ETV Bharat / bharat

Bihar Politics: 'ओसामा की तरह दाढ़ी बढ़ाकर PM बनना चाहते हैं राहुल गांधी', बिहार BJP अध्यक्ष का विवादित बयान - अररिया में सम्राट चौधरी

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी इन दिनों विपक्षी नेताओं और बिहार सरकार पर हमलावर हैं. एक बार फिर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने राहुल गांधी तुलना आतंकी ओसामा बिन लादेन से कर दी है, वहीं नीतीश कुमार की हालत गजनी के आमिर खान जैसी बताई है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 2:11 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

अररियाः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने बिहार के अररिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज कल राहुल गांधी दाढ़ी बढ़ाकर ओसामा बिन लादेन बने हुए हैं. वो समझते हैं कि ओसामा बिन लादेन की तरह दाढ़ी बढ़ाकर मोदी जी की तरह प्रधानमंत्री बन जाएंगे. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी करारा हमला बोला.

ये भी पढे़ंः Seemanchal Infiltration : 'बिहार में BJP सरकार बनाइए, तब बांग्लेदेशी जेल में होंगे या मिट्टी के अंदर'

'50 साल के बच्चा हैं राहुल गांधी': सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी की तुलना ओसामा से करने के बाद उन्हें बच्चा भी बना दिया. उन्होंने कहा कि हमलोग राहुल गांधी को 50 साल का बच्चा ही समझते हैं. क्योंकि जो व्यकति 50 साल का हो और उसे राजनीतिक समझ ना हो तो उसे बच्चा ही समझा जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है. उनका हाल गजनी फिल्म के अमीर खान जैसा हो गया है. प्रदेश अध्यक्ष ने तंज भरे लहजे में कहा कि जितनी पार्टी को वो महागठबंधन में जोड़ रहे हैं. उतने ही प्रधानमंत्री के दावेदार हैं. क्या महागठबंधन में तीन तीन महीने के लिए प्रधानमंत्री बनाया जाएगा.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हाल गजनी फिल्म के अमीर खान जैसा हो गया है. विपक्षी एकता के लिए जितनी पार्टी को वो महागठबंधन में जोड़ रहे हैं. उतने ही प्रधानमंत्री के दावेदार हैं. क्या महागठबंधन में तीन-तीन महीने के लिए प्रधानमंत्री बनाया जाएगा. नीतीश कुमार की उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है"- सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

बीजेपी की सरकार बनी तो लव जिहादियों से निपटेगेंः पहली बार अररिया गए में सम्राट चौधरी ने लव जिहाद का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी की सरकार बनने पर लव जिहादियों की पहचान की जाएगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा. वो यहीं नहीं रुके बीजेपी के सम्राट ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार में गौ हत्या करने वाले को भी जेल जाना होगा. हमारी की सरकार जब बनेगी तो एक-एक बांग्लादेशी घुसपैठियों की शिनाख्त कर उनको बिहार और भारत से बाहर निकाला जाएगा.

2014 की यूपीए सरकार पर कसा तंजः वहीं, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को जानना चाहिए कि कर्पूरी ठाकुर से लेकर लालू प्रसाद भी पहली बार भाजपा के समर्थन से ही मुख्यमंत्री बने थे. 7 विधायकों वाले नीतीश कुमार को पांच-पांच बार भाजपा ने ही मुख्यमंत्री बनाया. भाजपा की वजह से ही अतिपिछड़ों को आरक्षण मिला और देश में मंडल कमीशन की अनुशंसा लागू हो पाई. उन्होंने 2014 की यूपीए सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उस समय जो मैडम कहती थीं वही देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बोलते थे. लेकिन आज स्थिति बदल गई है. अब देश का प्रधानमंत्री देश ही नहीं विदेशों में भी बोलता है. इससे भारत के लोगों का मनोबल बढ़ा है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

अररियाः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने बिहार के अररिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज कल राहुल गांधी दाढ़ी बढ़ाकर ओसामा बिन लादेन बने हुए हैं. वो समझते हैं कि ओसामा बिन लादेन की तरह दाढ़ी बढ़ाकर मोदी जी की तरह प्रधानमंत्री बन जाएंगे. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी करारा हमला बोला.

ये भी पढे़ंः Seemanchal Infiltration : 'बिहार में BJP सरकार बनाइए, तब बांग्लेदेशी जेल में होंगे या मिट्टी के अंदर'

'50 साल के बच्चा हैं राहुल गांधी': सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी की तुलना ओसामा से करने के बाद उन्हें बच्चा भी बना दिया. उन्होंने कहा कि हमलोग राहुल गांधी को 50 साल का बच्चा ही समझते हैं. क्योंकि जो व्यकति 50 साल का हो और उसे राजनीतिक समझ ना हो तो उसे बच्चा ही समझा जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है. उनका हाल गजनी फिल्म के अमीर खान जैसा हो गया है. प्रदेश अध्यक्ष ने तंज भरे लहजे में कहा कि जितनी पार्टी को वो महागठबंधन में जोड़ रहे हैं. उतने ही प्रधानमंत्री के दावेदार हैं. क्या महागठबंधन में तीन तीन महीने के लिए प्रधानमंत्री बनाया जाएगा.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हाल गजनी फिल्म के अमीर खान जैसा हो गया है. विपक्षी एकता के लिए जितनी पार्टी को वो महागठबंधन में जोड़ रहे हैं. उतने ही प्रधानमंत्री के दावेदार हैं. क्या महागठबंधन में तीन-तीन महीने के लिए प्रधानमंत्री बनाया जाएगा. नीतीश कुमार की उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है"- सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

बीजेपी की सरकार बनी तो लव जिहादियों से निपटेगेंः पहली बार अररिया गए में सम्राट चौधरी ने लव जिहाद का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी की सरकार बनने पर लव जिहादियों की पहचान की जाएगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा. वो यहीं नहीं रुके बीजेपी के सम्राट ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार में गौ हत्या करने वाले को भी जेल जाना होगा. हमारी की सरकार जब बनेगी तो एक-एक बांग्लादेशी घुसपैठियों की शिनाख्त कर उनको बिहार और भारत से बाहर निकाला जाएगा.

2014 की यूपीए सरकार पर कसा तंजः वहीं, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को जानना चाहिए कि कर्पूरी ठाकुर से लेकर लालू प्रसाद भी पहली बार भाजपा के समर्थन से ही मुख्यमंत्री बने थे. 7 विधायकों वाले नीतीश कुमार को पांच-पांच बार भाजपा ने ही मुख्यमंत्री बनाया. भाजपा की वजह से ही अतिपिछड़ों को आरक्षण मिला और देश में मंडल कमीशन की अनुशंसा लागू हो पाई. उन्होंने 2014 की यूपीए सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उस समय जो मैडम कहती थीं वही देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बोलते थे. लेकिन आज स्थिति बदल गई है. अब देश का प्रधानमंत्री देश ही नहीं विदेशों में भी बोलता है. इससे भारत के लोगों का मनोबल बढ़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.