नई दिल्ली : भारत में गहराते कोरोना संकट के बीच रेलवे अधिकारी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक विशाखापत्तनम, जमशेदपुर, राउरकेला, बोकारो से ऑक्सीजन लाने के लिए सोमवार से खाली टैंकर महाराष्ट्र से रवाना किए जाएंगे. रेल अधिकारी के मुताबिक रेलवे प्रशासन ने 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' चलाने का फैसला लिया है. यह अगले कुछ दिनों में देश भर में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडर का परिवहन करेगा.
अधिकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सरकार ने लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंकर ले जाए जाने की संभावना का पता लगाने के लिए रेलवे से संपर्क किया है.
इसके अलावा उत्तर रेलवे ने दिल्ली के शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर 50 आइसोलेशन कोच, जिनमें से प्रत्येक में दो ऑक्सीजन सिलेंडर हैं, को तैनात किया है. इसी तरह के 25 कोच को आनंद विहार पर रखा जाएगा.
यह जानकारी उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने दी. उन्होंने बताया कि उत्तर रेलवे के पास 463 कोविड-19 आइसोलेशन कोच तैयार हैं जो राज्यों की मांग पर उपलब्ध होंगे. उन्होंने बताया कि आइसोलेशन कोच के लिए राज्यों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों में शुल्क वसूलने का प्रावधान नहीं है.
पढ़ें - दिल्ली में कोरोना का कहर, केजरीवाल ने केंद्र से मांगी मदद
उत्तर रेलवे ने कहा है कि हर आइसोलेशन कोच में दो ऑक्सीजन सिलेंडर होंगे. इसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद लिए गए हैं.लेकिन ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत होने पर राज्य सरकार को इसकी व्यवस्था करनी होगी.
इससे पहले दिल्ली के मुख्य सचिव ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से ट्रेन कोच में ऑक्सीजन युक्त 5000 बेड्स की व्यवस्था की मांग की थी. दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा को पत्र लिखा. इस पत्र के जरिए विजय कुमार देव ने दिल्ली में कोरोना की गम्भीर स्थिति का हवाला दिया और कहा है कि लगातार बड़ी संख्या में सामने आ रहे कोरोना के नए मामलों से दिल्ली में कोरोना बेड्स की किल्लत पैदा हो गई है. प्राइवेट और सरकारी सभी तरह के अस्पतालों में बेड की भारी कमी है.
'आनंद विहार और शकूरबस्ती में हो व्यवस्था'
मुख्य सचिव ने लिखा है, हमें अविलंब बेड्स की व्यवस्था करने की जरूरत है. विजय कुमार देव ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को याद दिलाया कि किस तरह पिछले साल भी रेलवे की तरफ से इस तरह की व्यवस्था की गई थी. उन्होंने मांग की है कि आनंद विहार और शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर मेडिकल, पैरामेडिकल स्टाफ और ऑक्सीजन की व्यवस्था के साथ जल्द से जल्द ऐसे बेड फिर से तैयार किए जाएं.