जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को अपने एक दिवसीय दौर पर जयपुर आए, जहां उन्होंने पार्टी के प्रमुख नेताओं संग प्रदेश मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक ली. बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने राज्य में भाजपा की सरकार बनने का दावा तो किया, लेकिन वसुंधरा राजे के चेहरे को लेकर चुनाव में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा राजस्थान में एकजुट है और सब मिलकर सरकार लाएंगे. इसके बाद भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड जो तय करेगा वही राजस्थान का चेहरा होगा. आगे उन्होंने आगामी 1 अगस्त को होने वाले भाजपा के सात कार्यक्रमों की जानकारी दी.
जोशी ने कहा कि सितंबर महीने में पार्टी की ओर से प्रदेश में 3 परिवर्तन यात्रा निकाली जाएगी, जिसका फाइनल रूट प्लान तैयार किया जा रहा है. वहीं, कोर कमेटी और भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद नड्डा भारतीय भवन में संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में राजस्थान में हाने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा होनी है.
इसे भी पढ़ें - JP Nadda in Jaipur : सियासी क्लास से पहले जेपी नड्डा ने मोती डूंगरी गणेश का लिया आशीर्वाद, राजस्थान चुनाव को लेकर बैठकों का दौर शुरू
सीपी जोशी का गहलोत सरकार पर प्रहार - सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था लचर है, जिसका खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जो सरकार राजस्थान में बम ब्लास्ट के अपराधियों को सजा देने के लिए वकील खड़े नहीं करती वो पेपर लीक के अपराधियों को बचाने के लिए सलमान खुर्शीद को वकील बनाती है. उन्होंने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा को राजस्थान के मुख्यमंत्री तब नहीं हटाते जब वो सचिन पायलट की सभा में सरकार में पैसा लेकर काम करने और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं. गुढ़ा को तब भी नहीं हटाया गया, जब वो डेढ़ साल से लगातार सरकार विरोधी बयान दे रहे थे, लेकिन जैसे ही गुढा ने लाल डायरी लहराया उन्हें हटा दिया गया. इसका मतलब साफ है कि डायरी में कुछ न कुछ था और पेपर लीक के तार सरकार के मुखिया तक जुड़े हैं.