ETV Bharat / bharat

प्रवासी मजदूरों के पलायन पर राहुल-प्रियंका की मांग, उनके खाते में रुपये डाले मोदी सरकार - Rahul Priyanka targets Modi government

राहुल और प्रियंका गांधी ने कोविड की भयावहता और लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार से मजदूरों के बैंक खातों में रुपये डालने की मांग की है.

प्रवासी मजदूरों के पलायन पर राहुल-प्रियंका की मांग
प्रवासी मजदूरों के पलायन पर राहुल-प्रियंका की मांग
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 11:20 AM IST

Updated : Apr 20, 2021, 2:21 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते कहर के बीच दिल्ली में 6 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. कई राज्य इस पर विचार भी कर रहे हैं और कई स्थानों पर मिनी लॉकडाउन भी लगाया गया है. वहीं लॉकडाउन के डर से प्रवासी मजदूर पलायन कर रहे हैं. इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

राहुल ने ट्वीट कर कहा, ' प्रवासी एक बार फिर पलायन कर रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी है कि उनके बैंक खातों में रुपये डाले. लेकिन कोरोना फैलाने के लिए जनता को दोष देने वाली सरकार क्या ऐसा जन सहायक क़दम उठाएगी?'

राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी का ट्वीट

वहीं, प्रियंका ने ट्वीट किया, कोविड की भयावहता देखकर ये तो स्पष्ट था कि सरकार को लॉकडाउन जैसे कड़े कदम उठाने पड़ेंगे लेकिन प्रवासी श्रमिकों को एक बार फिर उनके हाल पर छोड़ दिया. क्या यही आपकी योजना है? नीतियां ऐसी हों जो सबका ख्याल रखें. गरीबों, श्रमिकों, रेहड़ी वालों को नकद मदद वक्त की मांग है. कृपया ये करिए.

प्रियंका गांधी का ट्वीट
प्रियंका गांधी का ट्वीट

पढ़ें : केजरीवाल के 'मैं हूं ना' के आश्वासन के बावजूद घरों के लिए निकले हजारों प्रवासी कामगार

बता दें कि, दिल्ली में 6 दिनों के लॉकडाउन के बाद एक बार फिर प्रवासी मजदूरों ने बड़े पैमाने पर दिल्ली से अपने-अपने घर वापस लौटना शुरू कर दिया है. सीएम केजरीवाल ने जैसे ही 6 दिनों के लॉकडाउन का एलान किया, उसके बाद से प्रवासी मजदूर की भारी भीड़ बस अड्डों पर दिखनी शुरू हो गई.

भारत में कोरोना

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,59,170 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,53,21,089 हुई. 1,761 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,80,530 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,31,977 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,31,08,582 है.

नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते कहर के बीच दिल्ली में 6 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. कई राज्य इस पर विचार भी कर रहे हैं और कई स्थानों पर मिनी लॉकडाउन भी लगाया गया है. वहीं लॉकडाउन के डर से प्रवासी मजदूर पलायन कर रहे हैं. इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

राहुल ने ट्वीट कर कहा, ' प्रवासी एक बार फिर पलायन कर रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी है कि उनके बैंक खातों में रुपये डाले. लेकिन कोरोना फैलाने के लिए जनता को दोष देने वाली सरकार क्या ऐसा जन सहायक क़दम उठाएगी?'

राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी का ट्वीट

वहीं, प्रियंका ने ट्वीट किया, कोविड की भयावहता देखकर ये तो स्पष्ट था कि सरकार को लॉकडाउन जैसे कड़े कदम उठाने पड़ेंगे लेकिन प्रवासी श्रमिकों को एक बार फिर उनके हाल पर छोड़ दिया. क्या यही आपकी योजना है? नीतियां ऐसी हों जो सबका ख्याल रखें. गरीबों, श्रमिकों, रेहड़ी वालों को नकद मदद वक्त की मांग है. कृपया ये करिए.

प्रियंका गांधी का ट्वीट
प्रियंका गांधी का ट्वीट

पढ़ें : केजरीवाल के 'मैं हूं ना' के आश्वासन के बावजूद घरों के लिए निकले हजारों प्रवासी कामगार

बता दें कि, दिल्ली में 6 दिनों के लॉकडाउन के बाद एक बार फिर प्रवासी मजदूरों ने बड़े पैमाने पर दिल्ली से अपने-अपने घर वापस लौटना शुरू कर दिया है. सीएम केजरीवाल ने जैसे ही 6 दिनों के लॉकडाउन का एलान किया, उसके बाद से प्रवासी मजदूर की भारी भीड़ बस अड्डों पर दिखनी शुरू हो गई.

भारत में कोरोना

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,59,170 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,53,21,089 हुई. 1,761 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,80,530 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,31,977 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,31,08,582 है.

Last Updated : Apr 20, 2021, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.