नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोविड19 स्थिति के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को स्थगित कर दिया है. साथ ही उन्होंन अन्य राजनीतिक नेताओं से भी आग्रह किया कि वो भी अपनी सार्वजनिक सभाओं को स्थगित करें.
कांग्रेस नेता ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोविड की स्थिति को देखते हुए, मैं पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को स्थगित कर रहा हूं. मैं सभी राजनीतिक नेताओं को सलाह दूंगा कि मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी सार्वजनिक रैलियों के आयोजन के परिणामों पर गहराई से विचार करें.
बता दें कि राहुल गांधी ने बीते बुधवार को पश्चिम बंगाल में अपना चुनावी दौरा शुरू किया था. इस दौरान उन्होंने दिनाजपुर और फिर दाजर्लिंग में चुनावी सभाओं को संबोधित किया.
पढ़ें - पश्चिम बंगाल के रण में आज होगी राहुल गांधी की एंट्री, करेंगे चुनावी रैली
पश्चिम बंगाल में इस बार के विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी का यह पहला दौरा होगा.