नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर में तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर में इस वक्त घने काले बादल छाए हुए हैं, और सुबह भी अंधेरा देखने को मिल रहा है, जिससे कि सड़कों पर भी वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है, बता दें मौसम विभाग ने शनिवार को राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था.
मौसम विभाग के मुताबिक आधी रात से ही दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश हो रही है, दिल्ली के सफदरजंग में रात 2:30 बजे से सुबह 8:30 बजे तक 84.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, पालम में सुबह 8:30 बजे तक 99.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है. इसके अलावा लोधी रोड, रिज, आया नगर में भी देर रात 2:30 बजे तक बारिश होती रही, लोधी रोड में 64.0 मिली मीटर, 67.6 मिलीमीटर और आया नगर में 32.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी शनिवार को तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है, न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री बना रहेगा, इसके साथ ही बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.
इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मध्यम से भारी बारिश की आशंका जताई थी, फरीदाबाद, लोनी देहात, हिंडन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, लोनी देहात में बारिश की आशंका जताई गई थी.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में 2 दिन पहले भी बारिश हुई थी, तब बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी थी. लेकिन देर रात से हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन कर आई है. दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. वहीं मौसम विभाग ने आज भी मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update : तेज बारिश को लेकर दिल्ली एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बादल छाए रहेंगे. मध्यम से भारी बारिश की भी संभावना है. शाम व रात के समय कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना भी बनी हुई है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रह सकता है. 12 सितंबर को भी मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. इसके बाद 13 सितंबर से बारिश हल्की हो जाएगी.
वहीं, स्काईमेट के अनुसार, बारिश की सबसे अधिक गतिविधियां वीकएंड पर होंगी. आज तेज बारिश और रविवार को मध्यम बारिश होने की संभावना है. मानसून ट्रफ दिल्ली से दक्षिण की ओर है, ऐसे में दिल्ली में बारिश नहीं होती है. हालांकि, ट्रफ पर्याप्त दूरी पर स्थित है, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली में मध्यम वर्षा हो सकती है.