ETV Bharat / bharat

राजस्थान उपचुनाव : दो पर कांग्रेस का कब्जा, एक बीजेपी के खाते में - राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सहाड़ा और सुजानगढ़ उपचुनावों में जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी और मनोज मेघवाल को ट्वीट कर बधाई दी है. गहलोत ने कांग्रेस को वोट देने के लिए जनता का आभार प्रकट किया. साथ ही उन्होंने राजसमंद में भाजपा की जीत को सामान्य बताया.

rajasthan-
rajasthan-
author img

By

Published : May 2, 2021, 4:12 PM IST

जयपुर : राजस्थान में 3 विधानसभा सीटों राजसमंद, सुजानगढ़ और सहाड़ा में हुए उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं. कांग्रेस ने सुजानगढ़ और सहाड़ा तो भाजपा ने राजसमंद सीट पर जीत दर्ज की है. परिणामों के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुजानगढ़ और सहाड़ा में जीते कांग्रेस प्रत्याशियों की बधाई दी और भाजपा की जीत को सामान्य बताते हुए एक तरह से तंज भी कसा.

अशोक गहलोत ने ट्वीट किया 'कांग्रेस प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद और समर्थन देकर क्षेत्र की जनता ने हमारी सरकार को और अधिक मजबूती प्रदान की है और विकास की कड़ी-से कड़ी जोड़ी है. इसके लिए मैं मतदाताओं के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं. कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी बधाई देता हूं. सहाड़ा (भीलवाड़ा) से कांग्रेस उम्मीदवार गायत्री देवी एवं सुजानगढ़ (चूरू) से मनोज मेघवाल को विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. राजसमंद उपचुनाव भी सभी ने एकजुट होकर लड़ा और यहां भाजपा की जीत का अंतर बेहद सामान्य रहा है.'

सतीश पूनिया ने क्या कहा

राजसमंद में भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी की जीत के बाद सतीश पूनिया ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी. पूनिया ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि उपचुनाव में प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद कार्यकर्ताओं ने अथक मेहनत की. जिसके चलते राजसमंद में कांग्रेस के जीत के मंसूबे कामयाब नहीं हो सके.

पढ़ेंः रुझानों में टीएमसी 200 के पार, भाजपा शतक से चूकी

जयपुर : राजस्थान में 3 विधानसभा सीटों राजसमंद, सुजानगढ़ और सहाड़ा में हुए उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं. कांग्रेस ने सुजानगढ़ और सहाड़ा तो भाजपा ने राजसमंद सीट पर जीत दर्ज की है. परिणामों के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुजानगढ़ और सहाड़ा में जीते कांग्रेस प्रत्याशियों की बधाई दी और भाजपा की जीत को सामान्य बताते हुए एक तरह से तंज भी कसा.

अशोक गहलोत ने ट्वीट किया 'कांग्रेस प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद और समर्थन देकर क्षेत्र की जनता ने हमारी सरकार को और अधिक मजबूती प्रदान की है और विकास की कड़ी-से कड़ी जोड़ी है. इसके लिए मैं मतदाताओं के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं. कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी बधाई देता हूं. सहाड़ा (भीलवाड़ा) से कांग्रेस उम्मीदवार गायत्री देवी एवं सुजानगढ़ (चूरू) से मनोज मेघवाल को विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. राजसमंद उपचुनाव भी सभी ने एकजुट होकर लड़ा और यहां भाजपा की जीत का अंतर बेहद सामान्य रहा है.'

सतीश पूनिया ने क्या कहा

राजसमंद में भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी की जीत के बाद सतीश पूनिया ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी. पूनिया ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि उपचुनाव में प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद कार्यकर्ताओं ने अथक मेहनत की. जिसके चलते राजसमंद में कांग्रेस के जीत के मंसूबे कामयाब नहीं हो सके.

पढ़ेंः रुझानों में टीएमसी 200 के पार, भाजपा शतक से चूकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.