ETV Bharat / bharat

up assembly election 2022: अमेठी में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, बताया बेरोजगारी और महंगाई के लिए जिम्मेदार - जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की रैली

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी में कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था जो अभी तक नहीं मिला.

Rahul Gandhi attacked PM Modi in Amethi
अमेठी में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 5:33 PM IST

अमेठी: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी में कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था जो अभी तक नहीं मिला. उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी इस बार यूपी की चुनावी जन सभाओं में युवाओं के रोजगार की बात नहीं कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सारी कंपनियां बेच रहे हैं. अमेठी के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा में राहुल गांधी ने ये बातें कहीं.

जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के थौरी में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में रोजगार की बात क्यों नहीं करते, क्योंकि पूरा यूपी जानता है कि नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं. पूरा उत्तर प्रदेश जानता है कि हिंदुस्तान का पीएम वोट लेने के लिए कुछ भी बोल सकता है. उन्होंने किसानों की बात करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने के बजाए तीन काले कानून ला दिए. राहुल गांधी ने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकारें हैं वहां पर जो वादा किया था उसे पूरा किया है. जिन प्रांतों में हमारी सरकारें हैं वहां पर वायदों के मुताबिक किसानों का कर्जा माफ किया गया.

नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि तीन काले कानून, नोटबंदी, गलत जीएसटी और कोरोना कॉल में मध्यम वर्ग के लोगों की मदद नहीं की. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाए की सरकार बड़े उद्योगपतियों के हित में काम कर रही है. देश के सबसे बड़े अरबपति देश को नौकरी नहीं देते हैं. किसान और मिडिल क्लास के लोग रोजगार देते हैं. नरेंद्र मोदी ने रोजगार देने वाले लोगों को खत्म कर दिया है. आने वाले दिनों में हिंदुस्तान के युवा को रोजगार नहीं मिल सकता है. बच्चों को चाहे जितना पढ़ा लो तुम्हें रोजगार नहीं मिलेगा. क्योंकि रोजगार की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले मिडिल क्लास के लोगों को खत्म कर दिया.

ये भी पढ़ें - UP Assembly Election : डिंपल यादव ने जनता से की तीन बहुओं की लाज रखने की अपील

राहुल गांधी ने कहा कि रोजगार पैदा करने का टिकट आपके हाथ में है. जब आप पोलिंग बूथ पर जाते हो और बटन दबाते हो वही रोजगार का टिकट है. आप लोग जाति-धर्म को छोड़कर अपने भविष्य के लिए वोट डालो. किसानों, छोटे व्यापारियों, मिडिल क्लास बिजनेसमैन की मदद की जाए तभी रोजगार पैदा होगा.

उन्होंने पेट्रो पदार्थों के बढ़ते दामों का जिक्र करते हुए कहा कि इंटरनेशनल मार्केट के रेट गिरने के बावजूद भी एनडीए की सरकार में डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. राहुल गांधी ने सपा-भाजपा और बसपा को धोखेबाज बताया. उन्होंने कहा कि आप लोग कांग्रेस के पक्ष में मतदान कीजिए. जब तक उत्तर प्रदेश रोजगार नहीं पैदा करेगा तब तक उत्तर प्रदेश विकास नहीं करेगा.
रोजगार कांग्रेस की सरकार में मिलेगा.

कांग्रेस ने इस बार बदला है प्रत्याशी
जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विजय पासी के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज जनसभा को संबोधित कर रहे थे. यहां से बीजेपी ने राज्यमंत्री सुरेश पासी को प्रत्याशी बनाया है, वहीं समाजवादी पार्टी ने विमलेश सरोज को टिकट दिया है. अमेठी में जगदीशपुर सुरक्षित सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. पिछले चुनाव को छोड़ दिया जाए तो लगभग तीन दशक से जगदीशपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा रहा है. फिलहाल इस बार कांग्रेस में धोबी परिवार का टिकट काटकर विजय पासी को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर रामसेवक धोबी 9 बार विधायक रह चुके हैं. उनके मृत्यु के बाद राधेश्याम धोबी यहां से चुनाव जीते थे. फिलहाल 2017 के विधानसभा चुनाव में राधेश्याम हार गए थे. इस बार कांग्रेस ने विजय पासी पर दांव खेला है.

