खूंटी: भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को संभावित झारखंड दौरे पर आने वाले हैं. वहीं अब सूचना है कि प्रधानमंत्री के दौरे के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी झारखंड आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि 15 दिसंबर को राहुल गांधी खूंटी आ सकते हैं. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि राहुल गांधी कहां जाएंगे, लेकिन उन्होंने बताया है कि राहुल गांधी खूंटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं और उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे.
यह भी पढ़ें: उलिहातू में सरकारी योजनाएं पहुंचाने में जुटा प्रशासन, डीसी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिया टास्क
प्रदेश कांग्रेस भी अपने नेता के आगमन को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही है. प्रदेश उपाध्यक्ष कालीचरण मुंडा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिसंबर में खूंटी दौरे पर रहेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी के आगमन को लेकर पार्टी ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. हालांकि, कालीचरण मुंडा ने राहुल गांधी के कार्यक्रम के संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है.
पीएम के आगमन की तैयारी जोरों पर: बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू आने वाले हैं. जहां वे भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देंगे. साथ ही उनके वंशजों से मिलकर उनका हालचाल जानेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री खूंटी के बिरसा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. उनके आगमन की तैयारियां जोरों पर हैं.
राहुल गांधी का दौरा बना चर्चा का विषय: आजादी के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री उलिहातू का दौरा करने जा रहा है. प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर लोग कई मायने निकाल रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रस्तावित खूंटी दौरे को भी राजनीतिक तौर पर ही देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री के उलिहातू दौरे के ठीक एक महीने बाद राहुल गांधी का खूंटी दौरा खूंटी में चर्चा का विषय बन गया है.