जयपुर. राजस्थान में बुधवार को ही राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव का आगाज बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम से किया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने राजस्थान चुनाव को लेकर पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन कर दिया गया. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को इस कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है. रंधावा के साथ ही 35 सदस्य इस कमेटी में रखे गए हैं.
कमेटी में ये हैं शामिलः कमेटी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, स्पीकर सीपी जोशी को सदस्य के रूप में जगह मिली है. वहीं, एआईसीसी महासचिव भंवर जितेंद्र, रघुवीर मीणा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, मोहन प्रकाश, गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा, पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी, एआईसीसी के सचिव धीरज गुर्जर, कुलदीप इंदौरा, जुबेर खान को संगठन की तरफ से रखा गया है.
पढ़ें : Free Smartphone scheme कल से होगी शुरू, राहुल गांधी ने मानगढ़ से किया स्कीम का आगाज
वहीं, मंत्री लालचंद कटारिया, महेंद्रजीत मालवीय, रामलाल जाट, प्रमोद जैन भाया, रमेश चंद मीणा, उदयलाल आंजना, प्रताप सिंह खाचरियावास, साले मोहम्मद, ममता भूपेश, भजन लाल जाटव, गोविंद राम मेघवाल, शकुंतला रावत, मुरारी लाल मीणा, अशोक चांदना, राजेंद्र यादव, सुखराम बिश्नोई को स्थान मिला है. इनके साथ ही राज्यसभा सांसद नीरज डागी, विधायक रफीक खान, प्रशांत बैरवा, हाकम अली और संगठन महामंत्री राजस्थान ललित तूनवाल को भी इस कमेटी में जगह मिली है.
इंतजार कैंपेन कमेटी का, क्या पायलट को मिलेगा जिम्माः राजस्थान के विधानसभा चुनाव के लिए पीईसी, स्क्रीनिंग कमेटी और पर्यवेक्षक लगाने का काम हो चुका है, लेकिन अभी इंतजार इस बात का है कि क्या कैंपेन कमिटी की कमान सचिन पायलट को सौंप जाएगी. अब तक सचिन पायलट को किसी कमेटी का चेयरमैन नहीं बनाया गया है. हालांकि, उन्हें सभी कमेटियों में सदस्य के तौर पर तो स्थान मिला है, लेकिन उनके समर्थक इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि उन्हें कैंपेन कमेटी का चीफ बनाया जाएगा.