ETV Bharat / bharat

दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, तमिल संगम में लेंगे भाग - काशी तमिल संगमम

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. शनिवार को वे कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा काशी में आयोजित तमिल संगमम में भी भाग लेंगे.

Etv Bharat
railway minister ashwini vaishnav
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 10:11 AM IST

वाराणसी: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. इस दौरे के दौरान जहां वह कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे, तो वहीं काशी में आयोजित तमिल संगम में भी भाग लेंगे.

बता दें कि आज वे देर रात बाबतपुर हवाई अड्डे पहुंचे. यहां उनका स्वागत बीजेपी के नेताओं ने किया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तमिलनाडु से वाराणसी आने वाले डेलिगेट्स का कैंट रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया. यहां से वे सीधे बरेका के लिए रवाना हो गए, जहां वह रात्रि विश्राम भी करेंगे. इस दौरान उन्होंने बरेका के प्रेक्षागृह में तमिलनाडु से आए विद्यार्थियों के साथ संवाद भी किया.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में विधायक निधि से कटेगी 18 फीसदी GST, टैक्स कटने से विधायक नाराज

अपने दौरे के दूसरे दिन शनिवार की सुबह केंद्रीय मंत्री कैंट रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करेंगे. वे रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेंगे. इसके साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी देंगे. निरीक्षण के उपरांत वे काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित तमिल संगम के बौद्धिक सत्र में भी शामिल होंगे. यहां वे तमिल और काशी के संबंधों पर अपने विचार रखेंगे. इस दौरान वे छात्रों के साथ भी संवाद करेंगे और देर शाम हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

वाराणसी: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. इस दौरे के दौरान जहां वह कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे, तो वहीं काशी में आयोजित तमिल संगम में भी भाग लेंगे.

बता दें कि आज वे देर रात बाबतपुर हवाई अड्डे पहुंचे. यहां उनका स्वागत बीजेपी के नेताओं ने किया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तमिलनाडु से वाराणसी आने वाले डेलिगेट्स का कैंट रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया. यहां से वे सीधे बरेका के लिए रवाना हो गए, जहां वह रात्रि विश्राम भी करेंगे. इस दौरान उन्होंने बरेका के प्रेक्षागृह में तमिलनाडु से आए विद्यार्थियों के साथ संवाद भी किया.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में विधायक निधि से कटेगी 18 फीसदी GST, टैक्स कटने से विधायक नाराज

अपने दौरे के दूसरे दिन शनिवार की सुबह केंद्रीय मंत्री कैंट रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करेंगे. वे रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेंगे. इसके साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी देंगे. निरीक्षण के उपरांत वे काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित तमिल संगम के बौद्धिक सत्र में भी शामिल होंगे. यहां वे तमिल और काशी के संबंधों पर अपने विचार रखेंगे. इस दौरान वे छात्रों के साथ भी संवाद करेंगे और देर शाम हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.