नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Former Prime Minister Rajiv Gandhi) की 77वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया. भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के हेडक्वार्टर में उन्होंने प्रतिमा का अनावरण किया.
बता दें कि राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित देश के तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा, 'राजीव गांधी जी आधुनिक भारत के वास्तुकार थे, जिन्होंने भारत को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया, उनकी दूरदर्शिता का फायदा देश आज भी उठा रहा है. उनकी दूरदर्शिता ने ही भारत को मजबूत, आधुनिक राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा किया है.'
श्रीनिवास ने कहा, राजीव गांधी का मानना था कि विज्ञान और तकनीक की मदद के बिना उद्योगों का विकास नहीं हो सकता और इसी क्रम में उन्होंने देश में कंप्यूटर क्रांति लाई.
बकौल श्रीनिवास, राजीव गांधी पंचायती राज व्यवस्था में विश्वास करते थे. उन्होंने युवाओं को खेलों के लिए भी प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी देश के नायक थे और रहेंगे. उन्होंने कहा कि राजीव के विचार आधुनिक भारत के निर्माता के रूप प्रासंगिक रहेंगे.
भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77 जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर, खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने की बात कही. आईवाईसी के बयान के अनुसार शुक्रवार को इस मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए एक विशेष फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई.
पढ़ें : सद्भावना दिवस 2021 : राजीव गांधी की आज 77वीं जयंती
इससे पहले युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने देश भर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जन्म जयंती 'सद्भावना दिवस' के अवसर पर फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल कार्यक्रम, राष्ट्र के नाम दौड़, रक्तदान शिविर, जैसे अनेकों कार्यक्रमों का प्रदेश स्तर पर, जिला, विधानसभा, व ब्लॉक स्तर पर आयोजन किया.
भारतीय युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख वैभव वालिया ने कहा, 'राजीव गांधी जिस आधुनिक और वैज्ञानिक सोच वाले भारत के सपने को लेकर आगे बढ़े थे उस पर मौजूदा केंद्र सरकार द्वारा कुठाराघात किया जा रहा है. अब राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेसजन उसी सपने को आगे ले जाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.'
गौरतलब है कि राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त, 1944 को हुआ था और वह 1984 से 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे. सन 1991 में एक चुनाव अभियान के दौरान लिट्टे ने उनकी हत्या कर दी थी. भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती कांग्रेस सद्भावना दिवस के रूप में मनाती है.