अमेठी: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी में कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था जो अभी तक नहीं मिला. उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी इस बार यूपी की चुनावी जन सभाओं में युवाओं के रोजगार की बात नहीं कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सारी कंपनियां बेच रहे हैं. अमेठी के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा में राहुल गांधी ने ये बातें कहीं.

जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के थौरी में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में रोजगार की बात क्यों नहीं करते, क्योंकि पूरा यूपी जानता है कि नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं. पूरा उत्तर प्रदेश जानता है कि हिंदुस्तान का पीएम वोट लेने के लिए कुछ भी बोल सकता है. उन्होंने किसानों की बात करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने के बजाए तीन काले कानून ला दिए. राहुल गांधी ने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकारें हैं वहां पर जो वादा किया था उसे पूरा किया है. जिन प्रांतों में हमारी सरकारें हैं वहां पर वायदों के मुताबिक किसानों का कर्जा माफ किया गया.

नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि तीन काले कानून, नोटबंदी, गलत जीएसटी और कोरोना कॉल में मध्यम वर्ग के लोगों की मदद नहीं की. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाए की सरकार बड़े उद्योगपतियों के हित में काम कर रही है. देश के सबसे बड़े अरबपति देश को नौकरी नहीं देते हैं. किसान और मिडिल क्लास के लोग रोजगार देते हैं. नरेंद्र मोदी ने रोजगार देने वाले लोगों को खत्म कर दिया है. आने वाले दिनों में हिंदुस्तान के युवा को रोजगार नहीं मिल सकता है. बच्चों को चाहे जितना पढ़ा लो तुम्हें रोजगार नहीं मिलेगा. क्योंकि रोजगार की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले मिडिल क्लास के लोगों को खत्म कर दिया.

ये भी पढ़ें - UP Assembly Election : डिंपल यादव ने जनता से की तीन बहुओं की लाज रखने की अपील

राहुल गांधी ने कहा कि रोजगार पैदा करने का टिकट आपके हाथ में है. जब आप पोलिंग बूथ पर जाते हो और बटन दबाते हो वही रोजगार का टिकट है. आप लोग जाति-धर्म को छोड़कर अपने भविष्य के लिए वोट डालो. किसानों, छोटे व्यापारियों, मिडिल क्लास बिजनेसमैन की मदद की जाए तभी रोजगार पैदा होगा.

उन्होंने पेट्रो पदार्थों के बढ़ते दामों का जिक्र करते हुए कहा कि इंटरनेशनल मार्केट के रेट गिरने के बावजूद भी एनडीए की सरकार में डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. राहुल गांधी ने सपा-भाजपा और बसपा को धोखेबाज बताया. उन्होंने कहा कि आप लोग कांग्रेस के पक्ष में मतदान कीजिए. जब तक उत्तर प्रदेश रोजगार नहीं पैदा करेगा तब तक उत्तर प्रदेश विकास नहीं करेगा.
रोजगार कांग्रेस की सरकार में मिलेगा.

कांग्रेस ने इस बार बदला है प्रत्याशी
जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विजय पासी के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज जनसभा को संबोधित कर रहे थे. यहां से बीजेपी ने राज्यमंत्री सुरेश पासी को प्रत्याशी बनाया है, वहीं समाजवादी पार्टी ने विमलेश सरोज को टिकट दिया है. अमेठी में जगदीशपुर सुरक्षित सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. पिछले चुनाव को छोड़ दिया जाए तो लगभग तीन दशक से जगदीशपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा रहा है. फिलहाल इस बार कांग्रेस में धोबी परिवार का टिकट काटकर विजय पासी को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर रामसेवक धोबी 9 बार विधायक रह चुके हैं. उनके मृत्यु के बाद राधेश्याम धोबी यहां से चुनाव जीते थे. फिलहाल 2017 के विधानसभा चुनाव में राधेश्याम हार गए थे. इस बार कांग्रेस ने विजय पासी पर दांव खेला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.