चेन्नई: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु के चुनावी दौरे पर हैं. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के चलते उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा में उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा.
-
When I see the Prime Minister controlling Tamil Nadu CM, making him touch his feet silently, I'm not ready to accept it. Tamil Nadu CM doesn't want to bow in front of Amit Shah but he is forced to because of the corruption he has done: Rahul Gandhi, Congress
— ANI (@ANI) March 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">When I see the Prime Minister controlling Tamil Nadu CM, making him touch his feet silently, I'm not ready to accept it. Tamil Nadu CM doesn't want to bow in front of Amit Shah but he is forced to because of the corruption he has done: Rahul Gandhi, Congress
— ANI (@ANI) March 28, 2021When I see the Prime Minister controlling Tamil Nadu CM, making him touch his feet silently, I'm not ready to accept it. Tamil Nadu CM doesn't want to bow in front of Amit Shah but he is forced to because of the corruption he has done: Rahul Gandhi, Congress
— ANI (@ANI) March 28, 2021
राहुल गांधी ने कहा कि तमिलनाडु के सीएम जब मोदी और शाह के पैर छूते हैं, उनके सामने झुकते हैं तो देखकर बुरा लगता है. उन्होंने कहा कि जब मैं यह देखता हूं कि तमिलनाडु के सीएम को पीएम कंट्रोल कर रहे हैं और सीएम चुपचाप उनके पैर छू रहे तो मैं यह स्वीकार करने को तैयार नहीं हूं.
तमिलनाडु में राहुल ने कहा कि मैंने एक तस्वीर देखी कि एक निर्वाचित प्रतिनिधि अमित शाह के पैर छू रहा है. इस तरह का रिश्ता बीजेपी में ही संभव है जहां आपको बीजेपी नेताओं के पैर छूने पड़ते हैं, जहां नरेंद्र मोदी और अमित शाह के सामने झुकना पड़ता है.
पढ़ें: पश्चिम बंगाल: पहले चरण के चुनाव के बाद भी कांग्रेस नेताओं में तालमेल नहीं
राहुल ने कहा कि जब मैं प्रधानमंत्री को तमिलनाडु के सीएम को कंट्रोल करते हुए देखता हूं, सीएम को चुपचाप उनके पैर छूते देखता हूं, तो मैं इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हूं. तमिलनाडु के सीएम अमित शाह के सामने झुकना नहीं चाहते हैं, लेकिन उन्होंने जो भ्रष्टाचार किया है, उसकी वजह से वह मजबूर हैं.