मलप्पुरम : कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की संयुक्त टीम ने मंगलवार सुबह छापेमारी की. इस दौरान कस्टम अधिकारियों के पास से टीम ने तीन लाख से अधिक रुपये जब्त किए. ये रुपये कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों के बैठक कमरे के दराज में से मिले हैं.
यह स्पष्ट नहीं है कि छापेमारी किस आधार पर शुरू की गई. सीबीआई-डीआरआई की टीम उन यात्रियों की भी दोबारा जांच कर रही है, जो सीमा शुल्क की जांच के बाद हवाई अड्डे से रवाना हुए थे. छापेमारी के दौरान यात्रियों से सोना और नकदी बरामद की गई.