रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला का परिचित है. उसका महिला के घर अक्सर आना जाना होता था. इसी बीच महिला जब अपने घर के बाथरूम में नहा रही थी. उसी बीच आरोपी चुपके से मोबाइल से महिला का वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला का यौन शोषण करता रहा. महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने नहाने वाला वीडियो वायरल कर दिया. महिला ने थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
महिला के पति से आरोपी की थी दोस्ती: रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र का यह मामला है. पुलिस के मुताबिक महिला मध्यप्रदेश की रहने वाली है. 12 साल पहले शादी कर वह रायपुर आई थी. आरोपी भी मध्यप्रदेश का ही रहने वाला है. महिला और आरोपी पूर्व परिचित थे. 2015 में पहली बार आरोपी रायपुर पहुंचा. जहां महिला के घर पहुंचकर उससे मुलाकात की थी. पति ने एक ही गांव के होने और परिचित होने की वजह से मेल मिलाप बढ़ा लिया. उसके बाद अक्सर आरोपी रायपुर आया करता था. इसी बीच आरोपी ने महिला का नहाते हुए वीडियो बना लिया. ब्लैकमेल कर लगातार उसका यौन शोषण करता रहा. वीडियो वायरल की घटना के बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की.
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस एमपी रवाना: रायपुर पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए टीम एमपी रवाना कर दी है. तेलीबांधा थाना प्रभारी उमेद टंडन ने बताया कि प्रार्थी की "शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा"