कोलकाता : रेलवे ने शुक्रवार को हावड़ा और पुरी के बीच भारत की स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन किया. पश्चिम बंगाल की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन सुबह करीब 6 बजकर 10 मिनट पर किया गया. ट्रेन दोपहर करीब 12.35 बजे पुरी पहुंची. हालांकि, रेलवे अधिकारियों ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली व्यावसायिक सेवा की तारीख अभी तय नहीं हुई है.
पढ़ें : Posters On Vande Bharat: केरल में वंदे भारत ट्रेन पर पोस्टर लगाने पर 6 के खिलाफ FIR
आदित्य चौधरी, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दक्षिणी पूर्व रेलवे ने कहा कि सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन के बहुत जल्द हरी झंडी दिखाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि हालांकि अभी तक, ट्रेन के वाणिज्यिक संचालन के लिए कोई अंतिम तारीख तय नहीं की गई है. अंतिम तारीख आने के बाद मीडिया के सभी वर्गों और जनता को सूचित किया जाएगा. हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली राज्य की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल दिसंबर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई थी. अत्याधुनिक सेमी हाई-स्पीड ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है.
परीक्षण के दौरान, ट्रेन खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर-क्योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा में प्रत्येक स्टेशन पर दो-दो मिनट के लिए रुकी. ओडिशा की परिवहन मंत्री तुकुनी साहू ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे पत्र में कहा कि मैं आपसे लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए ओडिशा से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने का अनुरोध करना चाहता हूं. मेरा आपसे अनुरोध है कि यात्रियों की सहुलियत के लिए पुरी और हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करें. इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन का दूसरा परीक्षण 30 अप्रैल को हावड़ा से भद्रक तक होने की संभावना है.
पढ़ें : Cong MP Posters On Vande Bharat: केरल में वंदे भारत ट्रेन पर कांग्रेस सांसद के पोस्टर चिपकाए
(एजेंसियां)