ETV Bharat / bharat

2023 में कांग्रेस की राजस्थान से विदाई तय, तेलांगना में भी होगा बदलाव : राजेंद्र राठौड़

author img

By

Published : Jul 3, 2022, 9:17 PM IST

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हैदराबाद में रविवार को आयोजित हुई जिसमें तमाम राज्यों के नेताओं के साथ राजस्थान के भी कई बड़े चेहरे शामिल हुए. इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि 2023 में राजस्थान से कांग्रेस (2023 Rajendra Rathore on mission) की विदाई तय है. तेलंगाना में भी व्यापक बदलाव होने की बात पर उन्होंने जोर दिया.

rajasthan bjp leader rajendra rathore
राजस्थान उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़...

हैदराबाद/जयपुर. हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में रविवार को राजस्थान के कई बड़े नेताओं ने भी शिरकत की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत अन्य भी शामिल रहे. भाजपा की बैठक के बाद ईटीवी भारत की टीम ने उपनेता प्रतिपक्ष से राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति और तैयारियों को लेकर राय जानी.

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2023 में इस बार ऐसे प्रचंड बहुमत (2023 Rajendra Rathore on mission) से आएगी जैसे पहले कभी नहीं आई है. क्योंकि कांग्रेस की इस बार बुरी तरह से विदाई होने जा रही है. कांग्रेस के कुशासन, बदतर कानून व्यवस्था, प्रदेश में दहशतगर्दी और भ्रष्टाचार से लोग परेशान हो चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी का पूरा संगठन एकजुट होकर पीएम मोदी की नीतियों को लेकर चुनावी दंगल में उतरेगा और निश्चित तौर पर हमें कामयाबी मिलेगी.

राठौड़ का मिशन 2023 पर बयान

पढ़ें. BJP Hyderabad Meeting : राजस्थान भाजपा नेताओं ने दिया एकजुटता का मैसेज, मोदी ने राजे से जाना बहू निहारिका के स्वास्थ्य का हाल...

तेलांगाना में आज 119 विधानसभा सीटों पर सभी नेताओं को भेजा गया था. मुझे भी एक क्षेत्र में भेजा गया था. यहां भी परिवार वाद का जिस प्रकार से एकाधिकार हुआ है और जो वादे करके ये सत्ता में आए थे उसे पूरा नहीं किया है उससे लोगों में उबाल है और वे इस सरकार को भी बदल देंगे. तेलांगाना में भी 2023 में निश्चित तौर पर बदलाव जरूर होगा.

हैदराबाद/जयपुर. हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में रविवार को राजस्थान के कई बड़े नेताओं ने भी शिरकत की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत अन्य भी शामिल रहे. भाजपा की बैठक के बाद ईटीवी भारत की टीम ने उपनेता प्रतिपक्ष से राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति और तैयारियों को लेकर राय जानी.

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2023 में इस बार ऐसे प्रचंड बहुमत (2023 Rajendra Rathore on mission) से आएगी जैसे पहले कभी नहीं आई है. क्योंकि कांग्रेस की इस बार बुरी तरह से विदाई होने जा रही है. कांग्रेस के कुशासन, बदतर कानून व्यवस्था, प्रदेश में दहशतगर्दी और भ्रष्टाचार से लोग परेशान हो चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी का पूरा संगठन एकजुट होकर पीएम मोदी की नीतियों को लेकर चुनावी दंगल में उतरेगा और निश्चित तौर पर हमें कामयाबी मिलेगी.

राठौड़ का मिशन 2023 पर बयान

पढ़ें. BJP Hyderabad Meeting : राजस्थान भाजपा नेताओं ने दिया एकजुटता का मैसेज, मोदी ने राजे से जाना बहू निहारिका के स्वास्थ्य का हाल...

तेलांगाना में आज 119 विधानसभा सीटों पर सभी नेताओं को भेजा गया था. मुझे भी एक क्षेत्र में भेजा गया था. यहां भी परिवार वाद का जिस प्रकार से एकाधिकार हुआ है और जो वादे करके ये सत्ता में आए थे उसे पूरा नहीं किया है उससे लोगों में उबाल है और वे इस सरकार को भी बदल देंगे. तेलांगाना में भी 2023 में निश्चित तौर पर बदलाव जरूर होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.