ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi As PM: कांग्रेस का बड़ा बयान, विपक्षी गठबंधन की सरकार में राहुल को बनना चाहिए पीएम

विपक्षी एकजुटता के संदर्भ में जहां लगातार चर्चा का बाजार गर्म है. वहीं, कांग्रेस का बड़ा बयान सामने आया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने कहा कि 2024 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री होना चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 2:14 PM IST

नई दिल्ली : विपक्षी गठबंधन की सरकार के बीच अब कांग्रेस का बड़ा बयान आया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने गुरुवार को कहा कि 2024 के लिए बनने वाले विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व उनकी पार्टी को करना चाहिए. साथ ही सरकार गठित होने पर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री होना चाहिए. उन्होंने यह बयान ऐसे समय दिया है जब विपक्षी एकजुटता के संदर्भ में लगातार चर्चा हो रही है.

अहमद ने कहा, "ईमानदारी की बात यही है कि देश में दो राष्ट्रीय दल हैं. उन्होंने कहा कि एक भारतीय जनता पार्टी है, दूसरी कांग्रेस है। कांग्रेस की तीन राज्यों में अपने बल पर सरकार है, तीन-चार राज्यों में वह गठबंधन सरकार का हिस्सा है. कम से कम 10 राज्यों में हम मुख्य विपक्षी दल हैं." उन्होंने कहा, "कांग्रेस का हर नेता और कार्यकर्ता चाहता है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनें और प्रधानमंत्री बनें."

संप्रग सरकार में मंत्री रहे अहमद ने कहा, "अगर भाजपा की सरकार बनती है तो उनका प्रधानमंत्री होगा, लेकिन अगर कांग्रेस और विपक्ष की सरकार बनती है तो कांग्रेस को उसका नेतृत्व करना चाहिए तथा राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री होना चाहिए. यही देश और कांग्रेसजन की भावना है." विपक्षी एकजुटता को लेकर चल रही चर्चा के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 21 फरवरी को नगालैंड में कहा था कि अगले साल केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई में गठबंधन सरकार बनेगी. हालांकि, इसके अगले ही दिन दिल्ली में उन्होंने कहा कि साथी दलों के साथ मिलकर सामूहिक रूप से सरकार का गठन किया जाएगा.

नई दिल्ली : विपक्षी गठबंधन की सरकार के बीच अब कांग्रेस का बड़ा बयान आया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने गुरुवार को कहा कि 2024 के लिए बनने वाले विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व उनकी पार्टी को करना चाहिए. साथ ही सरकार गठित होने पर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री होना चाहिए. उन्होंने यह बयान ऐसे समय दिया है जब विपक्षी एकजुटता के संदर्भ में लगातार चर्चा हो रही है.

अहमद ने कहा, "ईमानदारी की बात यही है कि देश में दो राष्ट्रीय दल हैं. उन्होंने कहा कि एक भारतीय जनता पार्टी है, दूसरी कांग्रेस है। कांग्रेस की तीन राज्यों में अपने बल पर सरकार है, तीन-चार राज्यों में वह गठबंधन सरकार का हिस्सा है. कम से कम 10 राज्यों में हम मुख्य विपक्षी दल हैं." उन्होंने कहा, "कांग्रेस का हर नेता और कार्यकर्ता चाहता है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनें और प्रधानमंत्री बनें."

संप्रग सरकार में मंत्री रहे अहमद ने कहा, "अगर भाजपा की सरकार बनती है तो उनका प्रधानमंत्री होगा, लेकिन अगर कांग्रेस और विपक्ष की सरकार बनती है तो कांग्रेस को उसका नेतृत्व करना चाहिए तथा राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री होना चाहिए. यही देश और कांग्रेसजन की भावना है." विपक्षी एकजुटता को लेकर चल रही चर्चा के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 21 फरवरी को नगालैंड में कहा था कि अगले साल केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई में गठबंधन सरकार बनेगी. हालांकि, इसके अगले ही दिन दिल्ली में उन्होंने कहा कि साथी दलों के साथ मिलकर सामूहिक रूप से सरकार का गठन किया जाएगा.

पढ़ें : Curleytales talks to Rahul : राहुल ने खोले कई राज, शादी पर दिया ये जवाब, नहीं पसंद हैं उन्हें ये दो सब्जियां

इसे भी पढ़ें : Rebrand Rahul : अब विदेश में भी यात्रा करेंगे राहुल गांधी, पार्टी ने बनाई योजना

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.