ETV Bharat / bharat

कोरोना के कारण बाधित 78 प्रतिशत रेल सेवाएं शुरू हो चुकीं : रेलवे - कोरोना महामारी

कोरोना महामारी के दौरान बंद की गईं ट्रेनों को रेलवे बराबर शुरू कर रहा है. रेल मंत्रालय की ओर से बताया गया कि 78 प्रतिशत सेवाओं को बहाल किया जा चुका है.

रेल सेवाएं
रेल सेवाएं
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 9:16 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से नहीं चल रही ट्रेनों को रेलवे फिर शुरू करने जा रहा है. मंगलवार को रेल मंत्रालय ने बताया कि मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों की 78 प्रतिशत सेवाओं को पहले ही बहाल कर दिया गया है.

मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, मौजूदा समय में प्रति दिन औसतन 1381 मेल / एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं. कोरोना महामारी से पहले इनकी संख्या 1768 हुआ करती थी. यानी 78 प्रतिशत ट्रेनें वर्तमान में परिचालन में हैं. इसके अलावा उपनगरीय ट्रेनों में 91 प्रतिशत और मेमू, डीएमयू, ईएमयू सहित 21 प्रतिशत यात्री ट्रेनें वर्तमान में पटरियों पर चल रही हैं.

रेलवे ने एक दिन पहले ही 71 अनारक्षित और एक्सप्रेस ट्रेन सेवाएं शुरू की थीं. ये ट्रेनें उत्तर रेलवे द्वारा चलाई जा रही हैं. ये ट्रेनें 5 से 17 अप्रैल के बीच चलेंगी.

यह घोषणा करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने विश्वास व्यक्त किया था कि ये ट्रेनें यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करके यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेंगी. हालांकि कुछ अटकलें थीं कि रेल यात्रियों में अचानक वृद्धि के बाद यह निर्णय लिया जा रहा है.

रेल मंत्रालय के एडीजी पीआरओ, डीजे नारायण का कहना है कि, 'बुकिंग में किसी भी तरह की उछाल या ट्रेनों में कहीं भी अचानक भीड़ की स्थिति नहीं है. यदि कुछ स्थानों पर अतिरिक्त रेलगाड़ियों की घोषणा की जाती है, तो यह केवल रेल सेवाओं का निरंतर क्रमिक विस्तार है.

पढ़ें- कोरोना तेज गति से फैल रहा है, अगले चार हफ्ते अहम : केंद्र सरकार

उन्होंने कहा, 'रेलवे पहले की तुलना में लगभग 80 प्रतिशत ट्रेन सेवाओं को शुरू कर चुका है. अप्रैल महीने में रेलवे ने 63 जोड़ी मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों और 53 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को बहाल किया है.

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से नहीं चल रही ट्रेनों को रेलवे फिर शुरू करने जा रहा है. मंगलवार को रेल मंत्रालय ने बताया कि मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों की 78 प्रतिशत सेवाओं को पहले ही बहाल कर दिया गया है.

मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, मौजूदा समय में प्रति दिन औसतन 1381 मेल / एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं. कोरोना महामारी से पहले इनकी संख्या 1768 हुआ करती थी. यानी 78 प्रतिशत ट्रेनें वर्तमान में परिचालन में हैं. इसके अलावा उपनगरीय ट्रेनों में 91 प्रतिशत और मेमू, डीएमयू, ईएमयू सहित 21 प्रतिशत यात्री ट्रेनें वर्तमान में पटरियों पर चल रही हैं.

रेलवे ने एक दिन पहले ही 71 अनारक्षित और एक्सप्रेस ट्रेन सेवाएं शुरू की थीं. ये ट्रेनें उत्तर रेलवे द्वारा चलाई जा रही हैं. ये ट्रेनें 5 से 17 अप्रैल के बीच चलेंगी.

यह घोषणा करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने विश्वास व्यक्त किया था कि ये ट्रेनें यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करके यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेंगी. हालांकि कुछ अटकलें थीं कि रेल यात्रियों में अचानक वृद्धि के बाद यह निर्णय लिया जा रहा है.

रेल मंत्रालय के एडीजी पीआरओ, डीजे नारायण का कहना है कि, 'बुकिंग में किसी भी तरह की उछाल या ट्रेनों में कहीं भी अचानक भीड़ की स्थिति नहीं है. यदि कुछ स्थानों पर अतिरिक्त रेलगाड़ियों की घोषणा की जाती है, तो यह केवल रेल सेवाओं का निरंतर क्रमिक विस्तार है.

पढ़ें- कोरोना तेज गति से फैल रहा है, अगले चार हफ्ते अहम : केंद्र सरकार

उन्होंने कहा, 'रेलवे पहले की तुलना में लगभग 80 प्रतिशत ट्रेन सेवाओं को शुरू कर चुका है. अप्रैल महीने में रेलवे ने 63 जोड़ी मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों और 53 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को बहाल किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.