नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अचानक दिल्ली स्थित करोल बाग मार्केट पहुंचे. मार्केट पहुंचते ही राहुल गांधी को लोगों ने घेर लिया और उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए होड़ मच गई. इस दौरान राहुल एक मोटरसाइकिल गैरेज में जाकर बाइक ठीक करनी सीखी. उन्होंने वहां काम कर रहे मैकेनिकों से बातचीत भी की. उन्होंने इसकी जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर कर दी. उन्होंने कैप्शन में लिखा- इन हाथों से सीखना जो रिंच घुमाते हैं और भारत के पहियों को गतिमान रखते हैं. उनके मैकेनिक का काम करते हुए कई फोटो वायरल हो रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी मंगलवार रात करीब साढ़े 9 बजे करोल बाग मार्केट पहुंचे. वहां वह मैकेनिक से बात करते नजर आए. कई फोटो में राहुल गांधी के हाथ में टूव्हीलर के पार्ट दिखाई दे रहे हैं. वहीं एक अन्य फोटो में राहुल गांधी एक बाइक में स्क्रूड्राइवर से पेच कसते हुए नजर आ रहे हैं. एक फोटो में वह गैरेज कर्मी की मशीन से जानकारी ले रहे हैं. कई फोटो उनके सोशल मीडिया पर वायरल हैं. बता दें कि राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले दिल्ली के बंगाली मार्केट और चांदनी चौक के बाजारों में गोलगप्पे, चाट और शरबत का भी लुत्फ उठाया था.
-
Congress leader Rahul Gandhi visited the shops of motorcycle mechanics in Karol Bagh, Delhi earlier today.
— ANI (@ANI) June 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Pics: Congress) pic.twitter.com/nnjUoeWbPe
">Congress leader Rahul Gandhi visited the shops of motorcycle mechanics in Karol Bagh, Delhi earlier today.
— ANI (@ANI) June 27, 2023
(Pics: Congress) pic.twitter.com/nnjUoeWbPeCongress leader Rahul Gandhi visited the shops of motorcycle mechanics in Karol Bagh, Delhi earlier today.
— ANI (@ANI) June 27, 2023
(Pics: Congress) pic.twitter.com/nnjUoeWbPe
ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी की जुबां पर चढ़ा लिट्टी चोखा का स्वाद.. बोले- नीतीश जी शुक्रिया
डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर की सवारी भी की थी
इससे पहले, राहुल गांधी दिल्ली से चंडीगढ़ की ट्रक से यात्रा पूरी की थी, जिसका वीडियो सामने आया था. इस दौरान राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों से कई मसलों पर बात की और उनकी समस्याएं सुनीं. कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल बेंगलुरु में एक डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर की सवारी भी की थी. इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अमेरिका यात्रा के दौरान भी उन्होंने ट्रक से यात्रा की थी और भारतीय मूल के ड्राइवरों से मुलाकात की थी.