संगरूर: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने किसानों के लिए बड़े-बड़े वादे किये लेकिन अनाज मडियों की हालत खस्ताहाल है. मंडी में समय पर अनाजों की खरीद नहीं की जा रही है. इसकी वजह से किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के भवानीगढ़ की मंडी इन दिनों अनाज खुले में पड़ा है.
पंजाब में गेहूं को लेकर किसानों के चेहरों पर चिंता साफ दिखाई दे रही है. मंडी में गेहूं के रखरखाव की उचित व्यवस्था नहीं है. मंडी में मौजूद किसानों ने कहा कि वे पिछले दो तीन दिनों से अपना गेहूं यहां लाकर रखे हुए हैं लेकिन यह अभी तक नहीं बिक सका है. वहीं, बारिश से बचाव को लेकर सरकार की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. मंडियों में खराब इंतजाम को लेकर किसान मायूस हैं. किसानों ने कहा कि इस बार पहले ही गेंहू की उपज कम हुई है, उसपर मंडियों में कुप्रबंधन की मार झेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार इसके रखरखाव पर ध्यान नहीं दे रही है.
ये भी पढ़ें- हाय गर्मी! हरियाणा में भैंसों के लिए बनाया गया स्विमिंग पूल