ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी बोले- भारत में 'अधिनायकवादी व्यवस्था', दबाई जा रही आवाज - rahul says authoritarian system in india

राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि भारत में अधिनायकवादी व्यवस्था है. उन्होंंने कहा कि अधिनायकवादी के जरिये देश की आवाज को दबाया जा रहा है. राहुल ने एक वीडियो ट्वीट में बतौर प्रधानमंत्री पिता राजीव गांधी के कार्यकाल का भी जिक्र किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, 'आज की राजनीति की त्रासदी यह है कि मीडिया, व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक की दुनिया में बुनियादी तौर पर आवाज को दबाया जा रहा है.'

rahul
rahul
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 7:45 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 10:07 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि मौजूदा समय में 'अधिनायकवादी व्यवस्था' के जरिये देश की आवाज को दबाया जा रहा है. उन्होंने, अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जीवन पर भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से आयोजित एक फोटो प्रदर्शनी के संदर्भ में जारी वीडियो में यह टिप्पणी की.

कांग्रेस नेता ने इस वीडियो में कहा, 'मुझे याद है कि अपने पिता के साथ यात्रा के दौरान मैं यह पाता था कि ये दौरे सिर्फ लोगों के साथ जुड़ने के लिए नहीं होते थे, बल्कि ये लोगों की जरूरतों को समझने की कोशिश थी और लोग जो कहना चाहते थे, उसे वह सुनते थे.'

जनता से मिलते हुए राजीव गांधी की एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'वह लोगों की भीड़ में पहुंच कर उनकी बात सुनते थे और कहते थे कि उनकी बात का समाधान इस माध्यम से निकाला जा सकता है.'

  • सबसे बड़ा राष्ट्रीय मुद्दा बेरोज़गारी है जिसके कुछ सीधे समाधान हैं-

    PSU-PSB मत बेचो
    MSME को आर्थिक मदद दो
    मित्रों की नहीं, देश की सोचो।

    लेकिन केंद्र सरकार समाधान करना नहीं चाहती। pic.twitter.com/frWH8hGjzM

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल गांधी के मुताबिक, 'यह सफर था जिसमें वह लोगों को सुनने के लिए जाते थे और उन माध्यमों को देखते थे जिनसे राष्ट्र की आवाज को हकीकत में तब्दील किया जा सकता था.'

यह भी पढ़ें- भारत-रूस की दोस्ती समय की कसौटी पर खरी : प्रधानमंत्री मोदी

उन्होंने दावा किया, 'निश्चित तौर पर आज भी वह आवाज तेज है, लेकिन उसे बोलने नहीं दिया जा रहा है. इस आवाज को मीडिया और अधिनायकवादी व्यवस्था के जरिये कुचला जा रहा है. यह कोई अकेले व्यक्ति की आवाज नहीं है. जब लाखों लोग एक साथ बोलते हैं तो उसमें ताकत होती है.'

एक अन्य ट्वीट में राहुल ने देश में फैली बेरोजगारी को लेकर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश में रोजगार के सवाल पर खामोश है. राहुल ने कहा कि मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक है.

राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी का ट्वीट

उन्होंने 'सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी' (सीएमआईई) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, 'मोदी सरकार रोज़गार के लिए हानिकारक है. वे किसी भी प्रकार के 'मित्रहीन' व्यवसाय या रोज़गार को बढ़ावा या सहारा नहीं देते बल्कि जिनके पास नौकरी है उसे भी छीनने में लगे हैं. देशवासियों से आत्मनिर्भरता का ढोंग अपेक्षित है. जनहित में जारी.'

गौरतलब है कि सीएमआईई की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि गत अगस्त महीने में औपचारिक और अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों से करीब 15 लाख से अधिक लोग बेरोजगार हो गए हैं.

(एजेंसी इनपुट)

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि मौजूदा समय में 'अधिनायकवादी व्यवस्था' के जरिये देश की आवाज को दबाया जा रहा है. उन्होंने, अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जीवन पर भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से आयोजित एक फोटो प्रदर्शनी के संदर्भ में जारी वीडियो में यह टिप्पणी की.

कांग्रेस नेता ने इस वीडियो में कहा, 'मुझे याद है कि अपने पिता के साथ यात्रा के दौरान मैं यह पाता था कि ये दौरे सिर्फ लोगों के साथ जुड़ने के लिए नहीं होते थे, बल्कि ये लोगों की जरूरतों को समझने की कोशिश थी और लोग जो कहना चाहते थे, उसे वह सुनते थे.'

जनता से मिलते हुए राजीव गांधी की एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'वह लोगों की भीड़ में पहुंच कर उनकी बात सुनते थे और कहते थे कि उनकी बात का समाधान इस माध्यम से निकाला जा सकता है.'

  • सबसे बड़ा राष्ट्रीय मुद्दा बेरोज़गारी है जिसके कुछ सीधे समाधान हैं-

    PSU-PSB मत बेचो
    MSME को आर्थिक मदद दो
    मित्रों की नहीं, देश की सोचो।

    लेकिन केंद्र सरकार समाधान करना नहीं चाहती। pic.twitter.com/frWH8hGjzM

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल गांधी के मुताबिक, 'यह सफर था जिसमें वह लोगों को सुनने के लिए जाते थे और उन माध्यमों को देखते थे जिनसे राष्ट्र की आवाज को हकीकत में तब्दील किया जा सकता था.'

यह भी पढ़ें- भारत-रूस की दोस्ती समय की कसौटी पर खरी : प्रधानमंत्री मोदी

उन्होंने दावा किया, 'निश्चित तौर पर आज भी वह आवाज तेज है, लेकिन उसे बोलने नहीं दिया जा रहा है. इस आवाज को मीडिया और अधिनायकवादी व्यवस्था के जरिये कुचला जा रहा है. यह कोई अकेले व्यक्ति की आवाज नहीं है. जब लाखों लोग एक साथ बोलते हैं तो उसमें ताकत होती है.'

एक अन्य ट्वीट में राहुल ने देश में फैली बेरोजगारी को लेकर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश में रोजगार के सवाल पर खामोश है. राहुल ने कहा कि मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक है.

राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी का ट्वीट

उन्होंने 'सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी' (सीएमआईई) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, 'मोदी सरकार रोज़गार के लिए हानिकारक है. वे किसी भी प्रकार के 'मित्रहीन' व्यवसाय या रोज़गार को बढ़ावा या सहारा नहीं देते बल्कि जिनके पास नौकरी है उसे भी छीनने में लगे हैं. देशवासियों से आत्मनिर्भरता का ढोंग अपेक्षित है. जनहित में जारी.'

गौरतलब है कि सीएमआईई की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि गत अगस्त महीने में औपचारिक और अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों से करीब 15 लाख से अधिक लोग बेरोजगार हो गए हैं.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Sep 3, 2021, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.