ETV Bharat / bharat

Success Story Of CGPSC Toppers : सीजीपीएससी के सफल टॉपर्स की कहानी, किसी ने भाई तो किसी ने माता पिता को बनाया प्रेरणा, जानिए कैसे इन बेटे बेटियों ने क्रैक की CGPSC की परीक्षा - शुभम के बड़े भाई राहुल देव प्रदेश में कलेक्टर

Success Story Of CGPSC Toppers छत्तीसगढ़ में सीजीपीएससी के फाइनल नतीजे घोषित हो चुके हैं. जिसमें सरगुजा जिले से तीन टॉपर्स निकले हैं.इन सभी ने कड़ी मेहनत के दम पर इस कठिन परीक्षा को पास किया है. तो रायगढ़ की बिटिया सारिका मित्तल ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. आईए जानते हैं इन टॉपर्स की कहानी.CGPSC 2022 Result

Success Story Of CGPSC Toppers
सीजीपीएससी के सफल टॉपर्स की कहानी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 4:17 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानी सीजीपीएससी के रिजल्ट जारी हो चुके हैं.जिसमें प्रदेश की बेटियों ने कमाल किया है. टॉप 10 में से 6 बेटियां मेरिट आई हैं. इनमें से एक छात्रा के भाई ने भी सीजीपीएससी की परीक्षा निकाली है.आज हम जानेंगे सीजीपीएससी क्वॉलिफाई कर चुके तीन टॉपर्स के बारे में जिन्होंने अपने मेहनत के बूते इस मुकाम को हासिल किया है.

सारिका मित्तल बनीं टॉपर : रायगढ़ निवासी सारिका मित्तल ने सीजीपीएससी की परीक्षा में टॉप किया है. सारिका ने इस उपलब्धि को पाने के लिए कड़ी मेहनत की थी.जिसके लिए वो रोजाना नियमित पढ़ाई किया करती थीं. इस दौरान सारिका के परिजनों ने भी उनका भरपूर साथ दिया. आपको बता दें कि सारिका के भाई संदीप मित्तल ने भी सीजीपीएससी की परीक्षा निकाली थी.जो अभी कुनकुरी में डीएसपी के पद पर हैं.सारिका को उनके भाई संदीप ने भी पढ़ाई के दौरान काफी सारे नोट्स दिए थे.जिससे उन्हें परीक्षा पास करने में काफी आसानी हुई.

भैया भाभी के नक्शे कदम पर चला शुभम : अब बात उस नौजवान की जिसने अपनी भैया भाभी से प्रेरणा लेकर अफसर बनने की ठानी. सरगुजा में रहने वाले शुभम देव गुप्ता ने सीजीपीएससी में दूसरा रैंक हासिल किया है.शुभम की इस कामयाबी के पीछे उनके भैया और भाभी प्रेरणास्त्रोत हैं. शुभम के बड़े भाई राहुल देव प्रदेश में कलेक्टर हैं,वहीं भाभी भावना गुप्ता आईपीएस हैं. शुभम के पिता लुंड्रा में बीईओ और मां सरकारी शिक्षिका हैं.

यूपीएससी की तैयारियों में जुटे हैं शुभम : फिलहाल शुभम दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. यूपीएससी के लिए शुभम ने 2020 में पहला अटेम्प्ट दिया. 2021 में दूसरा प्रयास किया और फ़िर इंटरव्यू तक पहुंचे. लेकिन सफल नहीं हुए. इस दौरान शुभम ने सीजीपीएससी की परीक्षा दी और दूसरा रैंक हासिल किया. एक बार फिर शुभम ने यूपीएससी की परीक्षा क्रैक की है और 15 सितंबर से हो रहे यूपीएससी मेंस की परीक्षा की तैयारियों में जुटे हैं.

कहां तक शुभम ने की है पढ़ाई ?: शुभम अंबिकापुर के होलिक्रॉस स्कूल से बारहवीं तक की पढ़ाई की है.इसके बाद आईआईटी कानपुर से सिविल में बीटेक की डिग्री ली. शुभम ने अपने भैया और भाभी को प्रेरणा मानकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करनी शुरु की थी.शुभम की माने तो सीजीपीएससी के रैंक में उन्हें जो पद मिलेगा वो उसमें ज्वाइन करेंगे.लेकिन उनका सपना यूपीएससी क्लियर करना है.

CGPSC 2022 Result: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का रिजल्ट घोषित, टॉप-10 में 6 लड़कियों ने मारी बाजी, यहां देखें
CG Recruitment 2023: सीजीपीएससी ने सहायक संचालक कृषि के रिक्त पदों पर निकाली भर्ती
Raipur : नवविवाहित जोड़े ने क्रैक किया CGPSC, भाई बहन ने भी गाड़े झंडे, जानें कैसी रही स्ट्रेटजी

सरगुजा के भाई-बहन ने निकाली एक साथ परीक्षा : वहीं अब बात ऐसे भाई बहन की जिन्होंने एक साथ सीजीपीएससी की परीक्षा निकाली है. सीजीपीएससी की परीक्षा पास करने वाले ऋचा बंसल और श्रवण बंसल दोनों अंबिकापुर के निवासी हैं.पिता श्याम सुंदर पेशे से व्यवसायी हैं.

