ETV Bharat / bharat

Delhi Weather : तेज बारिश को लेकर दिल्ली एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट - मौसम अपडेट

दिल्ली समेत एनसीआर में देर रात से ही तेज बारिश हो रही है. जिसकी वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की समस्या हो गई है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. देर रात से हो रही बारिश के चलते साउथ दिल्ली के देवली रोड पर पानी भर गया है. जिसके चलते सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़.

दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश
दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 7:29 AM IST

Updated : Sep 11, 2021, 1:04 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर में तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर में इस वक्त घने काले बादल छाए हुए हैं, और सुबह भी अंधेरा देखने को मिल रहा है, जिससे कि सड़कों पर भी वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है, बता दें मौसम विभाग ने शनिवार को राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था.

मौसम विभाग के मुताबिक आधी रात से ही दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश हो रही है, दिल्ली के सफदरजंग में रात 2:30 बजे से सुबह 8:30 बजे तक 84.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, पालम में सुबह 8:30 बजे तक 99.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है. इसके अलावा लोधी रोड, रिज, आया नगर में भी देर रात 2:30 बजे तक बारिश होती रही, लोधी रोड में 64.0 मिली मीटर, 67.6 मिलीमीटर और आया नगर में 32.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

तेज बारिश को लेकर दिल्ली एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट
बारिश को लेकर मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. बारिश के बाद अलग-अलग इलाकों में जलभराव भी हो गया है, ऐसे में सड़कों पर ट्रैफिक भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 11:30 बजे तक दिल्ली और एनसीआर के साथ-साथ आसपास के राज्यों में तेज बारिश हो सकती है, मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर के बहादुरगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, रोहतक, हरियाणा, मेरठ आदि इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
तेज बारिश को लेकर दिल्ली एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी शनिवार को तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है, न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री बना रहेगा, इसके साथ ही बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.

इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मध्यम से भारी बारिश की आशंका जताई थी, फरीदाबाद, लोनी देहात, हिंडन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, लोनी देहात में बारिश की आशंका जताई गई थी.

तेज बारिश को लेकर दिल्ली एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट

बता दें कि राजधानी दिल्ली में 2 दिन पहले भी बारिश हुई थी, तब बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी थी. लेकिन देर रात से हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन कर आई है. दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. वहीं मौसम विभाग ने आज भी मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है.

दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश

ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update : तेज बारिश को लेकर दिल्ली एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बादल छाए रहेंगे. मध्यम से भारी बारिश की भी संभावना है. शाम व रात के समय कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना भी बनी हुई है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रह सकता है. 12 सितंबर को भी मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. इसके बाद 13 सितंबर से बारिश हल्की हो जाएगी.

दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश

वहीं, स्काईमेट के अनुसार, बारिश की सबसे अधिक गतिविधियां वीकएंड पर होंगी. आज तेज बारिश और रविवार को मध्यम बारिश होने की संभावना है. मानसून ट्रफ दिल्ली से दक्षिण की ओर है, ऐसे में दिल्ली में बारिश नहीं होती है. हालांकि, ट्रफ पर्याप्त दूरी पर स्थित है, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली में मध्यम वर्षा हो सकती है.

दिल्ली सहित कई इलाकों में तेज बारिश

नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर में तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर में इस वक्त घने काले बादल छाए हुए हैं, और सुबह भी अंधेरा देखने को मिल रहा है, जिससे कि सड़कों पर भी वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है, बता दें मौसम विभाग ने शनिवार को राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था.

मौसम विभाग के मुताबिक आधी रात से ही दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश हो रही है, दिल्ली के सफदरजंग में रात 2:30 बजे से सुबह 8:30 बजे तक 84.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, पालम में सुबह 8:30 बजे तक 99.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है. इसके अलावा लोधी रोड, रिज, आया नगर में भी देर रात 2:30 बजे तक बारिश होती रही, लोधी रोड में 64.0 मिली मीटर, 67.6 मिलीमीटर और आया नगर में 32.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

तेज बारिश को लेकर दिल्ली एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट
बारिश को लेकर मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. बारिश के बाद अलग-अलग इलाकों में जलभराव भी हो गया है, ऐसे में सड़कों पर ट्रैफिक भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 11:30 बजे तक दिल्ली और एनसीआर के साथ-साथ आसपास के राज्यों में तेज बारिश हो सकती है, मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर के बहादुरगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, रोहतक, हरियाणा, मेरठ आदि इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
तेज बारिश को लेकर दिल्ली एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी शनिवार को तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है, न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री बना रहेगा, इसके साथ ही बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.

इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मध्यम से भारी बारिश की आशंका जताई थी, फरीदाबाद, लोनी देहात, हिंडन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, लोनी देहात में बारिश की आशंका जताई गई थी.

तेज बारिश को लेकर दिल्ली एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट

बता दें कि राजधानी दिल्ली में 2 दिन पहले भी बारिश हुई थी, तब बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी थी. लेकिन देर रात से हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन कर आई है. दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. वहीं मौसम विभाग ने आज भी मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है.

दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश

ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update : तेज बारिश को लेकर दिल्ली एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बादल छाए रहेंगे. मध्यम से भारी बारिश की भी संभावना है. शाम व रात के समय कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना भी बनी हुई है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रह सकता है. 12 सितंबर को भी मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. इसके बाद 13 सितंबर से बारिश हल्की हो जाएगी.

दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश

वहीं, स्काईमेट के अनुसार, बारिश की सबसे अधिक गतिविधियां वीकएंड पर होंगी. आज तेज बारिश और रविवार को मध्यम बारिश होने की संभावना है. मानसून ट्रफ दिल्ली से दक्षिण की ओर है, ऐसे में दिल्ली में बारिश नहीं होती है. हालांकि, ट्रफ पर्याप्त दूरी पर स्थित है, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली में मध्यम वर्षा हो सकती है.

दिल्ली सहित कई इलाकों में तेज बारिश
Last Updated : Sep 11, 2021, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.