रायपुर: इंसान और पालतू जानवर के बीच का रिश्ता काफी प्यारा होता है. अगर इंसान किसी जानवर को प्यार देते हैं, तो बदले में वो भी उस इंसान पर प्यार ही लुटाता है. कई बार जानवर और इंसानों के बीच का प्रेम इतना अटूट होता है कि हर ओर उनकी ही चर्चा होती है. ताजा मामला रायपुर से सामने आया है. यहां पिछले सात सालों में पंडरी के एक शोरूम में गौ माता हर दिन आती है और आधे घंटे बैठने के बाद चली जाती है.
7 साल पुराना है रिश्ता: दरअसल, रायपुर के पंडरी के महालक्ष्मी मार्केट में मनोहरा शोरूम में रोजाना गौ माता शोरूम का दरवाजा खोलकर गद्दी पर विराजमान होती हैं. ये गौ माता पिछले 7 सालों से पंडरी के इस शोरूम में एक बार जरूर आ जाती है. कभी आधा घंटा तो कभी 4 घंटे गौमाता शोरूम में बैठकर फिर चली जाती है. शोरूम के मालिक पद्म डाकलिया और चंद्रमणि से गौमाता का रिश्ता 7 साल पुराना है.
हर दिन दुकान में विराजमान होती हैं गौमाता: शोरूम के मालिक पद्म डाकलिया एक गौ सेवक भी हैं, जिसके कारण गौ माता का आदर और प्रेमपूर्वक उनका स्वागत करते हैं. इतना ही नहीं, इस शोरूम में ग्राहक इस गौ माता को देखकर सेल्फी लेने के साथ ही गौ माता को प्रणाम भी करते हैं. गौमाता भी उनके सिर को चूमती है. कभी लिपट जाती हैं तो कभी गद्दी पर विराजमान हो जाती है.
गौ माता साक्षात जगदंबा और लक्ष्मी का स्वरूप हैं. गौ माता में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है. गौ सेवक होने के नाते गौ की सेवा करना पहली प्राथमिकता है. जब कभी भी आपके घरों में या आसपास गौ माता आती है, तो उनके ऊपर पानी डालकर या डंडे से मार कर कभी नही भगाना चाहिए. -पद्म डाकलिया, शोरूम के मालिक
पहली बार धनतेरस के दिन दुकान में आई थी गौमाता: दुकान के मालिक ने बताया कि, "7 साल पहले धनतेरस के दिन पहली बार गौमाता ने दुकान के अंदर पहुंच कर अपना दर्शन दिया था. इसके बाद से लगातार गौ माता इस दुकान में आती है. दुकान की गद्दी में आधे घंटे बैठने के बाद वापस चली जाती है. आज तक गौमाता ने दुकान के किसी भी स्टाफ या ग्राहकों को किसी तरह की कोई दिक्कत होने नहीं दी. वो चुपचाप आती है और आधे घंटे के बाद चली जाती हैं. कभी-कभी 4-5 घंटे भी दुकान में रुक जाती हैं. कई ग्राहक उनके साथ बिना सेल्फी लिए दुकान से वापस नहीं जाते हैं."
कई लोग गौमाता की लेते हैं सेल्फी: इस गौमाता को सब प्यार से चंद्रमणि कहते हैं. हर दिन वो इस दुकान में दस्तक देती है. गौमाता के आने का समय तय तो नहीं है. लेकिन वो ज्यादातर दोपहर 3 बजे से शाम को 7 बजे के बीच शोरूम में आती है. शोरूम के मालिक गौ माता को प्रणाम करते हैं. जो भी ग्राहक शोरुम पहुंचते हैं वो गौमाता चंद्रमणी के साथ सेल्फी लेते हैं. कई लोग गौमाता का वीडियो भी बनाते हैं.