नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जहां किसानों के प्रदर्शन में पहुंचे वहीं एक कविता के माध्यम से सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने ट्विटर एक कविता लिखी और सरकार पर गंभीर आरोप लगाया.
कविता कुछ इस प्रकार है कि चूल्हा मिट्टी का, मिट्टी तालाब की तालाब 'हमारे दो का'. बैल 'हमारे दो' का. हल 'हमारे दो' का. हल की मूठ पर हथेली किसान की लेकिन फसल 'हमारे दो' की. कुआं 'हमारे दो' का, पानी 'हमारे दो' का, खेत-खलिहान भी 'हमारे दो' के PM 'हमारे दो' के फिर किसान का क्या? किसान के लिए हम हैं!
-
चूल्हा मिट्टी का
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मिट्टी तालाब की
तालाब ‘हमारे दो’ का।
बैल ‘हमारे दो’ का
हल ‘हमारे दो’ का
हल की मूठ पर हथेली किसान की
फ़सल ‘हमारे दो’ की।
कुआँ ‘हमारे दो’ का
पानी ‘हमारे दो’ का
खेत-खलिहान ‘हमारे दो’ के
PM ‘हमारे दो’ के
फिर किसान का क्या?
किसान के लिए हम हैं!#FarmersProtest pic.twitter.com/mNAj8lgiqJ
">चूल्हा मिट्टी का
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2021
मिट्टी तालाब की
तालाब ‘हमारे दो’ का।
बैल ‘हमारे दो’ का
हल ‘हमारे दो’ का
हल की मूठ पर हथेली किसान की
फ़सल ‘हमारे दो’ की।
कुआँ ‘हमारे दो’ का
पानी ‘हमारे दो’ का
खेत-खलिहान ‘हमारे दो’ के
PM ‘हमारे दो’ के
फिर किसान का क्या?
किसान के लिए हम हैं!#FarmersProtest pic.twitter.com/mNAj8lgiqJचूल्हा मिट्टी का
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2021
मिट्टी तालाब की
तालाब ‘हमारे दो’ का।
बैल ‘हमारे दो’ का
हल ‘हमारे दो’ का
हल की मूठ पर हथेली किसान की
फ़सल ‘हमारे दो’ की।
कुआँ ‘हमारे दो’ का
पानी ‘हमारे दो’ का
खेत-खलिहान ‘हमारे दो’ के
PM ‘हमारे दो’ के
फिर किसान का क्या?
किसान के लिए हम हैं!#FarmersProtest pic.twitter.com/mNAj8lgiqJ
इससे पहले तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी नेता जंतर-मंतर पहुंचे.
यह भी पढ़ें-जंतर-मंतर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए राहुल और विपक्षी नेता
इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं ने किसान बचाओ, भारत बचाओ के नारे लगाकर कृषि कानूनों के विरोध में किसानों को समर्थन दिया.