नई दिल्ली : वायनाड में खराब इंटरनेट कवरेज को लेकर राहुल गांधी ने देश के आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा कि इंटरनेट कवरेज की कमी लोगों को लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए मजबूर करती है.
इससे महत्वपूर्ण संसाधनों तक पहुंच प्रभावित हुई है, जिसमें छात्रों के लिए ई-लर्निंग टूल, इंटरनेट सक्षम सार्वजनिक सेवाएं और किसानों और छोटे व्यवसायों के लिए वर्चुअल मार्केट प्लेस शामिल हैं.
रविशंकर प्रसाद को लिखे पत्र में राहुल गांधी ने कहा कि इससे वन बस्तियों में रहने वाले समुदायों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.
पढ़ें- वित्त मंत्री की ओर से घोषित पैकेज एक और ढकोसला : राहुल
इसके साथ ही उन्होंने इंटरनेट तक पहुंच को बुनियादी मानवाधिकार बनाए रखते हुए, केंद्र से लोगों की मदद करने के लिए मौजूदा नेटवर्क के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने का आह्वान किया.