नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने देश में बढ़ती कीमतों को लेकर कहा है कि केंद्र सरकार ने किन चीजों के दाम बढ़ाएं हैं और किसके कीमत कम की हैं.
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'मोदी सरकार ने क्या बढ़ाया?, GST व पेट्रोल डीजल, खाद के दाम, मोदी मित्रों की आय और अन्नदाता पर महामारी में भी अत्याचार.'
उन्होंने आगे बताया कि सरकार ने क्या-क्या घटाया?, उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि सब्सिडी, किसान की आय और केंद्र सरकार की गरिमा घटाई है.
पढ़ें - सुरजेवाला का कटाक्ष, क्या भाजपा सुनेगी गडकरी के सुझाव ?
इससे पहले उन्होंने कोरोना लगातार हो रहे मौतों को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि वैक्सीन कम होती जा रही हैं और कोविड मृत्यु बढ़ती जा रही हैं. केंद्र सरकार की नीति- ध्यान भटकाओ, झूठ फैलाओ, शोर मचाकर तथ्य छुपाओ.