ETV Bharat / bharat

रेलवे के 93 हजार लाभार्थी कोरोना संक्रमित : बोर्ड अध्यक्ष

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 8:27 PM IST

भारतीय रेलवे के 93 हजार लाभार्थी (beneficiaries) के कोरोना संक्रमित होनी की जानकारी मिली है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने कहा कि चिकित्सीय ऑक्सीजन की भारी कमी के बीच कोविड रोगियों की जान बचाने के लिए भारतीय रेलवे से ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का आग्रह किया है.

railway employees covid positive-
railway employees covid positive-

नई दिल्ली : देश में कोरोना संकट के बीच रेलवे के 93,000 लाभार्थी (beneficiaries) के कोरोना संक्रमित होने की खबर है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि रेलवे ने 72 रेल अस्पताल, 5,000 बेड का प्रबंध किया गया है, जो मरीजों की देखभाल के लिए समर्पित है.

रेलवे के 93 हजार हितधारक कोरोना संक्रमित : बोर्ड अध्यक्ष
रेलवे के 93 हजार हितधारक कोरोना संक्रमित : बोर्ड अध्यक्ष

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली और आंध्र प्रदेश की सरकारों ने अस्पतालों में चिकित्सीय ऑक्सीजन की भारी कमी के बीच कोविड रोगियों की जान बचाने के लिए भारतीय रेलवे से ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का आग्रह किया है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बाद आंध्र प्रदेश तथा दिल्ली ने भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन सेवा मांगी है. शर्मा ने कहा कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के प्रत्येक टैंकर में लगभग 16 टन चिकित्सीय ऑक्सीजन होती है और ये ट्रेन 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं.

पढ़ें- भारत की स्थिति हमें बताती है कि कोरोना क्या कर सकता है : डब्ल्यूएचओ

उन्होंने कहा, हमें बिलकुल अभी दिल्ली सरकार से आग्रह मिला है और हम अभी इसके आवागमन की योजना बना रहे हैं. हमें राउरकेला से ऑक्सीजन मिलने की संभावना है. हमने दिल्ली सरकार से अपने ट्रक तैयार रखने को कहा है, और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हमारे वैगन, रैंप तैयार हैं.

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने कहा, आंध्र प्रदेश ने ओडिशा के अंगुल से ऑक्सीजन लाने को कहा है. शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश जा रही ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को लखनऊ पहुंचेगी. प्राणवायु लेकर महाराष्ट्र जा रही ऑक्सीजन एक्सप्रेस शुक्रवार रात नागपुर पहुंचेगी.

नई दिल्ली : देश में कोरोना संकट के बीच रेलवे के 93,000 लाभार्थी (beneficiaries) के कोरोना संक्रमित होने की खबर है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि रेलवे ने 72 रेल अस्पताल, 5,000 बेड का प्रबंध किया गया है, जो मरीजों की देखभाल के लिए समर्पित है.

रेलवे के 93 हजार हितधारक कोरोना संक्रमित : बोर्ड अध्यक्ष
रेलवे के 93 हजार हितधारक कोरोना संक्रमित : बोर्ड अध्यक्ष

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली और आंध्र प्रदेश की सरकारों ने अस्पतालों में चिकित्सीय ऑक्सीजन की भारी कमी के बीच कोविड रोगियों की जान बचाने के लिए भारतीय रेलवे से ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का आग्रह किया है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बाद आंध्र प्रदेश तथा दिल्ली ने भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन सेवा मांगी है. शर्मा ने कहा कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के प्रत्येक टैंकर में लगभग 16 टन चिकित्सीय ऑक्सीजन होती है और ये ट्रेन 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं.

पढ़ें- भारत की स्थिति हमें बताती है कि कोरोना क्या कर सकता है : डब्ल्यूएचओ

उन्होंने कहा, हमें बिलकुल अभी दिल्ली सरकार से आग्रह मिला है और हम अभी इसके आवागमन की योजना बना रहे हैं. हमें राउरकेला से ऑक्सीजन मिलने की संभावना है. हमने दिल्ली सरकार से अपने ट्रक तैयार रखने को कहा है, और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हमारे वैगन, रैंप तैयार हैं.

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने कहा, आंध्र प्रदेश ने ओडिशा के अंगुल से ऑक्सीजन लाने को कहा है. शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश जा रही ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को लखनऊ पहुंचेगी. प्राणवायु लेकर महाराष्ट्र जा रही ऑक्सीजन एक्सप्रेस शुक्रवार रात नागपुर पहुंचेगी.

Last Updated : Apr 23, 2021, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.