रांची: मोदी सरनेम पर विवादित टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कल यानी 16 जून को रांची के एमपी-एमएलए कोर्ट में हाजिर होना है. पिछली सुनवाई के दौरान विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अनामिका किस्कू की अदालत ने 16 जून को सशरीर उपस्थित होने की तारीख तय की थी. दरअसल, पूर्व में उन्हें 22 मई को हाजिर होने के लिए समन दिया गया था. लेकिन उस वक्त उनके वकील ने टाइम पीटिशन दे दिया था. इसी आधार पर सुनवाई की अगली तारीख 16 जून निर्धारित की गई थी.
ये भी पढ़ें- Modi Surname Case: राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट में सशरीर होना होगा हाजिर
3 मई को अधिवक्ता ने राहुल गांधी के सशरीर उपस्थिति से छूट के लिए याचिका दी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. अब सवाल है कि क्या राहुल गांधी कल रांची आकर कोर्ट में हाजिर होंगे. इस सवाल पर उनके अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा ने बताया कि राहुल गांधी शुक्रवार को रांची नहीं आ रहे हैं. उनसे पूछा गया कि इस मामले में कोर्ट में उनका क्या स्टैंड होगा. जवाब में उन्होंने कहा कि इसको लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.
क्या है मोदी सरनेम मामला: प्रदीप मोदी नामक शख्स ने 23 अप्रैल 2019 को राहुल गांधी के खिलाफ यह कहते हुए मानहानि का मुकदमा किया था कि उन्होंने मोदी सरनेम को लेकर विवादित टिप्पणी की है. इसी विवादित टिप्पणी मामले में सूरत की कोर्ट से सजा मिलने के बाद राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता गंवानी पड़ी है. फिलहाल राहुल गांधी के खिलाफ झारखंड में तीन मामले चल रहे हैं. दो मामले मोदी सरनेम से जुड़े हैं जबकि तीसरा मामला अमित शाह के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर है. अमित शाह मामले में प्रताप कुमार ने चाईबासा कोर्ट में और मोदी सरनेम मामले में नवीन झा ने रांची कोर्ट में याचिका दी थी. दो मामलों में हाईकोर्ट से राहुल गांधी को राहत मिली हुई है. अब देखना है कि शुक्रवार को राहुल गांधी के वकील का क्या स्टैंड होगा?