ETV Bharat / bharat

हरियाणा: अचानक सोनीपत पहुंचे राहुल गांधी, ट्रैक्टर चलाकर खेत जोता, फिर की धान की रोपाई, किसानों की समस्याएं सुनी - राहुल गांधी ने धान रोपाई की

शनिवार सुबह राहुल गांधी हरियाणा के सोनीपत जिले में अचानक पहुंच गए. यहां उन्होंने मदीना गांव में ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई की. इसके बाद उन्होंने किसानों और मजदूरों के साथ धान की रोपाई भी की.

rahul gandhi in sonipat
rahul gandhi in sonipat
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 8:53 AM IST

Updated : Jul 8, 2023, 8:59 AM IST

सोनीपत: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार सुबह अचानक हरियाणा में सोनीपत जिले की बरोदा विधानसभा में पहुंचे. यहां उन्होंने मदीना गांव के खेतों में किसान और मजदूरों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना. इसके बाद राहुल गांधी ने ट्रैक्टर चलाया और किसान-मजदूरों के साथ धान की रोपाई भी की. राहुल गांधी के आने की सूचना मिलने के बाद बरोदा से कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल और गोहाना से विधायक जगबीर सिंह मदीना गांव पहुंचे.

ये भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी की ट्रक यात्रा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये जबरदस्त वीडियो

वहीं राहुल गांधी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उनसे मिलने पहुंचे. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी शनिवार सुबह दिल्ली से शिमला के लिए निकले थे. कुंडली बॉर्डर पर पहुंचने के बाद उन्होंने अचानक अपना कार्यक्रम बदला और सोनीपत का रुख कर लिया. इसके बाद राहुल गांधी मुरथल होते हुए गोहाना की तरफ रवाना हुए. सुबह सात बजे के करीब राहुल गांधी बरोदा विधानसभा के मदीना गांव में पहुंच गए.

मदीना गांव में पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि किसान धान की फसल लगा रहे हैं. उनके साथ राहुल गांधी ने भी धान की रोपाई की. किसानों और ग्रामीणों से बात कर राहुल गांधी ने उनकी समस्याओं को जाना. राहुल गांधी खेत में ट्रैक्टर चलाते भी दिखे. इससे पहले राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें राहुल गांधी एक ट्रक में बैठे नजर आए. राहुल ने ट्रक में बैठकर चंडीगढ़ से अंबाला तक का सफर तय किया. उस वक्त भी राहुल गांधी दिल्ली से शिमला के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान उन्होंने ट्रक वालों से बात की और उनकी समस्या को जाना.

सोनीपत: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार सुबह अचानक हरियाणा में सोनीपत जिले की बरोदा विधानसभा में पहुंचे. यहां उन्होंने मदीना गांव के खेतों में किसान और मजदूरों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना. इसके बाद राहुल गांधी ने ट्रैक्टर चलाया और किसान-मजदूरों के साथ धान की रोपाई भी की. राहुल गांधी के आने की सूचना मिलने के बाद बरोदा से कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल और गोहाना से विधायक जगबीर सिंह मदीना गांव पहुंचे.

ये भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी की ट्रक यात्रा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये जबरदस्त वीडियो

वहीं राहुल गांधी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उनसे मिलने पहुंचे. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी शनिवार सुबह दिल्ली से शिमला के लिए निकले थे. कुंडली बॉर्डर पर पहुंचने के बाद उन्होंने अचानक अपना कार्यक्रम बदला और सोनीपत का रुख कर लिया. इसके बाद राहुल गांधी मुरथल होते हुए गोहाना की तरफ रवाना हुए. सुबह सात बजे के करीब राहुल गांधी बरोदा विधानसभा के मदीना गांव में पहुंच गए.

मदीना गांव में पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि किसान धान की फसल लगा रहे हैं. उनके साथ राहुल गांधी ने भी धान की रोपाई की. किसानों और ग्रामीणों से बात कर राहुल गांधी ने उनकी समस्याओं को जाना. राहुल गांधी खेत में ट्रैक्टर चलाते भी दिखे. इससे पहले राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें राहुल गांधी एक ट्रक में बैठे नजर आए. राहुल ने ट्रक में बैठकर चंडीगढ़ से अंबाला तक का सफर तय किया. उस वक्त भी राहुल गांधी दिल्ली से शिमला के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान उन्होंने ट्रक वालों से बात की और उनकी समस्या को जाना.

Last Updated : Jul 8, 2023, 8:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.