नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने (Former Congress President Rahul Gandhi) पीएम पर तीखा तंज किया है. उन्होंने कहा कि अब लोग प्रधानमंत्री की बातों पर विश्वास करने को तैयार नहीं हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद भी किसान संघों के दिल्ली की सीमाओं पर अपना आंदोलन जारी रखने की बात कहने के बाद राहुल गांधी की यह टिप्पणी आई है. गांधी ने ट्वीट में कहा (Gandhi said in a tweet) कि झूठे जुमले झेल चुके लोग प्रधानमंत्री की बातों पर विश्वास करने को तैयार नहीं हैं. किसान सत्याग्रह जारी (Kisan Satyagraha continues) है.
तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान पिछले लगभग एक साल से दिल्ली की सीमाओं पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान संघों ने कहा है कि जब तक संसद द्वारा तीनों कृषि कानूनों को निरस्त नहीं किया जाता और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की वैधानिक गारंटी पर कानून (law on statutory guarantees) नहीं लाया जाता, तब तक वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे.
(पीटीआई-भाषा)