीं की. गहलोत ने आरोप लगाया कि इस दौरान राजस्थान के पत्रकार भी मौन रहे और इस मामले का व्यापक रूप से विरोध नहीं हो सका.

पढ़ें. ट्विटर के पूर्व सीईओ के दावे से लोकतंत्र को कमजोर करने की बात फिर प्रमाणित हुई : कांग्रेस

जनता की सेवा के दम पर चुनाव लड़ेंगे : मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि धर्म के नाम पर लोगों को भटकाया जा रहा है. भाजपा सरकार ने रिफाइनरी के काम को बंद करवा दिया. हमारी योजनाओं के नाम बदले जा रहे हैं. ERCP को लेकर भी केंद्र सरकार कोई रुचि नहीं दिखा रही. राजस्थान में ध्रुवीकरण नहीं चलेगा, हम अपने काम और जनता की सेवा के दम पर चुनाव लड़ेंगे.

सीएम गहलोत ने अपनी योजनाओं का बखान किया. उन्होंने कहा कि हमने बिना टैक्स के बजट पेश किए, महंगाई राहत शिविर की देश भर में चर्चा हो रही है. हमारा वित्तीय प्रबंधन शानदार है. आज देश में 25 लाख का फ्री इलाज राजस्थान को छोड़कर कहीं नहीं मिल रहा है. राजस्थान अपनी योजनाओं के दम पर देश में रोल मॉडल बन गया है. हम हर साल 500 बच्चों को पढ़ने के लिए विदेश भी भेज रहे हैं. अनुप्रति योजना के तहत बच्चों को प्रतिष्ठित संस्थानों में कोचिंग करा रहे हैं. हम 500 रुपए में गैस सिलेंडर दे रहे हैं, गोशालाओं को लेकर अनुदान भी दिया जा रहा है. कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी नहीं आने दी. किसी को भूखा नहीं सोने दिया. इसमें विभिन्न संगठनों ने भी सरकार का साथ दिया. राजस्थान में आज कांग्रेस के पक्ष में माहौल है.

Last Updated : Jun 13, 2023, 8:26 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.