चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab assembly election) के लिए कांग्रेस पार्टी ने होशियारपुर में 'नवी सोच नवा पंजाब रैली' (Congress Navi Soch Nava Punjab Rally) का आयोजन किया. कांग्रेस की नवी सोच नवा पंजाब रैली में राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार मुद्दों की राजनीति नहीं करती.
होशियारपुर रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi in Hoshiarpur) ने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. उन्होंने केंद्र पर निशाना साधा और कहा, पीएम मोदी रोजगार, काले धन पर नहीं बोलते. राहुल गांधी ने नोटबंदी और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर नरेंद्र मोदी नीत सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि इससे केवल दो-तीन अरबपतियों को ही फायदा हुआ है. वह यहां एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी गरीबी को समझते हैं और चन्नी अरबपतियों की नहीं, गरीबों, किसानों, छोटे और मध्यम कारोबारियों की सरकार का नेतृत्व करेंगे. राहुल गांधी ने कहा, 'पंजाब चुनाव हमारे सामने है. यह कोई मामूली चुनाव नहीं है. आपको एक नयी सरकार चुननी है... देश में आज हर राज्य में बेरोजगारी बढ़ रही है.'
राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी के समय मोदी सरकार ने कहा था कि यह कालेधन के खिलाफ लड़ाई है. उन्होंने कहा, 'मोदी जी अपने भाषण में कहा करते थे कि वह बैंक खातों में 15 लाख रुपए भेजेंगे... वह कहते थे कि युवाओं को दो करोड़ नौकरियां दी जाएंगी.'
आम आदमी पार्टी पंजाब को नहीं समझती
कांग्रेस की होशियारपुर रैली में राहुल गांधी ने सभा में लोगों से सवाल किया कि क्या उन्हें मिल गया है. उन्होंने सवाल किया, 'नरेंद्र मोदी इन दिनों रोजगार की बात क्यों नहीं करते, काले धन की बात क्यों नहीं करते.' उन्होंने अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी (आप) पर भी निशाना साधा और कहा, 'आप पंजाब को नहीं समझती है और वह राज्य का ख्याल नहीं रख सकती है. सिर्फ कांग्रेस ही पंजाब को समझती है और इसे आगे ले जा सकती है.'
राहुल गांधी ने कहा, 'हमारी सरकार दो या तीन अरबपतियों की नहीं है. अगर हमारी सरकार दो-तीन अरबपतियों की होती, तो पंजाब में कांग्रेस कृषि कानूनों के खिलाफ नहीं खड़ी होती. हमारी सरकार किसान समर्थक है, इसलिए हम किसानों के साथ खड़े हुए.' गौरतलब है कि होशियारपुर रैली से पहले पंजाब दौरे पर पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, सुनील जाखड़ व अन्य कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की.
पिछले चुनाव नतीजे
बता दें कि पंजाब की विधानसभा 117 सदस्यीय है. ऐसे में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल या गठबंधन को 59 सीटों का आंकड़ा हासिल करना होगा. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में 77 सीटें जीतकर 10 साल बाद सत्ता में वापसी की थी. वहीं आम आदमी पार्टी 20 सीटें जीतकर मुख्य विपक्षी दल बना और 10 साल तक सत्ता पर काबिज रही शिरोमणि अकाली दल सिर्फ 18 सीटों पर सिमट गई.
कौन किस सीट से लड़ेगा चुनाव
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) चमकौर साहिब से चुनाव लड़ रहे हैं. पंजाब में सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंंत्री पद के उम्मीदवार चन्नी के भाई निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. चन्नी के भाई मनोहर सिंह (CM channi brother Manohar Singh) ने कहा था कि सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा अपने मौजूदा विधायक को मैदान में उतारने के बाद वह इसी निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें- पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, 10 फरवरी से सात चरण में मतदान, 10 मार्च को नतीजे
गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा की 117 सीटों पर 20 फरवरी (punjab election voting 20 feb) को चुनाव कराए जाएंगे. गत 17 जनवरी को चुनाव आयोग ने मतदान 6 दिन टालने का एलान किया था. पहले 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव कराने का एलान किया गया था. चुनाव नतीजे 10 मार्च को ही आएंगे.
(इनपुट-पीटीआई)