रायपुर: राहुल गांधी छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं. रायपुर में राजीव युवा मितान सम्मेलन में राहुल गांधी युवाओं से बात करेंगे. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले इस सम्मेलन के जरिए कांग्रेस छत्तीसगढ़ के 48 लाख वोटर्स को अपने पाले में लेने की कोशिश करेगी. राहुल गांधी के दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ के युवा खासा उत्साह है. Yuva Samvaad In Raipur
राहुल गांधी के रायपुर दौरे का पूरा कार्यक्रम: राहुल गांधी सुबह 11:55 मिनट पर दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना होंगे. दोपहर 1: 45 मिनट पर वे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक रायपुर के मेला ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे. शाम पांच बजे वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
राहुल का छत्तीसगढ़ दौरा क्यों हैं खास: चुनाव आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में लगभग 48 लाख युवा वोटर्स है. जिनकी उम्र 18 से 29 वर्ष है. इन 48 लाख वोटर्स में पहली बार वोट करने वाले युवाओं की संख्या 4 लाख 43 हजार है. ऐसे में पहली बार वोट डालने वालों का दिल जीतने राहुल राजीव युवा मितान सम्मेलन ( Rajiv Yuva Mitan Club ) में शामिल हो रहे हैं. Chhattisgarh Rajiv Yuva Mitan sammelan
राहुल गांधी के दौरे को लेकर रूट मैप: राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर रायपुर यातायात पुलिस ने रूट मैप जारी किया है. नवा रायपुर में राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंच मार्ग और पार्किंग प्लान बनाया गया है.
ये है रूट मैप:
- बस्तर संभाग, बालोद, धमतरी, गरियाबंद और अभनपुर की ओर से आने वाली गाड़ियां केंद्री मोड से नवा रायपुर मार्ग में मुड़कर लॉ युनिवर्सिटी से ट्रिपल आईटी चौक मुक्तांगन के सामने से कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी.
- बिलासपुर संभाग, सरगुजा संभाग और महासमुंद, बलौदाबाजार रायपुर के (आरंग व खरोरा क्षेत्र) की ओर से आने वाली गाड़ियां मंदिर हसौद से नवागांव मोड़ से नवा रायपुर से मुड़कर क्रिकेट स्टेडियम-साईं अस्पताल से दीनदयाल चौक से ट्रिपल आईटी मुक्तांगन के सामने से कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी. रायपुर (शहर और धरसींवा क्षेत्र) की ओर से आने वाली गाड़ियां सेरीखेड़ी ब्रिज से नवा रायपुर होकर क्रिकेट स्टेडियम टर्निंग से सीधे राज्योत्सव मैदान कार्यक्रम स्थल की ओर पहुंचेगी.
- दुर्ग संभाग व राजनांदगांव संभाग की ओर से आने वाली गाड़ियां वाहन टाटीबंध से पचपेड़ी नाका होते हुए माना बस्ती होकर तुता की ओर से राज्योत्सव मैदान इंटर करेगी.
ये है पार्किंग प्लान: राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल होने के लिए आने वाली गाड़ियों के लिए क्षेत्रवार पार्किंग प्लान तैयार किया गया है. 13 पार्किंग स्थानों में बांटा गया है. पार्किंग क्रमांक 2 में 1500 गाड़ियों की पार्किंग होगी, जो मेला स्थल परिसर के अंदर स्थित है, जिसमें विधायक, पदाधिकारी और व्हीआईपी गाड़ियां पार्क होंगी.
पार्किंग क्रमांक 3 में 300 गाड़ियां पार्क होगी. जो मेला स्थल परिसर के अंदर पेवर्ड पार्किंग है, जिसमें सुरक्षा, विद्युत, पेयजल, टेन्ट व्यवस्था में लगे अधिकारियों की गाड़ियां पार्क होगी.
पार्किंग क्रमांक 4 में 500 गाड़ियां पार्क होगी. यह पार्किंग धरनास्थल के सामने है. यहां पर रायपुर संभाग के गाड़ियों के खड़ी होने की व्यवस्था होगी.
पार्किंग क्रमांक 5 में तुता तालाब के किनारे बिलासपुर और सरगुजा संभाग की 500 गाड़ियां पार्क होगी.
राजीव युवा मितान सम्मेलन में और क्या होगा खास: रायपुर में युवा संवाद के बाद 2000 टीचर्स को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इन टीचर्स की सीधी भर्ती स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से की गई है. स्कूल शिक्षा विभाग ने मार्च 2019 में लेक्चरर टीचर और असिस्टेंट टीचर के 14850 पदों पर सीधी भर्ती निकाली थी. जिसमें से 10834 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है. आज 2000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.