दोनों भाई बहन आगे भी करते रहेंगे तैयारी :सीजीपीएससी की परीक्षा में ऋचा ने 10वीं और श्रवण ने 18वीं रैंक हासिल की है. ऋचा और श्रवण ने सीजीपीएससी के लिए कड़ी मेहनत की थी.दोनों की माने तो उन्हें इससे भी अच्छे रैंक की उम्मीद थी.लेकिन जो भी पद इस रैंक के आधार पर मिलेगा,वो इसे स्वीकार करेंगे.

रायपुर : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानी सीजीपीएससी के रिजल्ट जारी हो चुके हैं.जिसमें प्रदेश की बेटियों ने कमाल किया है. टॉप 10 में से 6 बेटियां मेरिट आई हैं. इनमें से एक छात्रा के भाई ने भी सीजीपीएससी की परीक्षा निकाली है.आज हम जानेंगे सीजीपीएससी क्वॉलिफाई कर चुके तीन टॉपर्स के बारे में जिन्होंने अपने मेहनत के बूते इस मुकाम को हासिल किया है.

सारिका मित्तल बनीं टॉपर : रायगढ़ निवासी सारिका मित्तल ने सीजीपीएससी की परीक्षा में टॉप किया है. सारिका ने इस उपलब्धि को पाने के लिए कड़ी मेहनत की थी.जिसके लिए वो रोजाना नियमित पढ़ाई किया करती थीं. इस दौरान सारिका के परिजनों ने भी उनका भरपूर साथ दिया. आपको बता दें कि सारिका के भाई संदीप मित्तल ने भी सीजीपीएससी की परीक्षा निकाली थी.जो अभी कुनकुरी में डीएसपी के पद पर हैं.सारिका को उनके भाई संदीप ने भी पढ़ाई के दौरान काफी सारे नोट्स दिए थे.जिससे उन्हें परीक्षा पास करने में काफी आसानी हुई.

भैया भाभी के नक्शे कदम पर चला शुभम : अब बात उस नौजवान की जिसने अपनी भैया भाभी से प्रेरणा लेकर अफसर बनने की ठानी. सरगुजा में रहने वाले शुभम देव गुप्ता ने सीजीपीएससी में दूसरा रैंक हासिल किया है.शुभम की इस कामयाबी के पीछे उनके भैया और भाभी प्रेरणास्त्रोत हैं. शुभम के बड़े भाई राहुल देव प्रदेश में कलेक्टर हैं,वहीं भाभी भावना गुप्ता आईपीएस हैं. शुभम के पिता लुंड्रा में बीईओ और मां सरकारी शिक्षिका हैं.

यूपीएससी की तैयारियों में जुटे हैं शुभम : फिलहाल शुभम दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. यूपीएससी के लिए शुभम ने 2020 में पहला अटेम्प्ट दिया. 2021 में दूसरा प्रयास किया और फ़िर इंटरव्यू तक पहुंचे. लेकिन सफल नहीं हुए. इस दौरान शुभम ने सीजीपीएससी की परीक्षा दी और दूसरा रैंक हासिल किया. एक बार फिर शुभम ने यूपीएससी की परीक्षा क्रैक की है और 15 सितंबर से हो रहे यूपीएससी मेंस की परीक्षा की तैयारियों में जुटे हैं.

कहां तक शुभम ने की है पढ़ाई ?: शुभम अंबिकापुर के होलिक्रॉस स्कूल से बारहवीं तक की पढ़ाई की है.इसके बाद आईआईटी कानपुर से सिविल में बीटेक की डिग्री ली. शुभम ने अपने भैया और भाभी को प्रेरणा मानकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करनी शुरु की थी.शुभम की माने तो सीजीपीएससी के रैंक में उन्हें जो पद मिलेगा वो उसमें ज्वाइन करेंगे.लेकिन उनका सपना यूपीएससी क्लियर करना है.

CGPSC 2022 Result: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का रिजल्ट घोषित, टॉप-10 में 6 लड़कियों ने मारी बाजी, यहां देखें
CG Recruitment 2023: सीजीपीएससी ने सहायक संचालक कृषि के रिक्त पदों पर निकाली भर्ती
Raipur : नवविवाहित जोड़े ने क्रैक किया CGPSC, भाई बहन ने भी गाड़े झंडे, जानें कैसी रही स्ट्रेटजी

सरगुजा के भाई-बहन ने निकाली एक साथ परीक्षा : वहीं अब बात ऐसे भाई बहन की जिन्होंने एक साथ सीजीपीएससी की परीक्षा निकाली है. सीजीपीएससी की परीक्षा पास करने वाले ऋचा बंसल और श्रवण बंसल दोनों अंबिकापुर के निवासी हैं.पिता श्याम सुंदर पेशे से व्यवसायी हैं.

दोनों भाई बहन आगे भी करते रहेंगे तैयारी :सीजीपीएससी की परीक्षा में ऋचा ने 10वीं और श्रवण ने 18वीं रैंक हासिल की है. ऋचा और श्रवण ने सीजीपीएससी के लिए कड़ी मेहनत की थी.दोनों की माने तो उन्हें इससे भी अच्छे रैंक की उम्मीद थी.लेकिन जो भी पद इस रैंक के आधार पर मिलेगा,वो इसे स्वीकार करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.